सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 जाने किसने ज्यादा कमाई की

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: नवंबर को बॉलीवुड की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी थी। अब इन दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता कंप्लीट कर लिया साथ ही इनके 7 दिनों के ऑफिसयल कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। जिनके कलेक्शन हिट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। जी हैं आइए जानते हैं। इन दोनों फिल्मों ने अपने पहले वीक में किसने ज्यादा कमाई की हैं।

सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 जाने किसने ज्यादा कमाई की

अजय देवगन और कार्तिक आर्यन दोनों ने अपनी फिल्मों को एक साथ रिलीज गया था। दोनों ही फिल्में इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। जिनको लेकर जनता काफी उत्सुख नजर आ रही थी। ऐसे में जब दर्शको की मनपसंद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगी तो, रिकॉर्ड तो, टूटना लाज़मी था। जी हा इन दिनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जमकर पैसे छापे है। ऐसे में इन्हों ने थिएटर में अपना फर्स्ट वीक पूरा कर लिया हैं। आइए जानते हैं। कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आगे निकली है।

भूल भुलैया 3

सबसे पहले बात कर लेते हैं, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ जिसने अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की बजह लोगों को हसाने में सफल साबित हुई, जिसके कारण ये बॉक्स ऑफिस पर हिट तरफ जा रही है। जिस तरह से ऑडीयंस इसके लिए काफी एक्साइटेड थी। की ये फिल्म जब आएंगी तो, धमाल मचाएंगी। ठीक ऐसा ही हुआ कार्तिक की भूल भुलैया 3 ने अपने 7 दिनों में ही अपने बजट को रिकवर करके अब हिट के दरवाजे पर खड़ी है।

जहा ‘भूल भुलैया 3’ ने अपने पहले वीक में हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर 168.86 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं। ऐसे मे मात्र 1 हफ्ते में इतना कलेक्शन करने वाली कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म बन गई हैं। इसने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपए, दूसरे दिन, 38.40 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 35.20 करोड़, तो वही मंडे को 17.80, मंगलवार को 17.91 करोड़ और BB 3 ने बुधवार को 12.74 करोड़, सात वे दिन 12.21 करोड़ रुपए की कमाई की हैं।

इमेज श्रेय: इंस्टा/kartikaaryan

भूल भुलैया दूसरे वीकेंड में 200 करोड़

अभी इस फिल्म का दूसरा वीकेंड चल रहा हैं। ऐसे कार्तिक आर्यन की ये फिल्म इस वीकेंड में 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होकर उनके करियर की, पहली 200 करोड़ी फिल्म बन जाएंगी।

सिंघम अगेन

अजय देवगन की सिंघम अगेन की बात करे तो, जिसमे हमे अजय देवगन का साथ निभाया हैं। अक्षय, रणवीर और सलमान ने ये तीनों इसमे हमे कैमियों रोल में दिखे हैं, तो वही टाइगर श्राफ और अर्जुन कपूर दीपिका पादुकोण, करीना कपूर ये इसमे मुख्य रोल में नजर आए हैं।

ऑडीयंस इस तगड़ी स्टार कास्ट से सजी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे, यही कारण था, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो, इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, जी हा पहले ही दिन 43.70 करोड़ रुपए की शानदार कमाई करके अपने फर्स्ट वीकेंड में 125 करोड़ का कलेक्शन किया था।

तो वही दर्शको के दमदार रिस्पांस की बजह से इसने, टोटल अपने पहले वीके में 186.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, ये भी अजय देवगन के करियर का सबसे बड़ा वीक कलेक्शन हैं।

इमेज श्रेय: इंस्टा/itsrohitshetty

सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 कौन आगे निकला

फ़िहलाल बात करें, सबसे ज्यादा कमाई की तो, जैसी की ऊपर रिपोर्ट मे बता चुके हैं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने पहले वीक में 168.86 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। जबकि अजय देवगन की सिंघम अगेन 186.60 करोड़ रुपए की कमाई हिन्दी से की हैं। ऐसे में एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से आगे निकल गई हैं। लेकिन देखते दूसरे हफ्ते में कौन ज्यादा कमाई करती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment