Saiyaara Box Office Collection Day 17: सैयारा आज 300 करोड़ क़ल्ब में एंट्री मारकर इतिहास रच रही

Saiyaara Box Office Collection Day 17: सैयारा जो अभी किसी भी फ़िल्म के सामने अपने धुआंधार कलेक्शन को कम नहीं किया है। अहान पांडे की इस फिल्म के सामने अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और धड़क 2 रिलीज हो चुकी है। किन्तु कोई भी फिल्म इसके 300 करोड़ के रास्ते में रोड़ा नहीं बनी है। ऐसे में ये करानाम रचकर इतिहास रचने वाली है। दरअसल मोहित सूरी की ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। क्योकि आज संडे है। जिससे सैयारा सुबह से बेहतरीन कमाई करती नजर आ रही है। चलिए जानते है Saiyaara Day 17 Collection कितना कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection: सैयारा आज रच रही इतिहास

2 प्रेमियों के बीच की शानदार इमोशनल सीन और रोमांच से भरपूर कहानी को दिखाती सैयारा जिसमे न्यू चेहरों ने अपनी बेहतरीन कैमिस्ट्री और डायरेक्शन से सुपरस्टारों की फिल्मों को पीछे कर दिया है। इसने रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में जो साल की सबसे ज्यादा कमाउ फिल्में है जैसे कि, हाउसफुल 5, सितारे जमीन पर, रैड 2 और छावा को भी ओवरसीज में धूल चटा दी है। ऐसे में अब सैयारा 2 हफ्ते के बाद फिर से इतिहास रचने जा रही है। जिसकी बजह प्रति दिन उम्मीदों से अधिक कलेक्शन करना जो कल भी किया है।

दरअसल कल सैयारा ने 16 वे दिन जबरदस्त उछाल दिखाई है। जबकि कई फिल्में रिलीज़ हुई थी। बता दे कि, कल 41.11% की ग्रोथ दिखाकर तीसरे शनिवार से सैयारा का कलेक्शन 6,25 करोड़ का रहा है। 15 वे दिन इसने कुल 4.5 करोड़ की कमाई थी। जबकि फर्स्ट वीक 172.75 करोड़, सेकंड वीक 107.75 करोड़ जिससे अहान पांडे और अनीता पड्डा की सैयारा ने अपने 16 दिनों से भारत से नेट 291.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते आज की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 17

सैयारा आज इतिहासिक कारनामे की और है। जो आज अचीव कर सकती है। दरअसल आज संडे है। जिससे फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने की पूरी संभावना बनी हुई है। क्योकि आज शुरुआत से ही इसकी मोटी कमाई शुरू हो चुकी है। सेकनिल्क के अनुसार सैयारा ने 17 वे दिन 0.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो सुबह 11 बजे तक का कलेक्शन है। ऐसे में माना जा रहा है कि, आज छुट्टी के दिन 9 से 10 करोड़ की कमाई करके सैयारा 300 करोड़ के क्लब में आराम से एंट्री ले सकती है। हालांकि देखते है रात तक 300 करोड़ तक पहुंच सकती है या नहीं।

Saiyaara Day Wise Collection

Saiyaara Box Office Collection Day 17
Saiyaara Box Office Collection Day 17 के रिपोर्ट
DayIndian Net Collection
Week 1 172.75 करोड़ रुपये
Day 8 18 करोड़ रुपये
Day 9 26.5 करोड़ रुपये
Day 10 30 करोड़ रुपये
Day 11 9.25 करोड़ रुपये
Day 12 10 करोड़ रुपये
Day 13 7.25 करोड़ रुपये
Day 14 6.5 करोड़ रुपये
Day 15 4.5 करोड़ रुपये
Day 16 6.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 291.35 करोड़ रुपये
Day 17 0.4 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी है शानदार

सैयारा की लहर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यही कारण है कि, इसने विदेशों में भी एक रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। जो 800 करोड़ कमाने वाली छावा ने भी नहीं हुआ है। दरअसल कल फिल्म विदेशों से 108 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। जबकि वर्ल्डवाइड में सैयारा 450 करोड़ के पार है। ये छोटे बजट की इस फिल्म के लिए इतिहासिक उपलब्धि है। खासकर न्यू कमर्स को देखते हुए है।

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इनमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment