Ramayan Movie Update in Hindi: रामायण फिल्म जो न केवल बॉलीवुड का बल्कि भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा प्रोजेक्ट होने वाला है। जिसके लिए दुनिया भर के फैंस इंतेजार में है। जहा पहली ही रणवीर कपूर ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन कई ऐसे कलाकार जो अभी तक अपना शूट कंप्लीट नहीं कर सके, ऐसे में अब रामायण फिल्म को एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल भव्य स्तर पर Amitabh Bachchan के किरदार का शूट किया गया है। ये ऐसा सीन ऐसा होगा जो फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट बन सकता है।
Ramayan Movie Update in Hindi
बॉलीवुड फिल्म रामायण जिसकी रिलीज डेट लगभग सभी को पता होगा, जो कुछ दिन पहले इसकी अनाउंसमेंट विडियो में आधिकारिक रूप से बताया गया था। दरअसल भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जाएंगा। तथा दूसरा पार्ट उससे अगले साल यानि 2027 की दिवाली पर आएगा। ऐसे में सनी देओल से लेकर कई एक्टर इस फिल्म हो महत्वपूर्ण किरदार निभाएगे, जिसमे साउथ के यश सुपरस्टार भी है। जिन्हें रामायण के किरदार की कमान सौंपी गई है। जबकि सनी देओल को भी बड़ा किरदार हनुमान भगवान दिया है।
इन्हीं में से अमिताभ बच्चन का किरदार फिल्म में काफी ज्यादा असरअदार साबित होने वाला है। फ़िहलाल अनाउंसमेंट तो बहुत पहले हो चुकी है। लेकिन रामायण को लेकर ज्यादा अपडेट निकलकर नहीं आते। ऐसे में एक बड़ी जानकारी आई है। जो फैंस को और उत्साहित करेगी।
रामायण फिल्म का हुआ भव्य स्तर पर सीन शूट
एक रिपोर्ट से पता चला है कि, जटायु वाले किरदार का शूट हाल ही में बड़े स्तर पर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामायण का ये सीन इस तरह से तैयार हुआ है। जो पहले कभी नहीं देखा होगा, डायरेक्टर ने इस सीन को बड़े लेवल पर शूट करके फिल्म का सबसे हाइलाइट सीन बनाने वाले है। इस किरदार में अमिताभ बच्चन है।
रिपोर्ट के अनुसार उनका इस रोल के लिए VFX की मदद ली गई है। स्क्रीन पर असली दिखने के लिए सुपरस्टार की आंखों को स्कैन किया जा चुका है। इस कैरेक्टर में बच्चन की सिर्फ आवाज होगी, क्योकि वे जटायु के रोल में होगे खबरें है कि, फिल्म के कई किरदारों की शूटिंग की जा रही है।
सनी देओल के लिए भी फैंस एक्साइटेड
रणवीर कपूर भगवान के किरदार में जिससे वे भली ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. लेकिन सनी देओल द्वारा निभाया जा रहा हनुमान वाले किरदार को लेकर भी भी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस रोल से सनी इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहते है. किन्तु इनके किरदार की शूटिंग कब स्टार्ट होगी इसकी जानकारी नहीं है.
4000 हजार के साथ बनाई जा रही फिल्म
चार हजार करोड़ फिल्म का बजट जो भारतीय सिनमा की फिल्मों से अधिक ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा है. बतादे कि, ये लागत दोनों पार्ट की है.. जिस पर पैसा बिजनेसमैन नमित मल्होत्रा ने लगाया है. जिसे वसूलना और फिल्म को हिट होना काफी हद तक ओवरसीज के कलेक्शन पर निर्भर रहना होगा. तब जाकर ये हिट होगी।
ये भी पढ़े…
- 5 September Movie Release: सिनेमा प्रेमियों के लिए 5 सितंबर है खास जानिए नई फिल्मों की डिटेल
- Kannappa Ott Release Date: विष्णु मांचू ने बताया कन्नप्पा को कहा और कब से ओटीटी पर देख सकते है
- Baaghi 4 Yeh Mera Husn Song: बागी 4 का नया सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ सबसे खास होने वाला जानिए रिलीज डेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
