Sitare Zameen Par Box Office Collection day 17: सितारे ज़मीन पर ने तीसरे संडे पर मारी बाज़ी, पीछे छूटी हाउसफुल 5

Sitare Zameen Par Box Office Collection day 17: आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कम करने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह से इसने शुरुआत साधारण कलेक्शन के साथ की थी। लग रहा था। पहले हफ्ते के बाद इसकी कमाई के आंकड़े बेहद कम हो सकते है। किन्तु शानदार शानदार रिव्यू और जनता के जबरदस्त प्यार के कारण इसका दबदबा तीसरा हफ्ते में देखने को मिल रहा है। जो हाउसफुल से कही अच्छा नजर आ रहा है।

दरअसल ‘सितारे जमीन पर मूवी’ का तीसरा वीकेंड चल रहा है। जहा उम्मीदों से अधिक प्रदर्शनी करती दिखी। जबकि कई फिल्में थिएटर में चल रही है। परंतु कल शनिवार को 97.91% की ग्रोथ दिखाकर हाउसफुल 5 से ज्यादा कमाई की साथ ही आज हाउसफुल 5 के तीसरे संडे के कलेक्शन को भी पछाड़ रही है। चलिए जानते है, सितारे जमीन पर आज 7 वे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

साउथ डायरेक्टर द्वारा निर्देशित फिल्म SZP जिसके लीड रोल भूमिका में अमीर खान है। जिनका फिल्म में साथ दिया है। नमन मिश्रा, गोपी कृष्ण, ऋषभ जैन समेत 10 कलाकारों ने जिन्हों ने फिल्म को हिट बना दिया है। उनका अभिनय लोगों को पसंद आया है। साथ ही दमदार कहानी की बजह से ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी राज कर रही है। दरअसल आमिर खान की SZP को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके है कल इसका तीसरा शनिवार था। जहा इसने अपनी कमाई से हाउसफुल 5 के तीसरे शनिवार से ज्यादा कमाई की है। आइए जानते है

तीसरे शनिवार को हाउसफुल 5 को पछाड़ा

आमिर खान की इस फिल्म को 16 वे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल मिला है। जहा इसने शुक्रवार की तुलना में 97.91% की ग्रोथ दिखाई है। दरअसल कल ‘सितारे जमीन पर’ का तीसरा शनिवार था। जहा इसने 4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जबकि अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने अपने तीसरे शनिवार को मात्र 2.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। बता दे कि, तीसरे शुक्रवार को भी इसकी 2.4 करोड़ की हुई थी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ का 16 दिनों का नेट कलेक्शन 143.34 करोड़ का हो चुका है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection day 17
Sitare Zameen Par Box Office Collection day 17

Sitare Zameen Par Box Office Collection day 17

आज फिर भी हाउसफुल 5 ये फिल्म भारी पड़ रही है। क्योकि आज इसका प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक नजर आ रहा है। जो दिखाता है कि, दर्शक कन्नप्पा, माँ और मेट्रो इन दिनों से ज्यादा इस मूवी को ज्यादा महत्व दे रहे है। क्योकि आज छुट्टी का दिन है। ‘जिससे सितारे जमीन पर’ 17 वे दिन 6 करोड़ को आसानी से टच कर लिया है। कमाए 6.15 करोड़ जो हाउसफुल 5 के तीसरे संडे के 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

हाउसफुल 5 vs सितारे जमीन पर

‘सितारे जमीन पर’ मूवी जिस तरह से आगे बढ़ रही है। कहना मुश्किल है ये आगे कहा तक जाएंगी, क्योकि हिट फिल्म हाउसफुल 5 के एक के बाद एक रिकॉर्ड को पीछे करती जा रही है। दरअसल हाउसफुल 5 की सेकंड वीक की कमाई 40.85 करोड़ थी। वही सेकनिल्क के अनुसार आमिर की फिल्म का सेकंड वीक कलेक्शन 46.5 करोड़ था। इसके पश्चात तीसरे हफ्ते का टोटल कलेक्शन भी हाउसफुल 5 से ज्यादा होने वाला है। नीचे नजर डाल सकते है।

हाउसफुल 5इंडियन नेट कलेक्शनसितारे जमीन परइंडियन नेट कलेक्शन
फर्स्ट वीक127.25 करोड़ रुपयेफर्स्ट वीक88.9 करोड़ रुपये
सेकंड वीक40.85 करोड़ रुपयेसेकंड वीक46.5 करोड़ रुपये
थर्ड वीक12.55 करोड़ रुपयेथर्ड वीक के कुल 2 दिन में7.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे लेख में उपस्थित कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है। इन आंकड़ो में थोड़ा अंतर देखना को मिल सकता है। Utsukh Khabar इसका दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment