Saiyaara Box Office Collection Day 11: सैयारा धुआंधार कमाई जारी, कर दिया 350 करोड़ को पार

Saiyaara Box Office Collection Day 11: मोहित सूरी का निर्देशन और कलाकारों की एक्टिंग की बजह लोगों को हर दिन सैयारा सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में खींच रही है. जिससे फ़िल्म की रफ़्तार बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार नजर आ रही है। फ़िहलाल रोमांस के साथ दिल छू लेने वाली कहानी को दिखती सैयारा. जिसकी जबरदस्त कहानी इतिहास बना रही है. दरअसल आज अहान पांडे की फ़िल्म 250 करोड़ के पार कर रही है चलिए जानते है आज Saiyaara Day 11 Collection कितना करने वाली है

Saiyaara Box Office Collection डे 11 की रिपोर्ट

अहान पांडे और अनीत पड्डा जोकि एक डेब्यू कलाकार है. किन्तु दोनों अपनी रोमांटिक कैमिस्ट्री से सिनेमा प्रेमियों को दीवाना बना रहे है. लोगो का खुमार सैयारा को लेकर इस कदर चढ़ा है कि, इस म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म को रिलीज हुए 10 दिन ही चुके है लेकिन इसकी वर्किंग डेज में आंकड़े 20 करोड़ के आसपास रहे है. जो सैयारा क़ी रिकॉड स्थिति को दिख़ाता है. जो 2025 में छावा के बाद किसी फ़िल्म ने इस तरह से कामकाज वाले दिनों में कमाई नहीं क़ी, जो आज भी उम्मीदों पर खरी उतर रही है. जिससे फ़िल्म 300 करोड़ के लक्ष्य को आसान बना चुकी है.

दुसरे सन्डे को भी मचाया धमाल

दरअसल दूसरे रविवार को भी सैयारा का पहले सन्डे क़ी तरह कहर देखने को मिला है. जिससे सैयारा 250 करीब आ चुकी है. क्योंकि इसकी कमाई 31.18 करोड़ की रही है. जो विक्की कौशल की छाबा से थोड़ा कम है. इससे पहले भी 9 वां दिन 26.5 करोड़ कमाए थे. जबकि पहले हफ्ते से 172 करोड़ जिससे सेकनिल्क के अनुसार 10 दिनों की सैयारा की टोटल कमाई 248.43 करोड़ की हो चुकी है.

Saiyaara Box Office Collection Day 11

आज सैयारा का 11 वां दिन और दूसरा सोमवार है. जहा अक्सर बड़ी से बड़ी हिट फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सेकंड सोमवार को ज्यादा दबदबा देखने को नहीं मिलता है. किन्तु दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में भी सैयारा 11 वे दिन डबल डिजिट वाले कलेक्शन को टच कर रही है. लाइव आंकड़े सेकनीलक के अनुसार सैयारा के 0.1 करोड़ के हो चुके है कलेक्शन 9 बजे तक के है. जो जल्द अपडेट होगे.

Saiyaara Box Office Collection Day 11

सैयारा की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
Day 6 21.5 करोड़ रुपये
Day 7 19 करोड़ रुपये
Day 8 18 करोड़ रुपये
Day 9 26.5 करोड़ रुपये
Day 10 30 करोड़ रुपये (प्रारंभिक कमाई)
टोटल कमाई 248.43 करोड़ रुपये
Day 11 0.1 करोड़ रुपये (9 बजे तक)

सैयारा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ओवरसीज में सैयारा की कमाई 77 करोड़ के पार जा चुकी है। जो 60 करोड़ की फिल्म के लिए एक हिट कमाई है। जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सैयारा 350 करोड़ के पार चली गई है। दरअसल दस दिनों से सैयारा की वर्ल्डवाइड कमाई 326 करोड़ की थी। ऐसे में कल और आज के कलेक्शन को मिला दे तो, सेकनिल्क के अनुसार सैयारा से दुनिया भर से आज 350 करोड़ के पार जुकी है।

Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जो Utsuk Khabar की और से दावा नहीं किया गया है। इनमे बदलाव और अंतर कलेक्शन की रिपोर्ट में देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment