A6 Movie: Salman Khan और एटली की 650 करोड़ी फिल्म A6 को लेकर आई बूरी खबर

A6 Movie Salman Khan: सलमान खान और रजनीकान्त की एक ऐसी फिल्म जिसने नॉर्थ ऑडीयंस के साथ-साथ साउथ दर्शको को भी एक्साइटेड कर दिया था। क्योकि दोनों ही बड़े सुपरस्टार है साथ ही एटली कुमार इस बिग बजट फिल्म को बना रहा थे। जिससे कमाई भी तगड़ी होती हैं। लेकिन अब फैंस के लिए एक बूरी खबर निकल कर आ रही हैं दरअसल उनकी ये फिल्म ठंडे बस्ते मे चली गई हैं। आइए मामला क्या है।

Salman Khan की A6 Movie चली गई ठंडे बस्ते

इसमे कोई शक नहीं हैं कि, यदि दो सुपरस्टार स्क्रीन पर देखने को मिल जाए तो, सिनेमा प्रेमी के लिए इससे बढ़ा तोहफा नहीं होंगा यदि बॉलीवुड से सलमान खान और साउथ के रजनीकान्त है तो, फिर क्या कहने आंख बंद कर कोई फिल्म निर्माता इन दो सुपरस्टार को एक साथ स्क्रीन पर ले आए तो, बॉक्स ऑफिस पर ऐसे-ऐसे कारनामे होंगे जो कभी न हो सके हैं।

लेकिन जब दो सुपरस्टार एक साथ आते है तो, फिल्म का बजट भी बढ़ जाता हैं। पर बजट को भी ध्यान मे रखते हुए साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार सलमान खान के साथ एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम शुरुआती तौर पर A6 बताया जा रहा है। जिसके लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए थे। पर हाल मे एक अपडेट सामने आए हैं जिससे फैंस निराश हो सकते हैं।

रजनीकान्त के पास नहीं है समय

साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री मे भी अपना जलबा बिखेर ने वाले एटली कुमार जिनकी आगमी एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हर कोई एक्साइटेड है उनकी अगली फिल्म A6 होंगी पर अब ये ठंडे बस्ते मे चली गई हैं। क्योकि फिल्म से खबरों के अनुसार रजनीकान्त ने हाथ खीच लिए है जी हा बताया जा रहा हैं रजनीकान्त के पास पहले से ही 2 बड़ी फिल्में मे मौजूद है जिसकी बजह एक्टर के पास इतना समय नहीं की वे दूसरी फिल्म साइन करे। ऐसे मे उन प्रशंसको के लिए बूरी खबर है जो इन दोनों को एक साथ देखना चाहते थे।

हॉलीवुड एक्टर पर चल रहा बिचार

आपको बता दे कि, सलमान खान के पिता के रोल के लिए एटली कुमार ने साउथ से रजनीकान्त या कमल हासन को साइन करना चाहते थे। लेकिन जहा रजनीकान्त ने फिल्मों मे ज्यादा व्यस्त के कारण इस फिल्म को छोड़ दिया तो वही कमल हासन ने भी इस रोल के ली हामी नहीं भरी है ऐसे मे बताया जा रहा है एटली कुमार हॉलीवुड के सुपरस्टार ‘सिलवेस्टर स्टैलोन’ को A6 मे साइन करना चाहते हैं। लेकिन इसकी आधकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं। लेकिन डायरेक्टर को एक एक्टर की तलास मे हैं।

एटली कुमार बना रहे सबसे बड़ी फील्म

एटली कुमार की बेबी जॉन’ की रिलीज से पहले खूब खबरे फेली थी कि, एटली कुमार ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सुपरस्टार सलमान खान को कास्ट किया हैं। जिसे बड़े पैमाने लगभग 650 करोड़ के साथ बनाया हैं। क्योकि फिल्म 2 बड़े सुपरस्टार को कास्ट किया जाना था। रिपोर्ट के अनुसार एटली कुमार सलमान खान के साथ ऐसी फिल्म बना रहे थे जिससे फैंस सोचने पर मजबूर हो जाएंगे,

जिसमे लेटेस्ट वीएफ़एक्स और दमदार एक्शन के साथ अब तक की सबसे हटके फिल्म होंगी, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए यदागार और शानदार कहानी के साथ पेश की जाएंगी। लेकिन अब ये फिल्म डिले हो चुकी हैं। लेकिन फैंस चाहेंगे की A6 जल्दी बनकर तैयार हो पर ज्यादा समय लग सकता है। अभी एटली कुमार एक कलाकार की खोज मे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment