Singh Is King: निर्माता रणवीर सिंह के साथ बना रहे थे सिंह इज किंग 2, अक्षय ने कर दिया ये कांड

साल 2008 मे आई ‘सिंग इज किंग’ (Singh Is King) को लोगों ने इसे इतना पसंद किया था। आज भी इस फिल्म के हर एक किरदार दर्शक काफी पसंद करते हैं। उस समय अक्षय की इस आइकॉनिक फिल्म ने ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। फ़िहलाल जहा कुछ दिन पहले इसके मेकर्स ने अक्षय कुमार की जगह दूसरे एक्टर को कास्ट करनी की बात कही जिससे अक्षय के फैंस काफी नाराज हुए थे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही हैं।

Singh Is King

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ब्लॉकबस्टर ‘सिंह इज किंग’ जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। जिसमे इसने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की बजह लोगों मे ऐसी छाप छोड़ी की आज भी दर्शक इस फिल्म से जुड़े हैं। क्योकि खिलाड़ी कुमार की Singh Is King उनकी सबसे सफल फिल्मों मे से एक हैं। इसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

इस आइकॉनिक फिल्म के कॉमेडी सीन और इसका बेहतरीन म्यूजिक आज भी लोग पसंद करते हैं। ऐसे मे जब से Singh Is King 2 बनने की बात मेकर्स ने की हैं। तब से लेकर अक्षय कुमार के फैंस काफी दुखी थे। जिसका बजह थी अक्षय कुमार का फिल्म मे न होना, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं।

सिंह इज किंग बनाई जा रही थी रणवीर सिंह के साथ

दरअसल बात ये हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म के मेकर्स शैलेंद्र सिंह ने कहा था कि, ‘कि इस फिल्म का टाइटल को हासिल करने मे मुझे 12 साल लगे है। मे इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू कर दूंगा, मेकर्स ने कहा कि हम इसके अगले पार्ट मे रणवीर सिंह को कास्ट करेंगे, साथ ही इसके अलाबा दोसांझ का नाम भी सामने आ रहा था। ऐसे मे ये खबर सुनते हैं। अक्षय के फैंस नाराज हुए थे।

अक्षय कुमार के बिना नहीं बनेगी फिल्म

जी हा फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि अब सिंह इज किंग 2 को अक्षय कुमार के बिना नहीं बनाइ जा सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2008 मे आइ ‘सिंह इज किंग’ के 50% आईपी है। ऐसे मे इस फिल्म को बिना अक्षय की मर्जी से नहीं बनाया जा सकता, यदि कोई ऐसा करता हैं तो उसके लिए परमिशन लेनी होंगी अक्षय कुमार से, क्योकि उनकी सिंह इज किंग मे हिस्सेदारी हैं। जिनके पास इसके राइट्स हैं। जिससे की अक्षय की मर्जी से इसका दूसरा पार्ट को नहीं बनाया जा सकता हैं।

सिंग इज किंग ने की थी इतनी कमाई

बता दे की अक्षय की इस फिल्म ने दमदार कॉमेडी से सभी के दिल जीते थे जिसकी बजह इसने कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ की थी। रिपोर्ट के अनुसार इसने दुनिया भर से 2008 मे 136 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जिसे मात्र 30 करोड़ रुपए के बजट से बनाया गया था। इसमे अक्षय और कैटरीना के अलाबा नेहा धूपिया सोनू सूद और ओम पूरी जिसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। जिसका डायरेक्शने अनीज़ बज़्मी ने किया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment