Saiyaara Box Office Collection Day 12: फायनली सैयारा का कहर थमा, कमाई में आई भारी गिरावट

Saiyaara Box Office Collection Day 12: सैयारा की कमाई में हमे हर रोज बॉक्स ऑफिस पर तेजी नजर आ रही है। यही कारण है कि, फिल्म 200 करोड़ के बाद 300 करोड़ रुपये के रास्ते पर चल रही है। जो डेब्यू कलाकारों के लिए एक बड़ी अचीवमेंट होगी, किन्तु अब सैयारा का कहर थमता नजर आया है। दरअसल दूसरे सोमवार को सैयारा की कमाई गिरावट आई है। तो वही आज मंगलवार है। जो आंकड़े सैयारा के दिख रहे है। वो उसमे ड्रॉप नजर आ रहा है। चलिए जानते है आज Saiyaara Day 12 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection पर आई गिरवट

अहान पांडे जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ पूरे देश भर में अपने किरदार से लोकप्रिय हो चुके है। फिल्म में उनका किरदार युवा संगीतकार है। जो अपने साथ काम करने वाली लड़की से धीरे-धीरे प्यार करना लगता है। लड़की के रोल में अनीता पड्डा है। दोनों की इस प्रेम कहानी में दर्द देखने को मिला है। जिसमे भावनात्मक गहराई है। जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जिससे फिल्म ने रिकॉर्ड भी बनाए है। किनती सैयारा का धमाकेदार कहर में फायनली ड्रॉप आ चुका है। जो आज के साथ कल भी देखने को मिला था।

सैयारा का कहर बॉक्स ऑफिस पर थमा

हर दिन बेहतर शुरुआत करने वाली सैयारा ने सोमवार अपने गति को धीमी किया है। दरअसल अहान पांडे की फिल्म सैयारा का कल सेकंड मंडे था। जहा इसमे 69.17% गिरावट देखने को मिली है। कमाए है 9.25 करोड़ रुपये लेकिन फिर भी सैयारा 250 करोड़ के पार चली गई है। पहले हफ्ते की धमाकेदार कमाई के साथ इसका सेकंड वीकेंड लगभग 55 करोड़ का रहा है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार सैयारा की 11 दिनों की कमाई 256.50 की हो चुकी है। चलिए जानते आज की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 12

300 करोड़ के रास्ते पर चल रही सैयारा ने अपनी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर भले ही कम कर ली हो, किन्तु इसका मकसद 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारना है। जो इसे पूरा करेगी, हालांकि आज भी वीकेंड वाली कमाई नहीं है। जहा इसने हर दिन 20 करोड़ को पार किया है। आज सैयारा अपने 12 वे दिन डबल डिजिट को टच कर रही है। जो वर्किंग डेज को देखते हुए खराब कमाई नहीं है। सैयारा ने आज 12 वे दिन टोटल 9.93 करोड़ का बिजनेस किया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 12
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा की डे वाइज़ कमाई इस प्रकार…

DayIndian Net Collection
Day 121.5 करोड़ रुपये
Day 226 करोड़ रुपये
Day 335.75 करोड़ रुपये
Day 424 करोड़ रुपये
Day 525 करोड़ रुपये
Day 621.5 करोड़ रुपये
Day 719 करोड़ रुपये
Day 818 करोड़ रुपये
Day 926.5 करोड़ रुपये
Day 1030 करोड़ रुपये
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 119.93 करोड़ रुपये
टोटल कमाई266.43 करोड़ रुपये

कमाई में अभी और आएगी गिरावट

बता दे कि, जो संकेत नजर आ रहे है। यदि वो सही साबित हुए थे। इससे ‘सैयारा’ की कमाई में और भी ज्यादा ड्रॉप देखने को मिल सकता है। क्योकि 1 अगस्त को अजय देवगन अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर आ रहे साथ ही कारण जौहर की ‘धड़क 2’ आ रही है। दोनों फिल्में ही इस शुक्रवार को सिनेमा प्रेमियों की फेवरेट मानी जा रही है। यदि इन फिल्मों को अच्छे रिव्यू को मिल जाते है तो, सैयारा के लिए 300 करोड़ी फिल्म बनना मुश्किल हो सकता है। फ़िहलाल देखना होगा, सैयारा के सामने ये 2 फिल्में कैसी शुरुआत लेती है।

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?

  • ओवरसीज कमाई 86 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कमाई 393 करोड़

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार है। ये रिपोर्ट Utsuk Khabar द्वारा प्रमाणित नहीं है। इसमे बलदाव और अन्य कलेक्शन की रिपोर्ट में अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment