Saiyaara Box Office Collection Day 6: आज150 करोड़ के पार करके सैयारा बनी अक्षय की हाउसफुल 5 के लिए खतरा

Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ इस तरह इतिहासिक कमाई करेंगी, इसकी उम्मीदों किसी को नहीं थी। क्योकि रिलीज से पहले दर्शकों के बीच में सामान्य हाइप देखी जा रही थी। जिससे लग रहा था। अच्छा कारोबार कर सकती है। किन्तु रिलीज के बाद इसका प्रदर्शन हर किसी को हैरान कर देने वाला रहा है। जो हिन्दी सिनेमा के लिए शुभ संकेत है।

दरअसल कल सैयारा का 5 वां दिन था। जिसने फिर से असाधारण कमाई से ये कहने मजबूर कर दिया कि, ये साल की सबसे सबसे बड़ी रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनने वाली है। क्योकि आज भी इसकी कमाई में शानदार रफ्तार नजर आ रही है। जिससे हाउसफुल 5 पर खतरा मंडरा रहा है। चलिए जानते है Saiyaara Day 6 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection कल भी मचाया धमाल

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी, सैयारा जिसमे 2 लवर्स की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाई गई है। जिनकी प्रेम कहानी सिनेमा प्रेमियों को फुल एंटरटेन करा रही है। साथ ही इसने एक झटके में कई बड़ी फिल्मों को पीछे किया है। अब इसकी नजर रैड 2, सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 पर बनी हुई है। ऐसा हम सैयारा के लाजवाब प्रदर्शन को देखकर कह रहे है। क्योकि कल फिर से धमाल मचा दिया है।

दरअसल सैयारा मूवी का कल 5 वां दिन था। जहा इसकी कमाई 25 करोड़ रुपये की रही है। जो 5 वे दिन का हाउसफुल 5 और सितारे जमीन पर मूवी से भी ज्यादा का है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार अहान पांडे की ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों से 132.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इससे पहले सैयारा ने 21.5 करोड़ की शुरुआत करके फर्स्ट संडे को 35 करोड़ कमाए थे। मंडे को 24 करोड़ को जबरदस्त कारोबार किया था। नीचे जानिए आज की कमाई और टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Saiyaara Box Office Collection Day 6

अहान पांडे की फिल्म सैयारा रुकने का नाम नहीं ले रही है। कमाल की स्टोरी और अभिनय के चलते ये आज 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर रही है जो एक जबरदस्त सफलता को दर्शाता है। वर्किंग डेज में 20 करोड़ को पर करना आसान नहीं होता है। किन्तु रोमांचक कहानी और न्यू कमर्स की लव स्टोरी का जादू युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है। जिससे कामकाज वाले दिनों में भी सैयारा ने अपनी कमाई से सभी फिल्म मेकर्स को हैरान किया है।

जो आज भी कर रही है। आज छठा दिन जहा से अनुमानित तौर पर 25 से 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। जिससे आज ये 150 करोड़ को पार कर लेगी, Sacnilk.com के अनुसार सैयारा ने छठे दिन 0.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये सुबह 7 बजे तक की कमाई है।

Saiyaara Box Office Collection Day 6
Saiyaara का Collection अक्षय कुमार के लिए बना खतरा

अक्षय की हाउसफुल 5 के लिए बनी खतरा

इसके 6 दिनों के ताबड़तोड़ कमाई से ये तो पता लग चुका कि, सैयारा अजय देवगन की रैड 2 आमिर खान की सितारे जमीन पर मूवी के लाइफ टोटल कलेक्शन को बड़ी आराम से पार कर देगी क्योकि इन दो फिल्मों का कलेक्शन भारत से 200 करोड़ से नीचा का है। किन्तु अब ये हाउसफुल 5 के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पार करती नजर आ रही है। हालांकि अभी दूर है। परंतु हर रोज जिस तरह से वर्किंग डेज में 20 करोड़ को पार कर रही है। कुछ ही दिनों में हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन 200 प्लस को आसानी से पार देगी।

सैयारा का पहले दिन से अब तक का कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 132.25 करोड़ रुपये
Day 6 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है।

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ

विदेशों में भी इस बॉलीवुड फिल्म का जलबा देखना को मिल है। हालांकि भारत के मुकाबले में काफी कम है।

  • विदेशों से कमाई: 23 करोड़ प्लस
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 151 करोड़ से ज्यादा

Disclaimer: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। Utsuk Khabar इनकी जिम्मादारी नहीं लेता है। कलेक्शन में बदलाव और अन्य रिपोर्ट के तुलना में थोड़ा अंतर देखना को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment