होंडा सिटी की नींद हराम करने आई नई Skoda Slavia धाकड़ माइलेज के साथ लगजरी इंटीरियर, कम कीमत

दोस्तों Skoda Slavia का भारतीय बाजार मे काफी बड़ा नाम हैं। लोग इसके शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के लिए पसंद करते हैं। स्कोडा की इस नई कार मे हमे कई फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इसका कार का जो लुक है वों एक ग्राहको को आकर्षक करने वाला हैं। तो दोस्तों यदि आप को भी एक नई 5 सीटर वाली एक सेडान कार चाहिए हैं तो Skoda Slavia की और जा सकते हैं। जो आपको एक कम कीमत मे अच्छा अनुभव करा पाएँगी।

जिसमे हमे स्कोडा की नई फॉर व्हीलर में 999सीसी से 1499सीसी तक इंजन मिल जाता हैं। जो शानदार पावर और टोर्क उत्पन्न करता हैं। साथ ही हमे इसमे एक बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल रहा हैं। जो ग्राहको का पैसे बचाने का काम करेंगी दोस्तों यदि आप Skoda Slavia को घर लाने की सोच रहे हैं तो पहले ये जानकारी जरूर पढ़े।

Skoda Slavia के फीचर्स और सेफ़्टी फीचर्स

भतीय बाजार में अपनी बेहतरीन पकड़ बनाए हुए Skoda Slavia एक भरोसेमंद एसयूवी कार हैं। जिसका इंटीरियर और फेचर्स कमाल के हैं। इसमे हमे इंफोटेनमेंट सिस्टम जोकि ये 10.1 इंच का आ जाता है। साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्पले और वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटे साथ ही इसके अलाबा स्कोडा की इस फॉर व्हीलर में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल संरूफ़, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटर, एयर प्योरिफायर, पार्किंग सेंसर साथ ही 6 एयर बैग और एबीएस साथ में ईबीडी जियसे सीफ़्ती फीचर्स भी इस फॉर व्हीलर में मिल जाते हैं।

Skoda Slavia का इंजन

दोस्तों बात करें इजन की तो Skoda Slavia को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके कुशक वाला वेरिएंट इंजन 1.0 लीटर TSI जोकि 115 पीएस की शक्ति जनरेट और टोर्क जनरेट करने में सक्षम हैं 178 एनएम का इसमे हमे 6 स्पीड मैनुअल या टोर्क कन्वर्टर विकल्प में उपलब्ध हैं। इसके अलाबा 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन बाला वेरिएंट जोकि 150 पीएस की शक्ति जनरेट करता हैं। तो वही टोर्क जनरेट करने में सक्षम हैं 250 एनएम का ये भी 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड DSG के साथ गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। इस कार का बूट स्पेस 521 लीटर तक का हैं।

ये भी पढ़े…सुनहरा मौका Honda Amaze खरीद ने पर कंपनी दे रही हैं 1.12 लाख रुपए का डिस्काउंट, कीमत बाइक के समान

Skoda Slavia
Skoda Slavia

Skoda Slavia का माइलेज

दोस्तो बात करें, स्कोडा स्लाविया के माइलेज की तो इसमे हमे शानदार माइलेज देखने को मिल रहा हैं। बता दे की ये कार 2 ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमे हमे माइलेज प्रतिलीटर 18.73 से 20.32 किलोमीटर तक देखने को मिल जाता हैं। जिसका दोनों ट्रांसमिशन का माइलेज इस तरह हैं।
स्कोडा की इस नई कार में मैनुअल पेट्रोल ट्रांसमिशन जोकि माइलेज प्रतिलीटर 20.32 किलोमीटर का हैं। साथ ही इसका ऑटोमेटिक पेट्रोल ट्रांसमिशन जो 19.36 किलोमीटर का माइलेज देने मे सक्षम हैं।

Skoda Slavia की कीमत

अब बात करें इसकी कीमत की तो Skoda Slavia में पावरफूल फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 10.69 लाख रुपए की हैं। तो वही इस फॉर व्हीलर के टॉप वेरिएंट की कीमत
एक्स शोरूम 18.69 लाख रुपए है। ये पांच सीटर कार हैं। जिसे तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment