Saiyaara Box Office Collection Day 1: यंग ऑडीयंस को ट्रेलर और म्यूजिक से दीवाना बनाने वाली फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कई समय से 2 नए चेहरों की ‘सैयारा’ के लिए सिनेमा लवर्स के बीच में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। खास कर आज से दो दिन पहले, इस फिल्म के प्रति दर्शकों का जबरदस्त क्रेज बनना स्टार्ट हुआ था। जो आज जमीनी स्तर पर नजर आ रहा है। पहले दिन की एडवांस बुकिंग में इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ा था।
तो वही बॉक्स ऑफिस पर भी ‘सैयारा’ सनी देओल, आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ते हुए लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है। जो हर किसी को सरप्राइज़ करने वाला है। दरअसल आज मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म का पहला दिन है जहा ये बॉक्स ऑफिस पर असाधारण प्रदर्शन दिखा रही है। चलिए जानते है आज Saiyaara Day 1 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
Saiyaara Box Office Collection डे 1 के बारें में
आशिक़ी 2 जैसी आईकॉनिक फिल्म बनने वाले मोहित सूरी अब फिर से एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म लेकर आए है। जो दर्शकों पर छाप छोड़ती नजर आ रही है। जिसमे अहान पांडे और अनीता पड्डा मुख्य लीड रोल में है। इस फिल्म से दोनों फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे है। ये शुरुआत उनकी यादगार और इतिहासिक होने वाली है। क्योकि फिल्म को मिले रिव्यू और बढ़ती लोकप्रियता को देखकर एक बड़ी उपलब्धि के संकेत देखने को मिले है। जिससे इसे साल 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म का दर्जा मिल सकता है।
सैयारा मूवी मिल रहे शानदार रिस्पांस
दरअसल फिल्म की हाइप पहले से ही दर्शकों के बीच में 2 नए चेहरों को देखते हुए आउटस्टैंडिंग थी। लेकिन सभी की नजरे फिल्म के रिव्यू पर थी। जिसमे सैयारा अच्छी रेटिंग के साथ पास होती हो नजर आई है। जी हा अहान और अनीता स्टारर फिल्म को मिले रिव्यू सकारात्मक से भरे है। इन दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री आलोचकों और दर्शकों से अच्छे रिव्यू बटोरे है।
अभी तक जो रिस्पांस देखने को मिल रहा है उसमे अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग की प्रशंसा की गई है। साथ ही सैयारा की भावात्मक काहनी के साथ मोहित सूरी के निर्देशन को भी पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिल रही है। जिससे ये पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारनामा करने की और है।

Saiyaara Box Office Collection Day 1
फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। लेकिन सैयारा पहले दिन इस साल की बड़ी फिल्में सनी पाजी की ‘जाट’ खिलाड़ी कुमार की केसरी 2 को पीछे कर रही है। इतना ही नहीं हाल ही रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ मूवी को भी ये पीछे करने वाली है। जो एक अभूतपूर्व सफलता को दर्शता है। ऐसा बहुत का देखने को मिलता है जब 2 नए कलकारों की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करें,
दरअसल पहले दिन सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जो संकेत दिख रहे है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 20 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। इसने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की है।
सैयारा का बजट कितना है?
पहले दिन मजबूत और सरप्राइज़ ओपनिंग लेकर ये फिल्म अपने बजट को जल्द रिकवर करने वाली, इसका बजट अनुमानित टोटल 60 करोड़ का है। हो भले ही ज्यादा हो किन्तु पहले दिन को देखते हुए ये बजट सैयारा कुछ ही दिनों में पार कर सकती है। क्योकि नेक्स्ट 2 दोनों में असाधारण कलेक्शन देखने को मिल सकता है।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। जो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यश राज फिल्म्स की और से निर्मित की गई है। जिसमे लीड भूमिका में नजर आए है अहान और अनीता पड्डा के बीच संघर्षभरी इमोशनल लवस्टोरी दिखाई गई है। जिसमे रोमांटिक सीन भी है।
केसरी 2, जाट, और सितारे जमीन पर को पछाड़ रही सैयारा
नीचे पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।
- केसरी 2 डे 1 7.75 करोड़ रुपये
- जाट डे 1 9.5 करोड़ रुपये
- सितारे जमीन पर डे 1: 10.7 करोड़ रुपये
Saiyaara Box Office Collection Day 1 Worldwide
ओवरसीज आंकड़ो की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है।
Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट Utsuk Khabar द्वारा सत्यापित नहीं है। लेख में बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक है। इनमे अंतर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Budget: मोहित सूरी की सैयारा बनी है तगड़े बजट के साथ, जाने बजट और हिट और फ्लॉप के संकेत
- Nick Jonas और Priyanka Chopra ने बनाया रोमांटिक विडियो, लोगों ने कहा ये अमीरो का स्टाइल है किस करने का
- Maalik Box Office Collection Day 7: विक्रांत मैसी की फिल्म को मालिक ने छोड़ा कई करोड़ो पीछे, जानिए टोटल कमाई