Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: 1 नवंब को रिलीज होने वाली अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) दोनो फिल्में इस बक्त बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं। कौन सी फिल्म किस भारी हैं यानि की इनमे से किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी हैं। सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 चलिए जानते हैं। किस फिल्म से सबसे ज्यादा कमाई की अभी तक,
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3
अजय देवगन की सिंघम आगे और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही है। दोनों ही फिल्मों को ऑडीयंस पसंद कर रही हैं। जिसके कारण ये फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। एक जहा एक्शन से भरपूर हैं। जिसमे कई बड़े स्टार देखने की मिल रहे हैं तो वही एक तीन एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। जिसमे डराबने सीन के साथ दमदार कॉमेडी देखने को मिलेंगी,
सिंघम अगेन या भूल भूल भुलैया 3 किसने की ज्यादा कमाई
लेकिन क्या आप जानते इन दोनों फिल्में ने सबसे ज्यादा कमाई किसने की हैं। तो बता दे की, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर रिपोर्ट के अनुसार नेट 36.60 करोड़ रुपए की कमाई हिन्दी मे की थी। इसके अलाबा दूसरे दिन भूल भुलैया 3 ने 38.40 करोड़ रुपए की कमाई की, तो वही तीसरे दिन सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित 33.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे मे टोटल तीन दिनों लगभग 108 करोड़ रुपए की कमाई BB 3 ने की हैं।
अगर बात करे अजय देवगन की सिंघम अगेन की तो, इसने अपने पहले दिन तरण आदर्श के अनुसार 43.70 करोड़ रुपए की कमाई और दूसरे दिन इसने 4.50 करोड़ रुपए, तीसरे दिन लगभग 35 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन का ये अनुमानित कलेक्शन हैं ये ज्यादा भी हो सकता हैं। ऐसे मे सिंघम अगेन ने तीन दिनों मे 123 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 कौन किस पर भारी
दोस्तों इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर पता लग गया हैं की कौन सी फिल्म किस पर भारी हैं। यहा बॉक्स ऑफिस के अनुसार अजय देवगन की सिंघम अगेन ने कार्तिक आर्यन की भुल भुलैया 3 को पीछे कर दिया है। मौजूदा समय के अनुसार समय सिंघम अगेन BB 3 से ज्यादा कमाई कर रही है।
दोनों फिल्मों का बजट
जानकारी के लिए बता दे की कार्तिक आर्यन की BB 3 बजट मात्र 150 करोड़ रुपए का हैं जबकि अजय की सिंघम अगेन का लगभग 350 रुपए से ज्यादा का हैं। ऐसे मे दोनों फिल्में के बजट मे तो काफी अंतर है लेकिन कमाई मे ज्यादा अंतर नहीं हैं। ऐसे मे भूल भुलैया 3 तो आसनी से अपना बजट रिकवर करके हिट तरफ जा रही हैं। अब देखना होंगा सिंघम अगेन अपने बजट से ज्यादा की कमाई करके एक हिट फिल्म बनेगी या नहीं.