Ramayana Teaser Update: इंतेजार खत्म! कल 3 जुलाई रिलीज हो रहा रामायण फिल्म का लोगा, टीजर होंगा 3 मिनट का

Ramayana Teaser Update: सिनेमा प्रेमी सबसे ज्यादा एक्साइटेड बॉलीवुड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर है। इस फिल्म की खबरों के लिए फैंस काफी सक्रिय रहते है। ऐसे में इस बहुचर्चित प्रोजेक्ट को लेकर जबरदस्त न्यूज़ निकलकर आई है। दरअसल कई समय नितेश तिवारी द्वारा बनाई जा रही ‘रामायण’ फिल्म की झलक देखने को मिलने वाली है। जिसके टीजर को लेकर धांसु अपडेट सामने आया है।

Ramayana Teaser Update

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए फैंस काफी उत्साहित है। जिसकी कई बजह है। सबसे पहले इसकी भगवान राम की गाथा, हालांकि कई बार देख चुके है। लेकिन नए कलाकारों के रूप में देखने के लिए फैंस काफी समय से एक्साइटेड है। दूसरी बजह फिल्म में राणीवर कपूर के साथ साउथ सुपरस्टार यश को रावण के रोल में होना साथ दर्शकों के लिए सोना पे सुहागा सनी देओल को भगवान हनुमान जी के किरदार में होना, जिसे देखने के लिए भी बेसब्री इंतेजार में है। ये तमाम पहलू फैंस के बीच में काफी समय हाइप क्रिएट करने का काम कर रहे है।

फ़िहलाल फिल्म की अनाउंसमेंट तो बहुत पहले हो चुकी, लेकिन दर्शकों को इसकी झलक देखने को नहीं मिली है। जिसके लिए फैंस इसकी हर खबर से जुड़े रहते है। परंतु अब दर्शकों का भारी इंतेजार खत्म होने वाला है। क्योकि पिंकविला की एक रिपोर्ट आई है। जिसमे टीजर और अन्य पहलू पर बात हुई है। चलिए जानते है…

3 जुलाई को रिलीज होंगा लोगो

उत्सुकता पैदा करने वाली इस बहुचर्चित प्रोजेक्ट की तरफ से एक बिग अपडेट आया है। दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कल 3 जुलाई को फिल्म मेकर्स ‘रामायण’ फिल्म का लोगो रिलीज करने जा रहे है। जिससे फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी हो जाएंगी।

Ramayana का Teaser कब रिलीज होंगा?

फैंस रामायण फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर के बेसब्री से इंतेजार कर रहे है ऐसे में पिंकविला ने बताया है कि, इसका Teaser तैयार है। हालांकि जल्द रिलीज होना मुश्किल है। क्योकि रणवीर कपूर साई पल्लवी अभनीत फिल्म कि रिलीज में अभी काफी समय बचा हुआ है।

तीन मिनट का होंगा टीजर

रामायण जैसी बड़ी कहानी पर आधारित है तो, इसका टीजर भी काफी बढ़ा होने वाला है। जो लगभग 3 मिनट का होने वाला है। जिससे संकेत मिलता है। टीजर में ही कई कलाकारों की झलक देखने को मिलने वाली है।

रामायण कब होंगी रिलीज

जिनको पता नहीं बताते चले, इस पौराणिक कथा को भव्य स्तर पार बनाया गया है। जिसे निर्माता ने 2 पार्ट में इसकी कहानी उतारा है। जिसकी पहली किस्त 2026 की दिवाली के मौके पार रिलीज होंगी तो वही दूसरी किस्त 2027 की दिवाली पर।

नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट की जा रही, इन तीन कलाकारों के साथ सनी देओल, लारा दत्ता, अरुण गोविल और रवि दुबे जैसे कई कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले है।

Source: PINKVILLA

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment