Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा की कमाई में नहीं ले रही रुकने का नाम 7 वे दिन भी 20 करोड़ की तरफ

Saiyaara Box Office Collection Day 7: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ जिसकी कमाई में रिलीज से अब तक कोई बड़ा ड्रॉप देखने को नहीं मिल रहा है। जो दिखाता है सिनेमा प्रेमियों को खास कर यंग ऑडीयंस को सैयारा कितनी प्रभावित कर रही है। जो बिजनेस के लिहाज से भी YRF की ये फिल्म काफी कारगार साबित हुई है। जो अभी भी अपनी स्पीड को बॉक्स ऑफिस पर बनाए हुए है। जबकि आज सैयारा के सामने मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है। किन्तु कल की तरह ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बेहतरीन कमाई की और चलिए जानते है आज Saiyaara Day 7 Collection कितना कर लिया है।

Saiyaara Collection: कल फिर धमाकेदार कमाई की

हिन्दी सिनेमा की सैयरा दर्शकों को अपनी रोचक और भावनात्मक कहानी से लोगों की भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ पा रही है। इस इमोशनल फिल्म का जादू इस कदर चढ़ रहा है कि, थिएटर में बैठे दर्शकों के आँखों में आंसू देखने को मिले है। जो दिखाता है कि, सैयारा गहरे जज़्बातों के साथ बनाई गई है। जो इमोशन्स से भरपूर है। जिसके कारण इसकी डेली दिन कमाई के आंकड़ों ने चौंकाया है, जिससे सैयारा शानदार प्रॉफिटेबल फिल्म की और कदम बढ़ा रही है।

दरअसल कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर रही सैयरा ने कल छठे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है। जिसने फिर से 20 करोड़ को पार किया है। कमाए 21.5 करोड़ रुपये जो बॉक्स ऑफिस पर सशक्त स्थिति को दिखाता है। हालांकि 5 वे दिन की तुलना में 14% का ड्रॉप आया है। पाँच वे दिन 25 करोड़ कमाए थे। और सबसे ज्यादा मोहित सूरी की इस फिल्म की कमाई फर्स्ट संडे को 35 करोड़ की रही थी। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार सैयारा ने 6 दिनों से भारतीय नेट 153.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 7

आज की शुरुआत जो न केवल इसे सुपरहिट बना रही बल्कि 200 करोड़ की तरफ भी लेकर जा रही है। जबकि पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ रिलीज हो चुकी है। किन्तु इस तेलुगु फिल्म के रिलीज होने से सैयारा पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है। आज भी इसकी धमाकेदार शुरुआत हुई है। आज सैयारा ने सात वे दिन 18.75 करोड़ की कमाई की

Saiyaara Box Office Collection Day 7
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Saiyaara Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
Day 6 21.5 करोड़ रुपये
Day 7 18.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 172.50 करोड़ रुपये

कोरियाई फिल्म का रिमेक है सैयारा

बता दे कि, दर्शकों के आँखों में आंसू ला रही ‘सैयारा’ 20 साल पहले रिलीज हुई कोरियाई फिल्म का रिमेक है जिसका टाइटल ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ था। ये साल 2004 रिलीज हुई फिल्म थी। जो सफल रही थी। ऐसे में इसका हिन्दी रिमेक भी इतिहासिक सफलता को अचीव करने की और है। क्योकि बजट 60 करोड़ का है। और कमाई 200 के पार जाती हुई नजर आ रही है। देखना होगा ‘सैयारा’ की कमाई में भारी गिरावट कब से देखने को मिल सकती है।

Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। आंकड़े हर घंटे अपडेट होते है। कलेक्शन में अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment