Saiyaara Box Office Collection Day 23: 23वें दिन सैयारा का जलवा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहुँचा 600 करोड़ का करीब

Saiyaara Box Office Collection Day 23: छावा जैसी फ़िल्म को ओवरसीज में पटकनी देने वाली सैयारा आने वाले दिनों में कितने नए रिकॉर्ड बना सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि सैयारा की रिकॉर्ड कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है जिससे ये फ़िल्म 600 करोड़ की तरफ जा रही है क्योंकि एक बार फिर से सैयारा की लहर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है जिसकी बजह रक्षा बंधन है. इस हॉलीड़े पर फ़िल्म के कलेक्शन काफी ज्यादा आने वाले है चलिए जानते है Saiyaara Day 23 Collection की रिपोर्ट के बारें में.

Saiyaara Box Office Collection: सैयारा का जलबा जारी

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा जिसकी ताबड़ तोड़ कमाई जारी है. लोगों को अहान पांडे, अनीता पड्डा की जोड़ी लम्बे समय तक खूब पसंद आ रही है. यही कारण है कई नई फिल्मो के बावजूद भी इसका बॉक्स ऑफिस पर दबादबा कम नहीं हुआ है. दरअसल सैयारा ने तीन हफ्ते पूरे कर लिए है. इस दौरान इसकी कमाई भारत से 320 करोड़ से अधिक हो चुकी है.

पहले हफ्ते में 172 करोड़ दुसरे हफ्ते में भी सैयारा 100 करोड़ को पार गई. जो सेकंड वीक से ये रिकॉर्ड आंकड़ा है. जबकि तीसरे हफ्ते में भी सैयारा की कमाई में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला कमाए 28 करोड़ कल सैयारा का 22 वां दिन था जहा इसकी कमाई 2 करोड़ की रही है. ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सैयारा की कमाई भारत से 22 दिनों की 310.75 करोड़ की हो चुकी है. चलिए जानते है आज की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 23

अब इस रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म ने चौथे हफ्ते की शुरुआत कर दी है. जिसकी फिर से जबरदस्त लहर देखने को मिली रही है. क्योंकि आज रक्षा बंधन जैसा बड़ा त्यौहार है. जिसका इसे अन्य फिल्मों के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलने वाला है. आज जो ग्रोथ नजर आ रही है सैयारा 23 वे दिन 4 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है. सेकनिल्क के अनुसार 3.5 करोड़ रुपये

Saiyaara Box Office Collection Day 23
Saiyaara Box Office Collection Day 23 की रिपोर्ट के बारें में

Saiyaara Day Wise Collection

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
डे 154.5 करोड़ रुपये
डे 166.75 करोड़ रुपये
डे 178 करोड़ रुपये
डे 182.35 करोड़ रुपये
डे 192.5 करोड़ रुपये
डे 202.15 करोड़ रुपये
डे 212 करोड़ रुपये
डे 222 करोड़ रुपये
डे 233.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई314.25 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड से 600 करोड़ कमाने वाली है सैयारा

ओवरसीज में सैयारा ने जिस तरह के कलेक्शन किए है ऐसी कमाई बॉलीवुड इतिहास में कम देखने को मिलती है. वहा इसका जादू तीन हफ्तों के बाद भी देखने को मिल रहा है. दरअसल विदेशों से 150 करोड़ के करीब आ चुकी है जो छावा के ओवरसीज कलेक्शन 91 करोड़ से काफी ज्यादा है. जिससे दुनिया भर के कलेक्शन को मिलाकर सैयारा 600 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है क्योंकी आज और कल छुट्टी का दिन है जहा ये 530 करीब पहुंच सकती है.

  • वर्ल्डवाइड: 517.5 करोड़ रुपये
  • ओवरसीज: 144.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: हमारे द्वारा (उत्सुक खबर) लिखा गया ये लेख जिसमे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment