Sector 36: Vikrant Massey के खतरनाक लुक ने मचाया कोहराम, दमदार एक्टिंग से किया लोगों हैरान

दोस्तों विक्रांत मैसी की फिल्म Sector 36 Trailer रिलीज कर दिया हैं। ट्रेलर मे आप देख सकते है की कैसे विक्रांत खतरनाक रोल मे नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमे दीपक डोबरियाल भी नजर आ आ रहे हैं जिसमे वें पुलिस के रोल मे दिख रहे हैं। ट्रेलर को ऑडीयंस की तरह से अच्छा रिस्पंस मिल रहा हैं। आइए जानते हैं विक्रांत मैसी की ये फिल्म कब और कहा रिलीज हो रही हैं।

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी एक बार फिर से दर्शको के लिए फिल्म लेकर आ गए हैं जिसमे वें एक खतरनाक रोल में दिख रहे हैं। जी हा विक्रांत मैसी इस बार सीरियल किलर का रोल प्ले कर रहे है। तो वही दीपक डोबरियाल भी इसमे एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल निभा रह हैं इसके ट्रेलर को नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रिलीज कर दिया हैं। इसके 2 मिनट और 34 सेकंड के ट्रेलर में देख सकते हैं कैसे विक्रांत मैसी बच्चे को चोकलेट देकर उसे किडनैप कर लेते है। फिर बाद में पुलिस उनसे पूछताछ करती हैं।

Sector 36 Star Cast

आपको बता दे की ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित एक अपराधिक थ्रिलर फिल्म हैं। अगर Sector 36 के स्टार कास्ट की बात करें तो विक्रांत मैसी की इस फिल्म में आपको विक्रांत मैसी के अलबा दीपक डोबरियाल के साथ-साथ इप्शिता चक्रवर्ती सिंह और दर्शन जरीवाला, आकाश खुराना, साथ ही बहारूल भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका मे है। इस फिल्म का डायरेक्शन किया हैं आदित्य निंबालकर और इस फिल्म को लिखा गया हैं जो बोधायन द्वारा तो वही इस फिल्म को मैडाक फिल्म्स और जियो स्टुडियोज के बैनर तले बनाया गया हैं। इसकी रन टाइम केवल 123 मिनट का हैं।

Sector 36 Relaese Date और कहा देखे

विक्रांत मैसी की Sector 36 फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो साथ ही ये फिल्म कहा रिलीज होंगी तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज नहीं किया जाएंगा बल्कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएंगी जिसे आप 13 सितंबर से देख सकते हैं। बता दे की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित साल 2006 के नोयडा सीरियल मर्डर पर हैं। जिसे देश में निठारी हत्याकांड के नाम से भी जानते हैं।

ये भी पढ़े…Stree 2 Box Office Collection Day 20: स्त्री 2 का 19 वें दिन का कलेक्शन कितना रहा

Sector 36
Sector 36

12वी फेल में की थी दमदार एक्टिंग

विक्रांत मैसी की पिछले साल रिलीज हुई विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ’12वीं फेल’ को ऑडीयंस ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म भी रियल घटना पर आधारित फिल्म थी जिसमे उन्होने ने मनोज कुमार की भूमिका निभाई थी जिसमे उनके संघर्ष को दिखाया गया था की कैसे वें यूपीएससी परीक्षा पास करते है। इस फिल्म के हर एक सीन को लोगों ने काफी तारीफ की थी।

साथ ही विक्रांत मैसी ने जो इस फिल्म में एक्टिंग की थी वो शानदार थी। यही बजह थी ये फिल्म छोटे बजट के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की साथ ही हर तरह की ऑडीयंस का भी दिल जीता था। उसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं हैं वेब सीरीज को छोड़ के फ़िहलाल सेक्टर 36 को 13 सितंबर को रिलीज किया जाना है अब देखना होंगा की विक्रांत इस फिल्म के माध्यम से ऑडीयंस को अपनी और खीचने में सक्षम होने या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment