Sikandar Trailer Release Date: होली के मौके पर रिलीज होंगा सिकंदर का ट्रेलर?

Sikandar Trailer Release Date: साल की सबसे बड़ी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर जिसका पोस्टर, टीजर साथ ही गाना भी रिलीज कर दिया है लेकिन सिकंदर जो साल की सबसे बड़ी बहुप्रक्षिति फिल्म है इसने अभी तक लोगों को कुछ खास इंप्रेस नहीं किया है जो दर्शको को फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड कर दे, लेकिन असली हथियार सलमान खान ने बचाकर रखा हैं। जो उनके फैंस और ऑडीयंस को खुस कर देगा,

जी हा दरअसल सभी निगहे इसके ट्रेलर पर हैं जिसे निर्माता पूरी समझदारी और रणनीति के साथ पेश करने वाले हैं। जो जरूर सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतना वाला हैं। ट्रेलर इतना धमाकेदार होंगा की, जो टीजर से हटके और सोचने पर मजबूर कर देगा, जिसकी रिलीज की जानकारी भी धीरे सामने आने वाली है।

कब होंगा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार जिनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही हैं। लेकिन जब से सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई थी। तब से फैंस इसके लिए क्रेज़ी हैं। जिसकी धीरे-धीरे इसकी रिलीज डेट सामने आ रही हैं। ऐसे मे फिल्म मेकर भी दर्शको के बीच मे हाइप बनाने के लिए अपना वही प्लान इस्तेमाल कर रहे है जो हर निर्माता फिल्म के लिए करते है जी हा जहा पहले इसका पोस्टर रिलीज किया, उसके बाद टीजर आया तो वही अब ट्रेलर की बारी हैं। जो फैंस को कई दिनों से एक्साइटेड कर रहा हैं।

क्योकि कुछ ही समय बचा हैं ऐसे मे संभावना जताई जा रही है सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर होली के मौके पर रिलीज हो सकता हैं। हालांकि रिलीज डेट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हो पाई है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट और होली जैसे शुभ त्योहार को देखते हुए है निर्माता साजिद नाडियाड वाला इस खास मौके पर ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं।

ट्रेलर से पता चलेंगा आखिर सिकंदर की कहनी क्या हैं

इसकी रिलीज डेट नजदीक आ चुकी साथ ही टीजर भी रिलीज हो चुका लेकिन दर्शक अभी इसकी कहानी को लेकर कंफ्यूज हैं। भले ही टीजर सामने आ चुका है लेकिन साफ पता नहीं चल पाया है। सिकंदर किस पर आधारित हैं। हालांकि कई रिपोर्ट की माने तो, इसे पॉलिटिकल आधारित फिल्म बोल जा रहे हैं। लेकिन अभी पक्का नहीं कहा जा सकता है ट्रेलर आते ही सिकंदर की कहानी अच्छे से पते चल अपाएंगी।

सिकंदर की रिलीज डेट क्या हैं

हाल ही इसका गाना रिलीज हुआ हैं ‘ज़ोहरा जबी’ जो दर्शको के ऊपर अपनी गहरी छाफ छोड़ नहीं पाया हैं, गाने मे सलमान खान और साउथ की रश्मिका मंदाना दिखा रही है। फ़िहलाल ये तो सच है कि, सलमान के फैंस सिकंदर के लिए काफी एक्साइटेड है जो इसके अच्छा साइन हैं। जिसे कुछ दिनों बाद 28 मार्च को रिलीज किया जाएंगा। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया हैं। जिसे एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित जिसमे काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर सहकलाकर के रोल मे हैं। इसका बजट कथित तौर पर 400 करोड़ का हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment