यदि आप भी एक नई एलेक्ट्रिक बाइक( Electric Bike) खरीदना चाह रहे हैं तो इस समय भारतीय बाजार में एक दमदार पीस उपलब्ध हैं। जो आपके लिए काफी लाभ कारी हो सकता हैं जी हा दोस्तों हम बात करें हैं Revolt RV400 जो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।
कंपनी के द्वारा 150 किलोमीटर की ज्यादा की रेंज में पावरफुल फरफॉरमेंस के साथ आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल इस गाड़ी में किया हैं। जो एक बेहतरीन बाइक में होनी चाहिए लेकिन सबसे अच्छी बात ये हैं कि, इस गाड़ी को आप मात्र 26,000 रुपए डाउन कीमत पर घर ला सकते हैं। जो इसकी सबसे खास बात हैं। तो आइए जानते हैं। इसके EMI प्लान के बारें में,
Revolt RV400 Features
तो दोस्तों जिस तरह से लोग अब एलेक्ट्रिक गाड़ियों में काफी इंटरेस्ट रख रहे हुए उस हिसाब कंपनी ग्राहको को ध्यान में रख कर अपनी एलेक्ट्रिक बाइक में नई फीचर्स का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे ही हमे शानदार बाइक Revolt RV400 में देखने कमाल के फीचर्स कंपनी की तरफ से देखने को मिल रहे हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडमीटर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलईडी (LED) हेडलाइट और एसएमएस अलर्ट (SMS Alart) के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, फ्रंट, नेविगेशन, ट्यूबलेस टायर, और साथ रियल में डिस्क ब्रेक भी जैसे फीचर्स इस बेहतरीन बाइक में मिलनेंगे हैं।
ये भी पढ़े…Mahindra लॉन्च करेंगी टेस्ला साइबर ट्रक के Look में नई धाकड़ Electric Car, जाने पूरी डिटेल
अगर बात करें Revolt RV400 एलेक्ट्रिक बाइक में दमदार बैटरी पैक की तथा पावरफुल मोटर की तो, बता दे कि, कंपनी द्वारा इसमे पावरफुल लिथियम आयन बैटरी जिसकी क्षमता 3.24 kwh हैं। इसी के साथ ही 3kwh बेहतरीन एलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया हैं। जिसके कारण इस गाड़ी को 80 किलोमीटर तक प्रीति घंटे की हाई रफ्तार के साथ आपको ये 150 किलोमीटर की कमाल की रेंज प्रदान करेंगी।
एलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और EMI प्लान
दोस्तों अगर बात करें इसके ईएमआई (EMI) प्लान और कीमत की तो भारतीय बाजार की सबसे फेमस और पावरफुल गाड़ी की तो Revolt RV400 को बर्तमान में शुरुआती प्राइस एक्स शोरूम 1.34 लाख रुपए से होती हैं। तो वही इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1.39 लाख रुपए तक हैं। लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन ऑफर हैं यदि आप इसे फाइनेंस पर खरीद रहे हैं तो, आप को केवल इस बाइक के लिए केवल 2,750 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होंगी। फिर बाद में आप हर महीने को 4,458 की ईएमआई (EMI) देनी होंगी
तीन वेरिएंट मे लॉन्च
आपको बता दे कि, इस Revolt RV400 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। जिसका पहला वेरिएंट Revolt RV400 STD एक्स शोरूम कीमत (1,33,750), Revolt RV400 Cricket Special Edition (india Blue) एक्स शोरूम कीमत (1,33,750) टॉप वेरिएंट Revolt RV400 Stealth Black Limited Edition एक्स शोरूम कीमत हैं 1,38750 रुपए हैं।
- TVS की ये धाकड़ बाइक मिल रही केफायती कीमत पर, धांसू फीचर्स के साथ
- New Mahindra Marazzo 2024 लॉन्च हुई, कम कीमत में मिलेंगे शानदार लुक और सबसे ज्यादा फीचर्स
- Honda Activa 7G Scooter आ रही हैं नए लुक के साथ सबको पछाड़ ने कीमत में सबसे खास
- Hector को बाहर फेकने आ गई New Tata Safari 2024 Car, इंजन में सबसे बेस्ट