Saiyaara Day 1 Prediction: 2 नए कलाकारों की फिल्म ने रिलीज से पहले धमाल मचा दिया है। न कोई ज्यादा प्रोमोशन और न ही फिल्म फिल्म में कोई बड़ा कलाकार उसके बाद भी भी 18 जुलाई को रिलीज होने वाली अहान पांडे और अनीता पड्डा की ‘सैयारा’ एडवांस बुकिंग में जबरदस्त नजर आ रही है। जिसकी शानदार एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेंड एक्सपर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara Opening Prediction रिकॉर्ड तोड़ बताई है जो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 के कलेक्शन से ज्यादा है।
Saiyaara Day 1 Collection की भविष्यवाणी
मोहित दूरी फिर से एक ऐसी काहनी दिखाने के लिए तैयार है। जो लोगों को पसंद आने वाली है। खास कर यंग ऑडीयंस को उनकी फिल्में काफी प्रभावित करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखना को मिल सकता है। इस मूवी से डायरेक्टर 2 नए कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे है। जिससे सिनेमा प्रेमियों के बीच में ये पहलू भी उत्साह का केंद्र बन रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन स्क्रीन स्क्रेन देखने के लिए दर्शक उताबले नजर आ रहे है। ऐसा इसकी एडवांस बुकिंग में देखना को मिल रहा है। जहा ये तेज रफ्तार के साथ टिकट सोल्ड करके डे 1 कलेक्शन को मजबूत कर रही है।
Saiyaara Advance Booking Day 1 के बारें में
दरअसल मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रही सैयारा की हाल ही में एडवांस बुकिंग शुरू की गई है। जिसने अभी तक 2 दिन भी पूरे नहीं किए है। लेकिन कुछ ही घंटो में एडवांस बुकिंग में इसका असाधारण कारनामा देखने को मिल रहा है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सैयारा ने अपनी एडवांस बुकिंग से करोड़ो का कलेक्शन कर लिया है। दोपहर 2 बजे तक 43 हजार 743 टिकट सोल्ड किए है। जिससे कमाई 1.26 करोड़ की हुई है। और 2.64 करोड़ ब्लॉक सीट के साथ, जिस तरह से ये एडवांस बुकिंग में हर गुजरते घंटे में तेजी से टिकट बेच रही है। ये डेब्यू कलाकारों को देखते हुए हैरान करने वाला है।

Saiyaara Day 1 Prediction
इसकी अभूतपूर्व एडवांस बुकिंग ने संकेत दिया है कि, आने वाले इस शुक्रवार को अपनी जबरदस्त कमाई से ये सभी को चौंका देगी, इसकी एडवांस बुकिंग और यंग ऑडीयंस के जबरदस्त क्रेज को देखकर इसकी जो पहले दिन के लिए भविष्यवाणी सामने आई है। ये फिल्म डे 1 को सुपरस्टार अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पछाड़ रही है। दरअसल पिंकविला के अनुसार इसकी कमाई डबल डिजिट के पार 10.50-11.50 करोड़ का कलेक्शन 18 जुलाई को कर सकती है। यदि ऐसा रहा तो, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का डे 1 7.84 करोड़ का कलेक्शन खतरे में।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, इसका ज्यादा प्रोमोशन देखना को नहीं मिला है। लोगो का जो क्रेज है 2 नई जोड़ी के साथ जबरदस्त ट्रेलर, बेहतरीन गाने को देखर कर बना है। इसके अलाबा आशिक़ी 2 डायरेक्टर मोहित सूरी जिन पर यंग सिनेमा प्रेमी विश्वास दिखाते है। फ़िहलाल देखना होंगा ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर क्या कर पाती है। हालांकि इसका क्लैश अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ से हो रहा है।
Disclaimer: एडवांस बुकिंग के कलेक्शन सैयारा मूवी के सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जो हर घंटे में बतलाव होते है। इनकी हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- Raju Kalakar Net Worth: ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग से स्टार बने राजू कलाकार जानिए इनकी संपत्ति
- फ्लॉप डेब्यू से करोड़ों की मालकिन तक Katrina Kaif का सफर, पति विक्की से भी कई गुना अमीर!
- Saiyaara Trailer Review: मोहित सूरी की सैयारा में दिखा इमोशन और कैमिस्ट्री का जबरदस्त संगम, जाने कैसा रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।