Sikandar Box Office Collection Day 33: सिकंदर टोटल वर्ल्डवाइड कमाई आई सामने, जानकर आप भी हैरान होंगे

Sikandar Box Office Collection Day 33: सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर की चर्चा अब बंद हो चुकी है हालांकि अभी भी ये सिनेमाघरों मे चल रही है। परंतु केसरी 2 और रैड 2 की बजह से सिकंदर की कमाई का ग्राफ नीचा जा चुका है। जिससे लग रहा है ये जल्द हटने वाली है दरअसल सिकंदर फिल्म की 33 दिनों की टोटल कमाई निकल कर सामने आई है। जो इतने अधिक नहीं है आइए जानते है Sikandar Day 33 Collection तक इंडिया के साथ दुनिया भर से कितनी कमाई की है।

Sikandar Box Office Collection

बॉलीवुड फिल्म सिकंदर जिसे डायरेक्ट करने के लिए सलमान खान ने साउथ के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुदास को कमान सौंपी गई थी। साथ ही इस फिल्म के लिए दर्शको को और ज्यादा एक्साइटेड करने के लिए निर्माता ने सलमान खान के अपोजीट नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को फ़ीमेल लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था जिन्हों ने पहले ही बॉलीवुड की 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे काम कर चुकी है उनकी डेब्यू फिल्म एनिमल और छावा उनकी दोनों ही मूवी 500 करोड़ के क्लब मे शामिल हुई है।

लेकिन सलमान खान के साथ रिलीज हुई सिकंदर जिससे इसी तरह की उम्मीदें थे किन्तु 500 करोड़ो को तो छोड़िए इसने भारत से 200 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया है। जी हा साजिद द्वारा निर्मित एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर जिसे 30 मार्च को भारत और ओवरसीज रिलीज किया गया था। रिलीज से ही सिकंदर जो ने हाइप बना रखी थी उससे लग रहा था कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा करने वाली है क्योकि ईद जसे बड़े त्योहार पर रिलीज हुई थी।

जिसे लग रहा था ये शुरुआती 3 तीन दिनों से रिकॉर्ड कलेक्शन करेगी लेकिन इसने सामान्य कलेक्शन किया है। जिसकी बजह दर्शको द्वारा मिले मिक्स रिव्यूज नतीजा ये रहा है कि, ये पहले हफ्ते मे संकेत दे चुकी थी कि, सिकंदर आगे किस तरह की कमाई करने वाली है।

Sikandar Box Office Collection Day 33

फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू और अन्य बड़ी फिल्मों जाट और केसरी 2 का रिलीज होना सिकंदर के लिए भारी पड़ा इन दोनों की रिलीज के बाद इसका कलेक्शन कम आने लगे थे इसने दूसरे हफ्ते से कुल 17.55 करोड़ की कमाई थी तो वही जब केसरी 2 रिलीज हुई थी तो इसके तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 2.1 करोड़ का रहा था। लेकिन अब रैड 2 हो चुकी है। जिससे अब इसकी कमाई और धीमी हो चुकी है फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार इसने 33 वे दिन 1 लाख रुपये की कमाई की है जिससे रैड 2 की टोटल कमाई 33 दिनों की 110.36 करोड़ की हो चुकी हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 33
Sikandar Box Office Collection Day 33

सिकंदर का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 190.25 करोड़ रुपये
Week 217.55 करोड़ रुपये
Week 32.1 करोड़ रुपये
Day 200.05 करोड़ रुपये
Day 210.05 करोड़ रुपये
Day 220.1 करोड़ रुपये
Day 230.06 करोड़ रुपये
Day 240.04 करोड़ रुपये
Day 250.05 करोड़ रुपये
Day 260.05 करोड़ रुपये
Day 270.01 करोड़ रुपये
Day 280.01 करोड़ रुपये
Day 290.01 करोड़ रुपये
300.01 करोड़ रुपये
Day 310.01 करोड़ रुपये
Day 320.01 करोड़ रुपये
Day 330.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई110.36 करोड़ रुपये

सिकंदर है अपने बजट से दूर

सलमान खान और रश्मिका मंदना की ये फ़िल्म जो कई दिनों से अपनी लागत को वसूल मे लगी है अब लग लग रहा है ये उसमे विफल हो चुकी है इसका बजट 200 करोड़ का किन्तु सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसकी महज 33 दिनों की 110.36 करोड़ की हुई है तो वही आने वाले दिनों मे भी ये कमाई का कुछ ख़ास संकेत नहीं दे रही है. जिससे लग रहा है सिकंदर अब सिनेमाघरों से हटने के वाली है.

सिकंदर मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कमाई को भी देखा तो, यहा भी सिकंदर ने अपने बजट से पीछे है सेकनिल्क की माने तो सिकंदर का ओवरसीज कलेक्शन 54 करोड़ और दुनिया भर से 188 करोड़ की कमाई हुई है।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बताए गए है।

ये भी पढे…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment