Singham Again ने गदर 2 चटाई धूल

कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) इस समय बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड कर रही हैं। इसने अपने पहले दिन एक रिकॉर्ड ओपनिंग लेते हुए सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्म गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है।

Singham Again की पहले दिन अच्छी शुरुआत

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिंघम अगेन (Singham Again) से अपने करियर की बेस्ट ओपनिंग हासिल की हैं। मेकर्स ने जिस तरह सोच समझ कर इसे दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग तैयार की थी। वो सही साबित हुई हैं। जी हा दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज किया गया था। जहा अजय देवगन की सिंघम अगेन ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया हैं। साथ ही सनी देओल की गदर 2 के भी पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा कमाई की है। आइए जानते है।

Singham Again ने की गदर 2 से ज्यादा कमाई

रोहित शेट्टी के डायरेक्शने बनने वाली सिंघम अगेन जिसने अपनी कमाई से रिकॉर्ड बना लिया है। जी हा अजय देवगन जिसमे उन्हों ने सिंघम की भुमिका निभाई है। जो लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया है। रिपोर्ट के माने तो, इस कॉप यूनिवर्स फिल्म ने अपने पहले दिन में 43.5 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर की हैं। इस तरह इसने भूल भुलैया 3 को भी धूल चटा दी हैं। जिसका ओपनिंग कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 35.5 करोड़ रुपए अनुमानित तौर पर बताया गया है।

तो वही गदर 2 ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 40 करोड़ रुपए की कमाई हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर की थी। ऐसे में अब अजय देवगन की सिंघम अगेन ने गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया हैं। लेकिन देखन होंगा की गदर 2 जिस तरह हिन्दी में 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई थी। क्या सिंघम अगेन ये कारनामा कर पाएँगी या नहीं इसके लिए इंतेजार करना होंगा।

singham again
singham again

Singham Again बनी अजय देवगन की सबसे ओपनर फिल्म

दोस्तों सिंघम अगेन उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई हैं। इससे पहले अजय देवगन की किसी भी फिल्म ने अपने पहले दिन इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं ली है। लेकिन अब देखना है दमदार ओपनिंग के साथ सिंघम अगेन अपने आने वाले टाइम मे किस तरह से परफॉरमेंस करती हैं।

नीचे हमे अजय देवगन की टॉप बेगेस्ट ओपनिंग फिल्मे बताई हैं। साथ ही इन फिल्मों का इंडिया लाइफटाइम कलेक्शन भी बताया गया हैं।

नामरिलीज डेटओपनिंग डे कलेक्शनइंडियन नेट कलेक्शन
सिंघम अगेन202443.5 करोड़ रुपए (अनुमानित)
सिंघम रिटर्न्स201431.68 करोड़ रुपए140.6 करोड़ रुपए
गोलमाल अगेन201730.10 करोड़ रुपए205.69 करोड़ रुपए
टोटल धमाल201915.91 करोड़ रुपए155.67 करोड़ रुपए
तान्हाजी201913.08 करोड़ रुपए277.75 करोड़ रुपए

Singham Again का भूल भुलैया 3 ने बिगड़ा काम

43.5 करोड़ रुपए के साथ सिंघम अगेन की बेहतरीन ओपनिंग है। साथ ही BB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाफा हैं। जिसमे सिंघम अगेन को भी नुकसान हुआ है। दरअसल यदि अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज होती तो, कमाई के नए-नए रिकॉर्ड टूटते, लेकिन साथ में भूल भुलैया 3 रिलीज होंने पर सिंघम अगेन का बनते बनते नया रिकॉर्ड चूक गया हैं। इन दोनों ही फिल्में ने क्लैश होंने के बावजूद भी ओपनिंग डे पर इतिहासिक कमाई की हैं। अबे देखना होंगा की इनमे से कौन सी फिल्म अपने लाइफटाइम में आगे निकलती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment