Saiyaara Box Office Collection Day 15: कमाई में आई गिरावट, जानिए सन ऑफ सरदार 2 के सामने सैयारा की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 15: अहान पांडे की फिल्म ने भारत के साथ दुनिया भर में कई उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में 400 करोड़ का कलेक्शन करके वर्ल्डवाइड में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जो रोमांटिक फिल्मों में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं। फ़िहलाल कई दिनों से जबरदस्त कमाई कर रही सैयारा पर अगस्त के शुरुआत में ही कमाई पर असर पड़ना शुरू हो चुका है। जिसका कारण न्यू फिल्मों का रिलीज होना दरअसल आज 1 अगस्त को दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। जिससे सैयारा पर पहली बार थोड़ा फर्क पहुंचता नजर आ रहा है चलिए जानते है Saiyaara Day 15 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection: आ रही गिरावट

बॉलीवुड की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को कई बेहतरीन फिल्मों को निर्देशित करने वाले मोहित सूरी ने बनाया है। जिन्हें अपने कमाल के निर्देशन से कई दिनों से सूखे पड़े सिनेमाघरों को लोगों से भर दिया है। जिसमे उनका साथ नए कलाकारों ने भी दिया है। जिन्होंने कैमिस्ट्री से हिन्दी सिनेमा में अपनी डेब्यू को खास बना दिया है। जो रिकॉर्ड सफलता को देखते हुए सैयारा हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपना इतिहासिक पन्नों में नाम दर्ज करा चुकी है। फ़िहलाल दो हफ्तों में जादुई कमाई करने के बाद तीसरे हफ्ते में सैयारा का आज असर कम देखना को मिल रहा है।

2 हफ्ते में कर डाला इतना कलेक्शन

सैयारा ने अपने 2 हफ्ते में हर दिन बम्पर कमाई की है। जिससे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्तों में सैयारा का कलेक्शन 280 करोड़ के पार हो चुका है। दरअसल पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेकंड हफ्ते में भी सैयारा का कलेक्शन वीकेंड में 20 करोड़ के पार और वर्किंग डेज में लगभग 10 करोड़ जितना रहा है। हालांकि 13 वे दिन 7.5 करोड़ और 14 वे दिन सैयारा की कमाई में और ड्रॉप आया कमाए 6.50 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सैयारा की 14 दिनों से कमाई 280.50 करोड़ की हो चुकी है।

Saiyaara Box Office Collection Day 15

14 दिनों के बाद आज सैयारा के कलेक्शन पर असर देखने को मिल रहा है। जो ऐसा होना निश्चित था। क्योकि आज सन ऑफ सरदर 2, धड़क 2 रिलीज हो चुकी है। जिससे कमाई कल से कम आ रही है। हालांकि स्थिति ज्यादा खराब नहीं है। ये आज इन मच अवेटेड फिल्म के सामने ठीक कमाई करने में कामयाब रहेंगी। दरअसल सैयारा आज 15 वे दिन 4 से 5 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। सैयारा ने 15 वे दिन 4.5 करोड़ की कमाई की

Saiyaara Box Office Collection Day 15
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
Day 6 21.5 करोड़ रुपये
Day 7 19 करोड़ रुपये
Day 8 18 करोड़ रुपये
Day 9 26.5 करोड़ रुपये
Day 10 30 करोड़ रुपये
Day 11 9.25 करोड़ रुपये
Day 12 10 करोड़ रुपये
Day 13 7.25 करोड़ रुपये
Day 14 6.5 करोड़ रुपये
Day 15 4.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 285 करोड़ रुपये

300 करोड़ कमाना होगा मुश्किल?

300 करोड़ की कमाई भारत से नेट करना इसके लिए अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। क्योकि 20 करोड़ से भी कम कलेक्शन चाहिए जो इस वीकेंड शनिवार और रविवार को और करीब आ जाएगी, लेकिन अब इतना आसान नहीं होना वाला यदि आज रिलीज हुई फिल्में लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही तो, सैयारा के लिए 300 करोड़ के जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके अलाबा इस महीने मध्य कुली, वॉर 2 रिलीज हो रही है। हालांकि तब तक ये फिल्म 300 करोड़ कमा सकती है। फ़िहलाल देखते है सैयारा अब तीसरे हफ्ते में किस प्राकार कमाई करती है।

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन 425.5 करोड़
  • ओवरसीज कलेक्शन 97 करोड़

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े की ज़िम्मेदारी हम नहीं लेते, लेख में कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। ध्यान दे, कलेक्शन अपडेट होते रहते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment