Sahil Khan: 48 वर्षीय शाहिल खान ने की 26 साल छोटी लड़की से बुर्ज खलीफ़ा मे शादी, वीडियो वायरल

Sahil Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर शाहिल खान (Sahil Khan) ने दूसरी शादी कर ली है जिनसे इनकी शादी हुई उनकी उम्र महज 22 साल हैं। पर दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद फायनली शाहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एल्कजेंड्रा से बुर्ज खलीफ़ा मे शादी की हैं। जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं।

Sahil Khan ने की मिलेना एल्कजेंड्रा से शादी

शाहिल खान जो फिटनेस आइकॉन है जिनकी फिटनेस के हर कोई दीवाना हैं। जिसको लेकर वें सोशल मीडिया पर यंग ऑडीयंस के बीच मे चर्चा मे रहते है लेकिन हाल ही मे अपनी शादी की जानकारी देकर सुर्खियों मे आ गए हैं। दरअसल शाहिल खान दूसरी शादी कर ली हैं। जिसको लेकर एक्टर की शादी की शुभकामनाएं मिल रही हैं। दोनों की उम्र मे काफी फासला बताया जा रहा हैं।

शाहिल खान ने की 26 साल छोटी लड़की से शादी

शाहिल खान ने मिलेना एलेक्जेंड्रा से शादी की जिनकी उम्र महज 22 साल की बताई जा रही है जिन्हों ने कुछ समय पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। पर दोनों ने बुर्ज खलीफा मे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शादी करके अपने फैंस को खुसखबरी दी हैं। बताया जा रहा शादी मे शाहिल खान के करीबी दोस्त और उनके परिवार के लोग शामिल थे। इनके रिलेस्पशन के तस्वीरें अब सोशल मीडिया ओर वायरल हो रही हैं।

शाहिल खान ने किया वीडियो शेयर

शाहिल खान ने अपने फैंस के लिए शादी के दौरान वीडियो भी शेयर किया हैं जिसमे फैंस को खूबसूरत झलक देखने को मिली हैं। जहा एक्टर ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट के साथ हैंडसम लग रहे थे तो वही उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने सफ़ेद कलर का गाउन पहना हुआ था। जिसमे वें खूबसूरत दिख रही थी उन्हों ने शादी की कई पोस्ट शेयर की ऐसे मे इन तस्वीरें को देख उन्हें फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।

शाहिल खान की पहली शादी कब हुई थी?

जानकारी के बता दे कि, शाहिल खान साल 2004 मे एक्ट्रेस नेगर खान शादी कर चुके हैं जिनका जन्म ईरान मे हुआ था। लेकिन ये शादी कुछ समय तक ही चली दोनों का 2005 मे तलाक हो गया था। ऐसे मे कई सालो बाद 48 की उम्र मे शाहिल खान ने मिलेना एलेक्जेंड्रा से शादी की है जो योरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं। शाहिल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए बताया था की मिलेना एलेक्जेंड्रा मेंटली बहुत मैच्योर, दिमाग से तेज, सेंसटिव और उन्हें स्वभाव से शांत बताया था।

शाहिल खान का फिल्मी करियर

शाहिल खान का जन्म सा; 1976 मे हुआ था उन्हों ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 मे आई फिल्म ‘स्टाइल; के साथ की थी। इसके बाद कई फिल्में की लेकिन हाथ मे निराशा मिली ऐसे मे एक्टर ने फिल्मों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हों ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment