Saif Ali Khan Attacked: सैफ अलीखान के घर मे घुसकर चोर ने की एक्टर के साथ हाथापाई

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अलीखान (Saif Ali Khan) के घर मे घुसकर चोर ने की एक्टर के साथ हाथापाई: सैफ अली खान के साथ एक बड़ा हादसा हुआ जिससे उनके फैंस काफी चिंता पड़े हुए हैं दरअसल हाल ही एक्टर के घर पर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी बॉलीवुड हस्तियों को हिला रख दिया हैं। बता दे कि, चोरों ने उनके घर मे घुसकर उनपर चाकू से बार किया हैं। जिसके के बाद सैफ अलीखान को कई जगह चोट आई हैं अब एक्टर ने इस हमले के बारें मे बयान दिया हैं।

Saif Ali Khan Attacked (सैफ अलीखान के घर मे घुसा चोर)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अलीखान जो एक घटने के बाद सुर्खियों मे आ गए हैं। जिसने सभी को हिला कर रख दिया हैं, दरअसल बीती रात उनपर चाकू से हमला किया है जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता पड़ गए कि, एक्टर को ज्यादा चोट तो नहीं, लेकिन उन्हें 6 जगह चोटे आई हैं। जिसके बाद एक्टर अस्पताल मे भर्ती हैं। दरअसल आपको बता दे कि, सैफ अलीखान के घर जो बांद्रा मे स्थित हैं, इसी घर मे रात 2.30 बजे चोरो ने सेंधमारी थी। इस पर एक्टर का बयान आया है।

Saif Ali Khan Attacked (एक्टर और चोर के साथ हुए हाथा पाई)

पुलिस के अनुसार ‘एक्टर सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की, ऐसे इस मौके पर चोर और अभिनेता के बीच हाथापाई भी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अलीखान घायल हैं उनका इलाज मुंबई के लीलावाती अस्पताल मे चल रहा हैं, इसके साथ पुसिस द्वारा जांच भी चल रही हैं। अभिनेता के आवास पर क्राइम ब्रांच की टीम साथ ही मुंबई पुलिस भी तैनात की गई हैं।

Saif Ali Khan Attacked (एक्टर के घटने के बाद क्या कहा)

इस घटने के बाद सैफ अलीखान का ऑफिसयल बयान सामने आया हैं उनके अनुसार चोरो ने चोरो ने चोरी करने के प्रयास किया हैं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शांति बनाए रखने का अनुरोध किया हैं। और आगे की अपडेट देने की बात की हैं। बता दे कि, चोर जब घर घुसा तो, नौकर ने चोर को पकड़ने की पूरी कोशिश की इसी बीच सैफ अलीखान की आँख खुली जिसके बाद दोनों मे हाथापाई, फ़िहलाल मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।

संयोग से, उनकी पत्नी करीना कपूर घर पर मौजूद नहीं थी। लेकिन अभी स्पष्ट नहो हो पाया कि, चोरी के दौरान करीना कपूर अपने घर पर है थी या नहीं, क्योकि बुधवार को एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे सोनम कपूर, करिश्मा कपूर और रिया कपूर भी थी। ऐसे मे कहा जा रहा था उस रात वें घर पर नहीं थी।

वर्कफ्रंट

इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, सैफ अलीखान की लास्ट फिल्म 2024 मे रिलीज हुई ‘देवरा पार्ट 1’ जो एक तेलुगू फिल्म थी। इसमे उनके अभिनए की काफी प्रशंसा हुई थी। इसमे लीड मे जूनियर एनटीआर थे जबकि फ़ीमेल एक्ट्रेस के तौर पर जहन्वी कपूर की थी। इसे कोरताला शिवा ने डाइरेक्ट किया था। हालांकि ये ज्यादा बजट के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment