Sky Force Box Office Collection Day 1 Worldwide: स्काई फोर्स ओपनिंग डे कलेक्शन कितना कर सकती है

Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स जो इस समय पॉज़िटिव प्रतिक्रिया के साथ है ये फिल्म एक्शन और भावात्मक दृश्य से भरपूर साथ ही इसके गाने जो ऑडीयंस के बीच फिल्म के लिए एक्साइमेंट बढ़ाने का काम कर रहे है ऐसे मे जिस तरह का बज अक्षय की स्काई फोर्स को देखने को मिल रहा है Sky Force Opening Day Collection उनकी हालिया फिल्म से कही बेहतर दिखाए दे रहे है। जी हा अनुमानित आंकड़े इसके शानदार आइए जानते स्काई फोर्स पहले दिन कितनी कमाई कर सकती हैं।

Sky Force Box Office Collection

स्काई फोर्स जो एक हवाई युद्ध पर आधारित है ये फिल्म 1965 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध की प्रष्टभूमि पर बनाई गई है। जिसका निर्देशन संदीप केवलानी साथ ही अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। जिसे दिनेश विजन ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक के सहयोग बनाया गया हैं। फ़िहलाल इसका शानदार ट्रेलर और हालिया रिलीज गाने ने दर्शको के बीच मे एक पॉज़िटिव छवि क्रिएट कर दी है जो स्काई फोर्स को हिट फिल्म की और दखेल सकती है। क्योकि इसके इमोशनल पल और बेहतरीन डायलॉग ने ऑडीयंस का जबरदस्त ध्यान खीचा है जिसे देखकर लग रहा है कि, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स धमाकेदार शुरुआत कर सकती हैं।

हालांकि फिल्म निर्माता का ध्यान इसके प्रोमोशन पर ज्यादा नहीं है जो फिल्म की कमाई के लिए कमजोर साबित हो सकती है, क्योकि इसकी इसकी इमोशनल कहानी और साथ मे भारत और पाकिस्तान के युद्ध को बड़े पर्दे पर दिखाना हर बार सही साबित होता है ऐसे मे फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना जो इससे मेल खाता है लेकिन जिस तरह की ये फिल्म है मेकर्स उस हिसाब इसका प्रोमोशन नहीं कर पर रहे है फ़िहलाल फिर भी ये जनवरी 2025 मे रिलीज हो रही सभी फिल्मों मे से दर्शको की पहली पसंद मे से एक हैं ऐसे मे इसके पहले दिन के आकड़े अक्षय की पिछली फिल्मों से काफी बेहतर दिखाई दे रहे है।

Sky Force Box Office Collection Day 1

जानकारी के लिए बता दे कि, अभी इसकी रिलीज मे 3 दिनों का समय बचा हुए है लेकिन फिल्म के अनुमानित आंकड़े सामने आने लग गए है ऐसे मे पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार हवाई युद्ध पर आधारित Sky Force Day 1 पर 7.25 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है। हालांकि ये केवल अनुमानित आंकड़े है ये ज्यादा या कम हो सकते है, लेकिन जिस तरह से ऑडीयंस की तरफ से मिल रहे सकारात्मक रिस्पांस स्काई फोर्स को ओपनिंग डे 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी चाहिए।

Sky Force Box Office Collection Day 1
Sky Force Box Office Collection Day 1

Sky Force Day 1 Collection

DayIndian Net Collection
Day
Total

हालांकि ये कमाई अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए कम है लेकिन कोविड के बाद उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन किया है जिसकी कल्पना उन्हें भी नहीं थी, सूर्यावंशी 2021 के बाद ओएमजी 2 को छोड़कर काफी कम कमाई की है। 2021 से पहले उनकी फिल्में पहले दिन 20 करोड़ के आंकड़े को आराम से टच करती थी।

Sky Force Box Office Collection Day 1 Worldwide

इसके वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, स्काई फोर्स के ओवरसीज अनुमानित आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं है फ़िहलाल देखना होंगा की अक्षय की ये फिल्म इंडिया और ओवरसीज से अपने ओपींग डे पर कितनी कमाई कर सकती हैं।

Sky Force Box Office
Collection Worldwide
24 जनवरी को अपडेट होंगा

जानकारी के लिए बता दे कि, अक्षय कुमार के साथ इसमे वीर पहाड़िया बॉलीवुड मे डेब्यू कर रहे हैं जिसमे सारा अली खान निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार प्रमुख रोल मे है। देखना होंगा की इन स्टारों की परफॉरमेंस ऑडीयंस को घनी संख्या के सिनेमाघरों मे लाने मे कितनी कामयाब होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment