The Bhootnii New Release Date: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की आगामी फिल्म द भूतनी जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका इंतेजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे लेकिन अब और इंतेजार करना पड़ेगा दरअसल इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का रिलीज डेट चेंज कर दी गई है यानि द भूतनी अब 18 अप्रैल को रिलीज नहीं होने वाली इसकी नई रिलीज डेट मेकर्स ने घोषित की है आइए जानते क्या है रिलीज डेट।
अक्षय कुमार को हुआ फायदा
बॉलीवुड मे एक के बाद एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बन रही है जिसकी बजह दर्शको द्वारा पसंद करना, आज के समय मे इन फिल्म को ऑडीयंस खूब प्यार दे रही है। 2024 मे रिलीज हुई स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ऐसे मे अब संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर आ रहे है जो एक हॉरर कोमड़ी फिल्म होने वाली है जहा कुछ दिन पहले अचानक इसकी रिलीज डेट 18 अप्रैल को घोषित की गई थी
लेकिन अब इसकी को पोस्टपोन को कर दियाया गया है। जिससे अक्षय कुमार को काफी फायदा मिला है। जी हा दरअसल जाट अब 18 अप्रैल को रिलीज नहो होने वाली है इसकी नई रिलीज डेट संजय डेट ने 2 मई रखी है। ऐसे मे अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुसखबरी होंगी। जिसका क्लैश अब केसरी चैप्टर 2 के साथ नहीं होने वाला हैं इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी खुद संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम, पर दी हैं।
अजय देवगन के लिए बिगड़ा गेम
जहा इस फिल्म से अक्षय कुमार की मुसीबत कम हुई है लेकिन अब ये अजय देवगन के लिए मुसीबत बनने वाली दरअसल पहले से ही 1 मई को रिलीज के लिए तैयार हो चुकी अजय देवगन रेड 2 जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे मे पहले से ही इसकी रिलीज डेट लॉक हो चुकी थी लेकिन अब इसका क्लैश संजय दत्त की द भूतनी के साथ होने वाला है। जिससे दोनों फिल्मों का एक दिन पर आना कमाई को प्राभवित करेगा।
जानकारी के लिए बता देगी, इन दो के अलाबा सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है जिसका ट्रेलर कल रिलीज किया जा चुका हैं। दरअसल उस फिल्म का टाइटल ‘द नेटवर्कर’ होने वाला है। जो MLM सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म है जिसे 2 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जा रहा कल 14 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ जो दर्शको का पसंद आया है। ऐसे मे ये तीन फिल्में लगभग एक साथ सिनेमाघरों मे लगने वाली है ऐसे मे देखना होंगा पहले वीकेंड मे कौन सी फिल्म बाजी मारता है।
संजय दत्त की द भूतनी फिल्म मे कौन-कौन आएंगे नजर
द भूतनी सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसके निर्मातओं की लिस्ट मे संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त का नाम है। जिसमे संजय दत्त फिल्म मे बाबा के रोल मे भूत भगाते नजर आएंगे जिसमे भूत के रोल मे मौनी रॉय नजर आने वाली है साथ ही सनी सिंह और पलक तिवारी, आसिफ खान और निक मुख्य रोल मे नजर आएंगे।
ये भी पढ़े….
- Kesari Chapter 2 Release Date: तैयार रहे अक्षय कुमार की केसरी 2 को लेकर
- Jaat Box Office Collection Day 5: जाट की कमाई मे आई तेजी, आज कर रही इतिहासिक कमाई?
- Kesari Chapter 2 Trailer Release Date: केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर होंगा रोंगटे खड़े करने वाला इस दिन होंगा रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।