Salman Khan Aishwarya Rai Himani Shivpuri: रात में आते थे सुबह होते ही निकल जाते थे। दरअस सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
Salman Khan और Aishvarya के रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
हिन्दी सिनेमा में कई कलाकारों की दिलचप्स लव स्टोरी रही है। जिसमे अक्षय कुमार रवीना टंडन से लेकर संजय दत्त माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स की लव स्टोरी चर्चा में रही है। ऐसे में भले ही कई साल बीत चुके है। लेकिन आज भी इनकी प्रेम कहानी सुखियों में बनी रहती है। ऐसी ही एक लव स्टोरी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की थी। किन्तु इनकी रिलेशनशिप कुछ साल तक ही चल पाया।
लेकिन इन दोनों के रिश्ते के बारें में आज भी बाते की जाती है। दर्शकों को इन दोनों से जुड़ी बाते खूब पसंद आती है। ऐसे में हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) इन दोनों की रिलेशनशिप के बारें में बड़ा खुलासा किया है चलिए जानते है
हिमानी शिवपुरी ने किया खुलासा
दरअसल एक पॉडकास्ट में हिमानी शिवपुरी नजर आई है। इस ताजे पॉडकास्ट में जाने मनी बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने करियर के कई किस्से बताए है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में उनके द्वारा किया गया सलमान खान और ऐश्वर्या को लेकर खुलासा, उन्होंने कहा मैंने ऐश्वर्या के साथ उमराव जान, अब लौट चलें साथ ही हमारा दिल आपके पास है’ फिल्मों में काम किया है। आगे उन्होंने दोनों की लवस्टोरी पर भी बात कही है।
ऐश्वर्या से रोजाना रात में मिलने आते थे सलमान खान
सलमान खान कई बार सेट पर एक्ट्रेस से मिलने आते थे। उन्होंने कहा ऐश्वर्या के साथ में एक बार हैदराबाद में शूटिंग कर रही थी। वह रोजाना सेट पर एक्टर (सलमान खान) ऐश्वर्या से रात में मिलने आते थे। लेकिन सुबह होती ही वे चले जाते थे। हिमानी ने कहा दोनों उस दौरान अच्छे फ्रेंड थे। इसके बाद वे कहती है अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के फिल्म के सेट पर वे ऐश्वर्या से मिलने आए थे।
इसको समझाओ, खुद को बहुत खूबसूरत समझती है
सलमान खान कई बार मुझसे ऐश्वर्या को लेकर कहते थे कि, खूबसूरत समझती है अपने आप को, इसका समझाओ, वहीदा रहमान देखो, फ़िहलाल अंत में जब से उनसे दोनों के ब्रेकअप के बारें बात की गई थी। तो उन्होंने इसको लेकर कहां मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
जानकारी बता दे कि, दोनों की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उस दौरान खूब चली थी। 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली ने इस सुपरहिट फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए थे।
ये भी पढ़े…
- The Bengal Files Box Office Collection Day 17: जॉली एलएलबी 3 के सामने तीसरे संडे पर ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई आया उछाल
- Sunny Deol ने की थी डायरेक्टर की पिटाई, धर्मेंद्र से कराया गया था गंदा सीन, डरे हुए थे अभिनव कश्यप
- Jolly LLB 3 Kaha Dekhe: कब कहां देंखे जॉली एलएलबी 3 को जानिए अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी रिलीज डेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।