Shaadi Mein Zaroor Aana: तैयार हो जाए, शादी मे जरूर आना होंगी फिर से रिलीज

Shaadi Mein Zaroor Aana: 2017 मे रिलीज हुई राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की ‘शादी मे जरूर आना’ जिसने दर्शको के बीच अपनी खास जगह बनाई थी। फिल्म की कहानी रोमांचक थी जिसमे कॉमेडी से लेकर इमोशन सीन और खूबसूरत लब स्टोरी भी थी ऐसे मे इस फिल्म के प्रशंसको के लिए एक बेहतरीन खबर निकल आ रही है। वो ये है कि, इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों मे देख सकते है जी हा जिसकी री रिलीज डेट घोषित हो चुकी है।

Shaadi Mein Zaroor Aana होंगी फिर से रिलीज

ये कहना गलत नहीं होंगा कि, पिछले कुछ समय से चल रहे है री रिलीज फिल्मों का चलन जो नई फिल्मों पर भारी पड़ा हैं। जी हा निर्माताओं ने एक अनोखी पहल शुरू कर दी हैं जिनका उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ हैं। सिर्फ फायदा ही नहीं बल्कि नई फिल्मों को टक्कर भी दी है। जो बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कब्जा बिखेरने मे भी कामयाब रही हैं। जहा नई फिल्मे इस साल अभी तक सिनेमाघरों मे ऑडीयंस को ज्यादा तादाद मे लाने मे इतनी कामयाब नहीं हो पाई हैं। लेकिन री रिलीज फिल्म का बोलबाला रहा है। इसका उदाहरण ‘सनम तेरी कसम’ हैं।

Shaadi Mein Zaroor Aana Re Release Date

फ़िहलाल अब एक और फिल्म फिर से रिलीज होने जा रही हैं, दरअसल राजकुमार राव और कृति खरबंदा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘शादी मे जरूर आना’ को एक बार फिर से सिनेनेमाघरों मे रिलीज किया जा रह हैं। जिसकी रिलीज डेट भी घोषित हो चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर दी हैं। जो प्रशंसको के लिए अच्छी खबर है क्योकि फिल्म मे सब कुह जो एंटरटेनर फिल्म होना चाहिए, बता दे कि, इसे फिर से थिएटर मे 7 मार्च को रिलीज किया जाएंगा।

रोमांचिक कहानी से भरपूर हैं फिल्म

बता दे कि, शादी मे जरूर आना जिसमे आपको रोमांटिक, कॉमेडी साथ ही जबरदस्त रोमांटिक सीन दिखाए गए है जो आपको निराश नहीं करेंगे, फिल्म मे जिस तरह से इन तीन शैली को पेश किया है वो शानदार है जो दिखाता हैं कि, डायरेक्टर ने वकाई ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे बांधे रखने वाली फिल्म बनाई थी। जो एक फिर से ऑडीयंस पुराने दिनों को याद करेंगी।

Shaadi Mein Zaroor Aana की कहानी

फ़िहलाल 10 नवंबर 2017 को रिलीज हुई ये आरती शुक्ल और सत्तू पर आधारित फिल्म है। जो शादी के दौरान पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद आर्ति शुक्ल भाग जाती है। जिससे सत्तू का दिल टूट जाता हैं। जिसके 5 साल बाद सत्तू एक पीसीएस आधिकारी बन जाता है। ये फिल्म पूरी इन दो करेक्टर पर घूमती है। आरती शुक्ल के रोल मे कृति खरबंदा और सत्तू के रोल राजकुमार राव हैं।

फिल्म का रन टाइम 137 मिनट है जिसका डायरेक्शन रत्ना सिन्हा ने किया हैं। ऐसे मे देखना होंगा कि, 7 मार्च को शादी मे जरूर आना लोगो को अपनी और आकर्षित कर पाती हैं या नहीं। क्योकि छावा जनता की पंसदीदा फिल्म बनी हुई हैं। हालांकि इसके सामने ‘सनम तेरी कसम’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment