Peddi Movie Teaser: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार Ram Charan ने जहा कल राम नवमी के दिन अपने फैंस को मच अवेटेड फिल्म पेड्डी का फर्स्ट शॉट रिलीज करके एक बड़ा सरप्राइज़ दिया था। जिसमे वे पुष्पा राज जैसे स्टाइल मे दिख रहे थे। लेकिन अब पेड्डी के निर्माता ने एक छोटा सा टीजर जारी किया है जिसने सोशल मीडिया पर तहकला मचाना शुरू कर दिया है। जिसके डायलॉग और टीजर मे एक्टर की झलक आपके दिल जीत लेंगी।
Peddi Movie Teaser (पेड्डी का धमाकेदार टीजर रिलीज)
अभिनेता Ram Charan जिन्हों ने इस साल की शुरुआत जनवरी मे रिलीज हुई ‘गेम चेंजर’ से कर दी थी जो एक पॉलिटिकल आधारित फिल्म थी जिसमे वे दोहरी भौमिका थे जो बॉक्स ऑफिस पर हल्की रही थी। ऐसे मे इसके बाद एक और फिल्म लेकर आने वाले जिस पर बड़े पैमाने पर काम शुरू हो रहा है जिसकी हाइप ‘गेम चेंजर’ से कही ज्यादा देखने को मिल रही लेकिन अब इसके टीजर ने दर्शको को एक्साइटेड कर दिया दरअसल कल फर्स्ट शॉट के बाद सुपरस्टार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज किया है। जो एक्साइटमेंट से भरा हुआ है। जो आते ही दर्शको पर छाफ़ छोड़ रहा है।
Peddi Movie Teaser मे क्या है
सस्पेंस से भरा पेड्डी का फर्स्ट शॉट आज हिन्दी भाषा मे T-Series यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है जो आते ही दर्शको का ध्यान खीच रहा है जिसने फिल्म के लिए सकारात्मक हैं दरअसल टीजर मे राम चरण का जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहा जिसमे एक्टर अब तक के सबसे अलग लुक मे दिख रहे है जिसमे उनके लुक को कुछ लोग अल्लु अर्जन के पुष्पा राज वाले लुक से जोड़ रहे है। फ़िहलाल कुछ भी राम चरण का टीजर ऑडीयंस के बीच मे पॉज़िटिव सुर्खियों बटोर रहा है।
आप देख सकते है इसकी शुरुआत एक साधारण क्रिकेट स्टेडियम के साथ होती है जहा पर राम चरण की एंट्री होने के पर ग्राउंड के बाहर बैठे लोग काफी तालिया बजा रहे है जिसके बैक ग्राउंड मे एक डायलॉग सुनने को मिल रहा है जो घिशा पिटा डायलॉग नहीं है, जो इस टीजर को खास बना रहा है टीजर मे राम चरण को पावर फुल किरदार के साथ अलग-अलग सीन मे दिखाया गया है जहा एक सीन वे सिगरेट पीते नजर आ रहे है।
जो ये सीन फिल्मों मे पुराना हो चुका है तो वही दूसरी तरफ वे एक्शन अवतार मे दिखे है तो वही टीजर के लास्ट सीन ने ऑडीयंस को क्रेज़ी कर दिया है जिसमे राम चरण तमाम दर्शको के सामने छक्का मारते हुए नंजर आ रहे है। जिसे ऑडीयंस काफी पसंद कर रही है।
पेड्डी फिल्म किस पर आधारित है।
आपको बता दे कि, पेड्डी एक्शन से भर एक स्पोर्स्ट ड्रामा फिल्म होंगी, जिसमे 1980 के दशक के आंध्र प्रेदेश के एक गांव की एक रोमांचिक कहानी को दिखाया जाएंगा,जिसमे एक्टर अपने समुदाय के सम्मान के लिए लड़ते नजर आएंगे। जिसमे उनका साथ बॉलीवुड की जहान्वी कपूर नजर आएंगी साथ ही जगपति बाबू, शिवराजकुमार और दयानन्द शेट्टी जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को बुची बाबू साना डायरेक्ट कर रहे हैं।
पेड्डी कब होंगी रिलीज
ये एक तेलुगु फिल्म है जिसकी रिलीज डेट लॉक हो चुकी है आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पेड्डी को बड़े स्तर पर साउथ के अलाबा हिन्दी भाषा मे अगले साल 27 मार्च 2026 एम रिलीज किया जाएंगा।