Sky Force Advance Booking Collection Day 1: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स जिसे रिलीज होने मे कुछ घंटो का समय बचा हुआ है लेकिन फैंस के लिए खुसखबरी है कि, इसकी आधिकारिक रूप से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है जहा पर अच्छी परफॉरमेंस कर रही है जी हा कल मेकर्स ने स्काई फोर्स की एडवांस बुकिंग की खिड़की खोल दी है। ऐसे मे Sky Force Advacne Day 1 Collection की रिपोर्ट लेकर आए है आइए जानते इसने अभी तक एडवांस बुकिंग से कितने करोड़ की कमाई कर ली है।
Table of Contents
Sky Force Advance Booking Report
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली स्काई फोर्स जिसकी रिलीज मे कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। लेकिन कई समय से दर्शक मांग कर इसकी एडवांस बुकिंग को खोल दिया गया है जी हा कल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जहा ये अच्छी परफॉरमेंस करती हुई दिख रही है हालांकि इसकी एडवांस बुकिंग मेकर्स ने देर से शुरू की है जिसके कारण इसकी कमाई हैरान करने वाली नहीं है लेकिन कम ही समय मे स्काई फोर्स ने करोड़ो रुपये की कमाई कर ली है।

Sky Force Advance Booking Day 1
स्काई फोर्स की एडवांस बुकिंग मे कुछ ही घंटे हुए है लेकिन इसने अपने एडवांस 1 करोड़ो से ज्यादा की कमाई कर ली है जी हा सेकनिल्क के अनुसार इसने आज 11 बजे तक 2 डी फॉर्मेट मे नॉर्थ से 62 हजार 938 टिकट सोल्ड कर दिए है जबकि शो 8 हजार 916 है तो वही IMAX 2D से इसने 1 हजार 792 टिकट बेचे है जबकि शो 157 है
ऐसे मे ये टोटल 11 बजे तक 64 हजार 938 टिकट बेच चुकी है साथ ही इस देशभक्ति फिल्म ने अपनी एडवांस से अपने पहले दिन के लिए 11 बजे तक 1.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। और ब्लॉक सीट्स के साथ स्काई फोर्स का 2.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है।
Sky Force Day 1 Collection Prediction
बता दे कि, स्काई फोर्स ने एनसीआर और मुंबई से अच्छी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कर रही है। फ़िहलाल आज इसका पूरा दिन बचा हुआ है ऐसे आज रात तक स्काई फोर्स के आंकड़े तेजी बदलने वाले है। अगर इसके पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो, स्काई फोर्स के जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे है उसके अनुसार ये डबल डिजिट के आंकड़े को मुश्किल से टच कर सकती है। लेकिन इसमे कोई शक नहीं ये फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉरमेंस देंगी।
पर इसके के लिए इसे पहले दिन दर्शको का दिल जीतना होंगा यदि ये इसमे कामयाब हो जाती है ये पक्का अक्षय की हिट फिल्म होने वाली है हालांकि ट्रेलर और गानो ने दर्शको का दिल जीता है इसके इमोशनल सीन और डायलॉग जो ऑडीयंस के बीच मे सकारात्मक रहे है। लेकिन देखना होंगा की ये पहले दिन कितनी करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।
Sky Force Budget (स्काई फोर्स का बजट कितना है)
जानकारी के लिए बता दे कि, 24 जनवरी के लिए रिलीज होने वाली है स्काई फोर्स मे अक्षय कुमार के साथ वीर पहड़िया जिनके करियर की ये पहली फिल्म होने वाली है साथ सारा अलीखान और निमरत कौर अहम रोल मे है इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है जिसे प्रोड्यूस ज्योति देशपांडे, दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है जिसका बजट रिपोर्ट के मुताबिक 350 करोड़ रुपये का है। जो काफी ज्यादा है। ऐसे मे इस हिट होने के लिए स्काई फोर्स को पहले वीकेंड मे जबरदस्त कमाई कर होंगी।