Saiyaara Box Office Collection Day 27: फायनली सैयारा की कमाई में आई बड़ी गिरावट जानिए 27वें दिन की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 27: अहान पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा जिसने सिनेमाघरों में अपने 26 दिन बिता लिए है. इस दौरान इसका कमाई में कोई बड़ा ड्राप नहीं आया है जिससे ये 320 करोड़ को भी पार कर चुकी है. किन्तु अब जाकर इसकी रफ़्तार धीमी होती जा रही है. (उत्सुकखबर.कॉम) जो कल सैयारा के 26 वे दिन भी देखने को मिली थी. तो वही 27वें दिन कैसी कमाई कर रही है चलिए जानते है Saiyaara Day 27 Collection की रिपोर्ट।

Saiyaara Box Office Collection- सैयारा कर रही साधारण कमाई

कई बड़े रिकॉर्ड करने वाली सैयारा जिसकी कहानी का जादू सिनेमा प्रेमियों पर खूब चढ़ा है। जो महावतार नरसिम्हा के सामने भी देखने को मिला। लव स्टोरी बेस्ड ये मूवी मौजूदा पौराणिक फिल्म की रिलीज से पहली ही ये यंग ऑडीयंस को काफी एंटरटेन कर रही है। जिससे सैयारा ने सलमान खान, अक्षय कुमार यहा तक की छावा जैसी फिल्म को भी विदेशों में पटकनी दी है। हालांकि अब सैयारा की कमाई में वो मजबूती देखने को नहीं मिल रही। जिससे अब कहा जा सकता कि, अहान पांडे की ये मूवी धीरे-धीरे अपने अंतिम दिनों की और बढ़ रही है।

सैयारा ने 26वें दिन 321 करोड़ को किया पार

दरअसल सैयारा जल्द अपने चौथे हफ्ते को पूरा करने वाली है। तीनों हफ्तों तक इसका इतिहासिक कारनामा रहा है। किन्तु चौथे हफ्ता सामान्य गुजरता नजर आ रहा है। वर्किंग डेज में ये 2 करोड़ से नीचे आ चुकी है। जहा 22वें दिन सैयारा ने चौथे हफ्ते की शुरुआत 2 करोड़ के साथ की थी। चौथे संडे 4 करोड़ चौथे सोमवार को 1.35 करोड़ जबकि कल सैयारा का 26 वां दिन था। जिसकी कमाई 1.5 करोड़ की रही है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का 26 दिनों का कलेक्शन 321.35 करोड़ का हो चुका है।

Saiyaara Box Office Collection Day 27

सैयारा की कमाई में ड्रॉप आना एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा की बजह से देखने को मिला है। पहले जहा ये असाधारण कलेक्शन कर रही थी। किन्तु अब सैयारा सामान्य स्तर की कमाई कर रही है। आज भी 27वें दिन अहान पांडे और अनीता पड्डा की ये फिल्म साधारण प्रदर्शन करते हुए एक करोड़ को पार करने वाली है। सेकनिल्क के अनुसार सैयारा 27वें दिन 0.81 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आंकड़े 6 बजे तक के है।

Saiyaara Box Office Collection Day 27
Saiyaara Box Office Collection Day 27 की रिपोर्ट के बारें में

सैयारा का लगातार कलेक्शन यहा देखे

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
डे 154.5 करोड़ रुपये
डे 166.75 करोड़ रुपये
डे 178 करोड़ रुपये
डे 182.35 करोड़ रुपये
डे 192.5 करोड़ रुपये
डे 202.15 करोड़ रुपये
डे 212 करोड़ रुपये
डे 222 करोड़ रुपये
डे 233.75 करोड़ रुपये
डे 244 करोड़ रुपये
डे 251.35 करोड़ रुपये
डे 261.5 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई321.35 करोड़ रुपये
डे 270.81 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका इतना

भारत से जहा ये पहले 350 करोड़ी फिल्म बनने की दावेदार बन रही थी। फिल्म 350 करोड़ की और तेजी से बढ़ रही थी। हालांकि अब लग रहा है। शायद ये 350 करोड़ तक न जाए क्योकि इसके पास दो दिनों का समय है। जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और कुली का जलबा देखने को मिलने वाला है। इन फिल्मों का सैयारा पर काफी फर्क देखने को मिल सकता है। हालांकि सैयारा ओवरसीज और भारत से इतिहासिक कमाई कर चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 538.35 करोड़
  • ओवरसीज कलेक्शन: 154.1 करोड़

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है। जिसे उत्सुक खबर द्वारा लिखा गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment