Sania Mirza New Dating: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कई रियलिटो शोज मे नजर आ चुकी हैं। हालांकि इस समय वें भारत मे नहीं बल्कि विदेशों मे अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। लेकिन जब से उनका पाकिस्तानी क्रेक्टर से तलाक हुआ हैं। वें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे बनी रहती हैं। ऐसे मे अब फिर से ये टेनिस स्टार की कॉफी डेट की तस्वीर सामने मे आई हैं। जो इस समय खूब चर्चा मे और वायरल हो रही हैं।
Table of Contents
Sania Mirza New Dating (किसके साथ कर रही कॉफी इंजॉय)
स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन जब से उनका शोएब मलिक से तलाक हुआ है तब से लेकर वे सुर्खियों मे बनी रहती हैं। उनका नाम कुछ लोग एक इंडियन क्रेक्टर के साथ जोड़ते हैं। लेकिन अब वें एक पोस्ट को लेकर चर्चा मे आ गई हैं। जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है।
कॉफी डेट की तस्वीरे हुई वायरल
दरअसल सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उत्साहित हो गए और जानना चाहते हैं कि, इस समय वे अपना टाइम किसके साथ गुजार रही हैं, उन्हों ने अपने इंस्ताग्राम पर एक स्टोरी लगाई हैं, तस्वीरें मे आप देख सकते कि, एक कॉफी हैं जिस पर हार्ट बना हुआ हैं। ऐसे मे फैंस इशरा मान रहे हैं की उनका किसी के साथ नया रिलेशन हुआ हैं। लेकिन अभी तक अपने नए रिलेशन को लेकर उन्हों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं।
2024 मे हुआ था सानिया मिर्जा का तलाक
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रेकेट के स्टार खिलाड़ी शोएब मालिक से साल 2010 मे शादी की थी। लेकिन ये शादी कुछ ही साल टिक पाई क्योकि 2024 मे दोनों का किसी कारणवश तलाक हो चुका हैं। इस तलाक के बाद शोएब मालिक ने शादी कर ली है ये उन्हेंने तीसरे शादी की हैं। जबकि सानिया मिर्जा की बात करें तो, अभी तक उनकी दूसरी शादी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं हैं। इस समय वें अपने वें अपने बेटे के साथ दुबई मे रहती हैं।
सानिया मिर्जा और मोहम्म्द सनी
बता दे कि, तालक के बाद फैंस सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा को मोहम्मद शामी से शादी करने के लिए कहती है। इन दोनों की एक साथ कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसे देखने के बाद लुच लोग कह रह थे कि, ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद मे पता चला सानिया मिर्जा आज तक मोहम्म्द शमी से मिली तक नहीं, हाल ही मे दोनों की एक साथ जितनी भी तस्वीरें वायरल हुई वें सभी नखली हैं यानिकी, एआई द्वारा जेनेरेट की गई हैं। जो कुछ लोग जानबूझकर करते हैं।
फ़िहलाल उनके फैंस सानिया मिर्जा को दूसरी शादी करनी सलाह देते रहते हैं। पर अभी तक उन्हों ने अपनी दूसरी शादी करनी को इच्छा का कुछ भी खुलासा नहीं किया हैं।
- Krrish 4 Release Date 2025: कृष 3 तैयारी शुरू, आई सबसे बड़ी खबर
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Fateh Box Office Collection Day 2: फतेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 कितना रहा
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 कितना रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।