Retro Box Office Collection Day 17: हिट के दरवाजे पर खड़ी रेट्रो, पर अचानक ऐसा हुआ चौक जाएंगे, जाने टोटल कमाई

Retro Box Office Collection Day 17: कंगगुवा के बाद सुपरस्टार सूर्या जिनकी हालिया फिल्म ‘रेट्रो’ जिसने तमाम ऑडीयंस का दिल जीता है फिल्म को एक बेहतर रिस्पांस मिला है। लेकिन शुरुआती दौर मे हिट का दावा करने वाली ‘रेट्रो’ अपने सुरक्षित रास्ते से भटक रही है जो निर्माता को एक भारी मुसीबत मे डाल सकता है क्योकि जिस प्रकार अब इसने जो बॉक्स ऑफिस पर रास्ता चुना वो हिट का नहीं हो सकता है। जिससे ये फिल्म पूरी तरह से फस चुकी है। जी हा रेट्रो ने पिछले कुछ दिनों से ऐसा प्रदर्शन किया है। जो निराशापूर्ण है कल इसमे भारी गिरावट देखी गई। चलिए जानते है Retro Day 16 Collection के बारें मे।

Retro Box Office Collection

तमिल फिल्म रेट्रो जिसमे एक्शन और रोमांस का भी मिश्रण देखना को मिला है। फिल्म को जहा निर्देशित कार्तिक सुब्बाराज ने किया है तो वही निर्माता की लिस्ट मे सूर्या का नाम भी है। जिसमे इस बार एक्टर ने लोगो से प्रशंसा लूटी है। जिसकी बजह से इस फिल्म की शुरुआत मे धमाकादार हुई थी क्योकि ऑडीयंस रिलीज से पहले काफी एक्साइटेड दिख रही थी जिसके कारण से रेट्रो ने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की थी। जिसके बाद भी इसकी कमाई जबरदस्त रही है। लेकिन अब ये लड़खड़ा चुकी है

शुरुआती समय मे हिट की दावेदार रेट्रो का हाल हुआ ऐसा

अच्छे रिव्यू बटोरने और पहले हफ्ते मे ताबड़ तोड़ कमाई करना जिससे लग रहा था इस बार सूर्या की ये फिल्म लाइफाटाइम मे कमाल का कलेक्शन वाली है। क्योकि इसकी शुरुआती 8 दिनों की रफ्तार की बता रही थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल करेंगी है। जिसकी बजह इसका बजट था। जिसे इसने मात्र एक हफ्ता मे ही 80% की रिकवरी कर ली थी। लेकिन इसका प्रदर्शन निराशापूर्ण है। जो इसे भारी मुसीबत मे दखेल सकता है। कल भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला है।

Retro Box Office Collection Day 17

1960 के दशक के काल्पनिक काहनी को दिखाती है। रेट्रो जिसने शुरुआती दावा किया है कि, ये फिल्म अपनी कमाई से निर्माता को खुस करने वाली है। लेकिन पिछले एक हफ्ते मे ऐसी बाजी पलटी की बेहतरीन लाइफटाइम कलेक्शन की अग्रसर हो रही ये फिल्म अब ऐसी जगह आ चुकी है। कि, जिससे आधिक प्रॉफ़िट की उम्मीदें नहीं रख सकते है। जी हा रेट्रो जिसने पहले वीक से 52.95 करोड़ रुपये लेकिन दूसरे वीक मे ही डगमगाते हुए आगे बढ़ी।

14 वे दिन इसकी कमाई 52 लाख की थी। 15 वे दिन घटकर 31 लाख की तो वही कल रेट्रो का 16 वां दिन जिसने और गिरावट दिखाई कमाए मात्र 21 लाख रुपये ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार रेट्रो का 16 दिनों की कमाई 59.92 करोड़ की हो चुकी है। आज भी रेट्रो 17 वे दिन भी कुछ ही ऐसी ही कमाई कर सकती है।

Retro Box Office Collection Day 17
Retro Box Office Collection Day 17

रेट्रो का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 52.95 करोड़ रुपये
Day 9 1.05 करोड़ रुपये
Day 10 1.7 करोड़ रुपये
Day 11 1.7 करोड़ रुपये
Day 12 0.74 करोड़ रुपये
Day 13 0.64 करोड़ रुपये
Day 14 0.52 करोड़ रुपये
Day 15 0.39 करोड़ रुपये
Day 16 0.21 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 59.92 करोड़ रुपये

बता दे कि, इसका बजट 65 करोड़ का जो भारत से कुछ ही दिनों रिकवर हो सकता है। फिल्म मे पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका मे है।

Retro Box Office Collection Day 17 Worldwide

दुनिया भर की कमाई भी इसकी 100 करोड़ से पीछे है और अब तक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 92.26 करोड़ का हुआ है।

डिस्क्लेमर: सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े संभावित है जिसमे बदलाव हो सकता है। ये अभी फायनल नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment