Sikandar Box Office Collection Day 5: सिकंदर की कमाई मे आई गिरावट मगर आज की कमाई चौकादेंगी

Sikandar Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड फिल्म सिकंदर जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर सामान्य कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है जी हा फिल्म को जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत मिली है वो उम्मीदों से कम रही है विशेषज्ञों का मानना था कि, ये फिल्म ओपनिंग डे पर 40 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है जिसकी बजह फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू रहे है। लेकिन फिर भी सलमान खान का इतना बड़ा स्टारडम हैं इसने अपने 3 दिनों मे शानदार कमाई कर ली है। जो दिखाता है कि, सलमान खान की इस फिल्म के लिए ऑडीयंस कितनी एक्साइटेड थी।

Sikandar Box Office Collection

लेकिन कल सिकंदर का चौथा दिन था जिसकी कमाई ने ये अहसास दिलाया कि, क्या ये हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट (200 करोड़) को पार सकती है। फ़िहलाल आज सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर 5 वां दिन है और आज की जो ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है वो साधारण है। जिसकी बजह से सिकंदर आज बॉक्स ऑफिस संघर्ष करती हुई दिख रही है। आइए जानते है Sikandar Box Office Collection Day 5 पर कितनी कमाई कर सकती हैं।

एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर जो इमोशन, ड्रामा से भरी हुई है। जिसमे भाईजान के साथ पहली बार पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना देखने को मिली है जिनकी ये तीसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसमे काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे अन्य कलाकार नजर आए है। जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो इससे पहले आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की ‘हॉलिडे’ जैसी 2 सफल फिल्म का डायरेक्शन कर चुके है। लेकिन इस बार इनका डायरेक्शन सिनेमा प्रेमियों की उम्मीदें पर इतना खरा नही उतर पा रहा है।

जी हा ईद जैसे बड़े मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर जिसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने बताया था कि, ये फिल्म किस तरफ अग्रसर हो रही हैं। क्योकि इसके पहले दिन संडे था लेकिन इसके बाद भी ये 40 करोड़ के कलेक्शन को नहीं टच पर पाई इसका नेट कलेक्शन भारत से 30 करोड़ के आसपास रहा था जो उम्मीदों से कम था। तो वही कल सिकंदर का चौथा दिन था। जिसकी आंकड़े सामने आए है जो सिकंदर के लिए सही नहीं जिसने संकेत देना शुरू कर दिया कि, ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अब संघर्ष करने लगी है।

Sikandar Total Box Office Collection

फ़िहलाल सिकंदर जिसे रिलीज हुए 4 दिन हो चुके जिसके शुरुआती 3 दिनों की कमाई जबरदस्त रही थी लेकिन सिकंदर चौथे दिन से डगमगा सी गई जो इसके मिक्स रिव्यूज को दर्शाता है जिसे अब सिनेमा प्रेमियों का साधारण साथ मिलता दिखाई दे रहा है हालांकि सलमान के फैंस फिल्म को फुल सपोर्ट कर रहे है। जिससे सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 30.06 करोड़ कमाए,

दूसरे दिन हिन्दी से नेट ईद के कारण थोड़ी ग्रोथ दिखाई कमाए 33.36 करोड़ रुपये और तीसरे दिन वर्किंग डे मे 18.75 करोड़ रुपये ये कमाई इसकी शानदार रही थी लेकिन कल सिकंदर की कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखा गया, जो मेकर्स के लिए चिंताजनक हो सकता है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की जिससे इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस चार दिनों मे सिकंदर ने 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 5
Sikandar Box Office Collection Day 5

Sikandar Box Office Collection Day 5

Day Hindi Net Collection
Day 130.06 करोड़ रुपये
Day 233.36 करोड़ रुपये
Day 318.75 करोड़ रुपये
Day 48.50 करोड़ रुपये
Day 55.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई96.41 करोड़ रुपये

Sikandar Box Office Collection Day 5

आज सिकंदर का 5 वां दिन है जिसके बाद कल से इसके वीकेंड शुरू होने वाले जिससे इसकी कमाई मे ग्रोथ देखी जाएंगी परंतु आज इसका दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना खास गुजरता हुआ नहीं दिखा रहा है आज की जो ऑक्योपेंशी नजर आ रही है वो कल की तरह सिकंदर के हक मे नहीं है। जिसके कारण सलमान खान की सिकंदर 5 वे दिन में महज मे 9 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। लाइव कलेक्शन पर नजर डाले तो, सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक सिकंदर ने 5 वे दिन 5.75 का करोड़ का कलेक्शन किया है।

Sikandar Box Office Collection Day 5 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर 100 करोड़ को पार करके अब ये 200 करोड़ की तरफ जा रही है जी हा रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर की वर्ल्डवाइड कमाई 150 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जिससे ये आसानी से वर्ल्डवाइड कलेक्शन के माध्यम से 200 करोड़ को पार सकती कर सकती है। क्योकि कल से 3 दिनों का वीकेंड शुरू हो जाएंगा।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन158.5 करोड़ रुपये से ज्यादा

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े बॉलीवुड हंगामा और निर्माताओं की रिपोर्ट से लिए गए है। जिसमे बदलावे सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment