Sikandar Box Office Collection Day 26: जाट के आगे सिकंदर ने टेके घुटने पर वर्ल्डवाइड कमाई जानकार चौक जाएंगे

Sikandar Box Office Collection Day 26: सलमान खान की सिकंदर जो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक थी जिसका इंतेजार लोग बेसब्री से कर रहे थे और उम्मीद लगा रहे थे कि, फिल्म पक्का भाईजान की पक्का 500 करोड़ी फिल्म बनेंगी, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर हाल ऐसा ही हुआ है जो इस वक्त बॉलीवुड की अन्य बड़ी फिल्मों का हो रहा है। हालांकि फिर भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। क्योकि इसे लोगो की तरफ से मिक्स रिव्यूज मिले थे जिसके चलते ये वर्किंग डे मे धीमी रही है।

लेकिन तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते इसने शानदार कमाई कर ली है। लेकिन अब सिकंदर का हाल काफी बूरा होते हुए दिख रहा है। जी हा दरअसल सलमान खान की सिकंदर को रिलीज हुए 26 दिन हो चुके है। ऐसे मे 100 करोड़ के क्लब को जॉइन करने के बाद इसकी कमाई प्रतिदिन घटती रही है। कल 26 वे दिन भी इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जानते है Sikandar Day 26 Collection के बारें मे और टोटल वर्ल्डवाइड कमाई

Sikandar Box Office Collection

संडे को रिलीज होने वाली सलमान खान के करियर की दूसरी फिल्म सिकंदर जिसे 30 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मे रश्मिका मंदाना भी उनके अपोजीट नजर आई थी। साथ ही काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्याराज जैसे अन्य सहकलाकार नजर आए थे। जिसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था लेकिन एआर मुरुगादास की इस हिन्दी फिल्म को जिसे निर्माता ने मास मसाला फिल्म बताया था। किन्तु लोगो ने इसे कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया हैं।

कुछ लोगो को सिकंदर फुल पैसा वसूल लगी तो कुछ ने इसे खराब रिव्यू दिए जिसकी कारण इसकी कमाई ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रही हालांकि शुरुआती तीन दिनों मे सिकंदर ने जबरदस्त कमाई कर ली थी। लेकिन मिक्स रिव्यूज के चलते सिकंदर ने अपना कलेक्शन बनाए नहीं रखा। वर्किंग डे आते ही सिकंदर की कमाई मे भारी गिरावट आई, जिसके बाद इसके कलेक्शन मे ड्रॉप देखा जा रहा है लेकिन अब तो सिकंदर की कमाई काफी कम आ रही है।

सिकंदर की कमाई मे नहीं देखी गई उछाल

बता दे कि, सिकंदर ने अपने 5 दिनों के हफ्ते से 90.25 करोड़ का बिजनेस किया था जो एक शानदार कारोबार है लेकिन इसके बाद सलमान खान की ये फिल्म धीमी रफ्तार के साथ दोड़ी हैं, जाट रिलीज होते ही जहा इसकी कमाई जहा करोड़ो मे आ रही थी वो लाखों मे आनी स्टार्ट हो चुकी थी। क्योकि इसने सेकंड वीक से 17.55 करोड़ कमाए पर तीसरे हफ्ते से महज 2.1 करोड़ कमाए थे।

Sikandar Box Office Collection Day 26

चौथे हफ्ते की बात करें तो, सिकंदर की कमाई और नीचे पहुंच चुकी है। चौथे हफ्ते की शुरुआत इसने महज 5 लाख से की थी। ऐसे मे इस हफ्ते मे अभी तक इसने 10 लाख के आंकड़े को पार नहीं किया है कल इसका 26 वां दिन था जिसकी कमाई सेनील्क के अनुसार 5 लाख की रही है ऐसे मे सिकंदर की टोटल कमाई 26 दिनों की 110 करोड़ की हो चुकी है।

Sikandar Box Office Collection Day 26 worldwide
Sikandar Box Office Collection Day 26 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सिकंदर का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 90.25 करोड़ रुपये
Week 2 17.55 करोड़ रुपये
Week 3 2.1 करोड़ रुपये
Day 20 0.05 करोड़ रुपये
Day 21 0.05 करोड़ रुपये
Day 22 0.1 करोड़ रुपये
Day 23 0.06 करोड़ रुपये
Day 24 0.04 करोड़ रुपये
Day 25 0.05 करोड़ रुपये
Day 26 0.05 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 110.3 करोड़ रुपये

सिकंदर की वर्ल्डवाइड कमाई

इसकी ओवरसीज कमाई 54 करोड़ की है सिकंदर का बजट 200 करोड़ का है लेकिन इसने अभी तक दुनिया भर से 184.82 करोड़ का ही कलेक्शन किया हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 184.82 करोड़ रुपये

Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment