Saiyaara Box Office Collection Day 31: सैयारा की धमाकेदार दौड़ थमी, जानिए अब तक का टोटल कलेक्शन

Saiyaara Box Office Collection Day 31: अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म की चाल अब बेहद धीमी हो चुकी है। जहा इस समय महावतार नरसिम्हा रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी नई फिल्मों के सामने तगड़ी कमाई कर रही है। लेकिन सैयारा की कमाई अब लाखों में काफी कम हो चुकी है। जिसकी बजह वॉर 2 और कुली है। इन फिल्मों के आने के बाद सैयारा की कमाई में बहुत बड़ा ड्रॉप आया है। कल सैयारा का पांच वां संडे था। चलिए जानते है सैयारा ने कल 31वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

Saiyaara Box Office Collection डे 31 रिपोर्ट के बारें में

मोहित सूरी की इस फिल्म ने कई जादुई कारनामे किए है। जिसकी बजह म्यूजिक, सैयारा की कहानी और 2 नए कलाकार की दमदार कैमिस्ट्री जिसमे दोनों की लव स्टोरी ने सिनेमा प्रेमियों को काफी प्रभावित किया है। जिसके चलते अहान पांडे की इस फिल्म ने 300 करोड़ कमाकर इतिहासिक कारनामा किया है। इतना ही नहीं सैयारा 500 करोड़ से अधिक दुनिया भर से कर चुकी है। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का प्रभाव कम हो चुका है।

सैयारा का चार हफ्ता का कलेक्शन

अहान पांडे की ये फिल्म पांच हफ्ते में चल रही है। जहा फर्स्ट वीक से 172 करोड़ कमाए थे। सेकंड से 107.75 करोड़, तीसरे वीक में भी सैयारा का दबदबा देखने को मिला कमाए थे 28.25 करोड़ रुपये चौथे हफ्ते से 50.27% ड्रॉप के साथ कुल 14.05 करोड़ का कारोबार किया था। नीचे पांच हफ्ते की कमाई दी गई है।

Saiyaara Box Office Collection Day 31

हर दिन ताबड़ तोड़ कमाई करने वाली सैयारा की गति अब बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी हो चुकी है। यह तक की पांच हफ्ते में सैयारा लाखों में चली गई, जो दिखाता है कि, बॉक्स ऑफिस पर अब दबदबा नहीं रहा है। दरअसल ऋतिक रोशन और रजनीकान्त की फिल्म से पहले से सैयारा का कलेक्शन करोड़ो में था। लेकिन इन दोनों के रिलीज के बाद 29वें दिन 50 लाख रुपये कमाए थे। 30वें दिन 57 लाख जबकि कल सैयारा का पांच वां संडे था। जहा 63 लाख की ही कमाई की है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सैयारा का 31 दिनों से भारत से नेट कलेक्शन 324.5 करोड़ का हो चुका है।

Saiyaara Box Office Collection Day 31
Saiyaara Box Office Collection Day 31 की रिपोर्ट के बारें में

सैयारा की डे वाइज़ कमाई

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
डे 154.5 करोड़ रुपये
डे 166.75 करोड़ रुपये
डे 178 करोड़ रुपये
डे 182.35 करोड़ रुपये
डे 192.5 करोड़ रुपये
डे 202.15 करोड़ रुपये
डे 212 करोड़ रुपये
डे 222 करोड़ रुपये
डे 233.75 करोड़ रुपये
डे 244 करोड़ रुपये
डे 251.35 करोड़ रुपये
डे 261.5 करोड़ रुपये
डे 270.2 करोड़ रुपये
डे 280.5 करोड़ रुपये
डे 290.57 करोड़ रुपये
डे 300.63 करोड़ रुपये
टोटल कमाई324.5 करोड़ रुपये

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

छोटे बजट से बनी सैयारा की ओवरसीज मार्किट से तगड़ी हुई है। जो आउटस्टैंडिंग आंकड़े जिसका कलेक्शन 156.25 करोड़ है। जो छावा से कही अधिक है। और वर्ल्डवाइड से सैयारा का बिजनेस 546 करोड़ से अधिक हो चुका है। 500 करोड़ का बिजनेस सैयारा के अलाबा भारत की किसी रोमांटिक फिल्म ने नहीं किया है।

Disclaimer: सैयारा के 31 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment