Sikandar Teaser Out: फायनली सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म का आज 27 फरवारी को टीजर रिलीज हो चुका हैं जी हा कई समय इंतेजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है की भाईजान ने अपनी उपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज कर दिया हैं। जिसमे सलमान खान गुंडो को मारते हुए दिख रहे हैं। साथ ही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झलक भी देखने को मिली हैं। टीजर एक्शन से भरा हुआ हैं आइए जानते सिकंदर टीजर की खास बाते हैं।
Table of Contents
Sikandar Teaser Out
बॉलीवुड के दबंग खान जिन्हों ने इस बार साउथ डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया, उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ जिसके टीजर को लेकर फैंस पिछले कुछ घंटों से काफ इंतेजार कर रहे थे। ऐसे मे अब फायनली अपने वादा के आनुसार निर्माता ने 27 फरवरी को आज धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया हैं। जी हा कई समय से इंतेजार कर रहे फैंस अब सिकंदर एक एक्शन देख सकते है। जिसमे सलमान खान दमदार एक्शन के साथ गुंडो को मरते हुए दिख रहे हैं।
फिल्म मे भले ही उनका लुक पुराना रखा गया है लेकिन टीजर मे दिखाए गए दृश्य और उनके डायलॉग जो दर्शको के लिए काफी हैं। जिसमे उनके साथ पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी की झलक भी दिखने को मिली है जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित थे। 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर मे निर्माता ने इसमे सलमान खान के एक्शन सीन, उनके डायलॉग और गाने की झलक बेहतर ढंग से पेश किया है। जो दर्शको को फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड कर देगा, लेकिन अभी तो ट्रेलर बाकी, जो सिकंदर की हाइप दुगनी करेंगा।
Sikandar Teaser मे क्या हैं
फ़िहलाल टीजर की बात करें तो, इस 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर के शुरुआत मे, सलमान खान का एक डायलॉग सुनाई देता है। जिमसे वें अपने नाम के बारें मे बताते है, उसके एक बाद टीजर मे एक बड़ा धमाका होता है, और आवाज आती है ‘इंसाफ दिलाएंगा तू’ इसके जबाव मे सलमान खान कहते है, ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं’ जिसके बाद रश्मिका मंदाना की एंट्री होती हैं टीजर मे ज्यादा कहानी को न दर्शाते हुए सलमान खान के एक्शन सीन और उनके डायलॉग का ज्यादा इस्तेमाल किया गया हैं। देखना होंगा टीजर को लेकर ऑडीयंस कैसा रिस्पांस देती हैं।
ईद पर होंगी सिकंदर रिलीज
जानकारी के लिए बता दे कि, सिकंदर को बड़े पैमाने पर अगले महीने ईद पर 28 मार्च को रिलीज किया जा रहा है। इसे ओवरसीज मे भी ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी चल रही हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादास ने किया हैं। जो इससे पहले 2 हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
सिकंदर मूवी स्टार कास्ट
सिकंदर मे सलमान खान दोहरी भूमिका मे होंगे जिसमे उनके के साथ साउथ की 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल नजर आएंगी इनके अलाबा शरमान जोशी, सत्यराज प्रतीक बब्बर मुख्य रोल मे है। जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाड वाला है जो सलमान खान के साथ किक के बाद लगभग 14 साल बाद एक साथ आ रहे हैं।
सिकंदर मूवी का बजट
सिकंदर को बनाने मे काफी समय लगा हैं, निर्माता ने वादा किया है इस फिल्म मे जबरदस्त एक्शन सीन दिखाएं जाएंगे, जो इससे पहले उनकी फिल्मों मे नहीं देखा होंगा, इसके लिए निर्माता ने पैसा भी खूब बहाया हैं रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर का बजट 400 करोड़ रुपये हैं जो काफी ज्यादा और ध्यान खीचने वाला हैं। फ़िहलाल जिस तरह से सिकंदर को लेकर भाईजान के फैंस के बीच मे तगड़ी हाइप देखने को मिल रही है उसके अनुसार ये ओपनिंग डे पर तहलका मचाने वाली हैं।
- Sahil Khan Net Worth: बेशुमार दौलत के मालिक हैं साहिल खान, जानकार उड़ जाएंगे होस
- Fastest 300 Crore Movie in India: केजीएफ़ 2 और संजु को पछाड़कर छावा बाहुबली 2 के बराबर
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Chhaava Box Office Collection Day 14: छावा ने की छप्पड़ फाड़ कमाई, गदर 2 को चटाई धूल