Sky Force Box Office Collection Day 27: स्काई फोर्स ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

स्काई फोर्स जिसने रिलीज के दौरान काफी ध्यान खीचा था लेकीन अब Sky Force Box Office Collection Day 27 से ज्यादा दिन हो चुके हैं पर आ दर्शको के बीच मे इसकी चर्चा खत्म हो चुकी हैं। जिससे फिल्म के कलेक्शन भी हर रोज काफी कम रहे हैं। जिसकी बजह स्काई फोर्स के बीच मे कई फिल्मों का रिलीज होना लेकिन सबसे बड़ा कारण छावा को कह सकते है जिससे ये काफी प्रभावित हुई हैं। तब से स्काई फोर्स की कमाई लाखों मे चली गई हैं। जिसके कारण स्काई फोर्स की टोटल कमाई उम्मीदो से काफी कम हैं है। आइए जानते Sky Force Day 27 Collection कितना किया है।

Sky Force Box Office Collection Day 27

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जो 2025 की एक्टर की पहली फिल्म थी जिससे लग रहा था ये फिल्म उन्हें फ्लॉप के बंधन से मुक्त करा देंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हालांकि फिल्म का कलेक्शन इतना बूरा नहीं रहा लेकिन ये अपने बजट 160 करोड़ के पास जाने मे असमर्थ रही जी हा संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा डायरेक्ट गई स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार, वीर पाड़िय, सारा अलीखान और निरमत कौर नजर आई थे।

जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई थी जो हवाई युद्ध पर बनाई गई भारत और पाकिस्तानी युद्ध को दर्शाती हैं। जो एक रियल घटना पर आधारित थी जिसे जनता और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ सकारात्मक रिस्पांस मिला जिसके कारण पहले हफ्ते मे स्काई फोर्स ने बेहतर परफॉरर्मेंस दी लेकिन बीच मे रिलीज हुई कई फिल्मों के कारण स्काई फोर्स हमेशा संघर्ष करती रही लेकिन अब इसकी कमाई काफी नीचे आ चुकी है जिसकी कमाई हर रोज 20 लाख रुपये भी नहीं आ रही हैं।

Sky Force Box Office Collection Total

जी हा स्काई फोर्स जिसे रिलीज हुए 27 दिन से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन इसकी कमाई 120 करोड़ के पार भी नहीं पहुंची हैं। जो दिखाता है अक्षय की फिल्म अपने लास्ट दिनों मे जनता को अपनी और आकर्षित करने मे सफल नहीं रही। फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, जहा पहले वीक से 86.5 करोड़ रुपये, सेकंड वीक 19.05 करोड़ तो वही स्काई फोर्स ने 24 वें दिन 40 लाख, 25 वें दिन 13 लाख रुपये, तो वही 26 वें दिन 12 लाख ही कामाए ऐसे मे स्काई फोर्स की टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार 112.66 करोड़ की हो चुकी है।

Sky Force Box Office Collection Day 27
Sky Force Box Office Collection Day 27

Sky Force Box Office Collection Day 27

Day
Day 1 12.25 करोड़ रुपये
Day 2 22 करोड़ रुपये
Day 3 28 करोड़ रुपये
Day 4 7 करोड़ रुपये
Day 5 5.75 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 7 5.5 करोड़ रुपये
Day 8 3 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 5.5 करोड़ रुपये
Day 11 1.6 करोड़ रुपये
Day 12 1.35 करोड़ रुपये
Day 13 1.5 करोड़ रुपये
Day 14 1.1 करोड़ रुपये
Day 15 0.8 करोड़ रुपये
Day 16 1.6 करोड़ रुपये
Day 17 1.85 करोड़ रुपये
Day 18 0.45 करोड़ रुपये
Day 19 0.45 करोड़ रुपये
Day 20 0.45 करोड़ रुपये
Day 21 0.4 करोड़ रुपये
Day 22 0.2 करोड़ रुपये
Day 23 0.25 करोड़ रुपये
Day 24 0.4 करोड़ रुपये
Day 25 0.13 करोड़ रुपये
Day 26 0.12 करोड़ रुपये
Day 27 013 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 112.78 करोड़ रुपये
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 27

तो वही 27 वें दिन की बात करें तो, स्काई फोर्स 27 वें दिन लगभग 13 लाख रुपये की कमाई हालांकि ये कलेक्शन शुरुआती है फायनल आने पर अपडेट कर दिए जाएंगे, बता दे कि, अक्षय की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े हिट नहीं रहे है। क्योकि इसका बजट 160 करोड़ का हैं। पर अभी ये भारतीय बॉक्स ऑफिस की तुलना मे काफी पीछे मे हैं।

Sky Force Box Office Collection Day 27 Worldwide

सेकनिल्क के अनुसार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 148.67 करोड़ रुपये की कर ली हैं। इसकी कमाई को देख कर लग रहा है स्काई फोर्स थिएटर से बाहर होंने वाली हैं।

नेटफ्लिक्स पर देख सकते है स्काई फोर्स

जानकारी के लिए बता दे कि, स्काई फोर्स जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है उसके मुताबिक जल्द ही ये ओटीटी रिलीज हो सकती है। हालांकि हर फिल्में 60 दिन के आसपास रिलीज़ होती है लेकिन देखना होंगा निर्मता इसकी ओटीटी रिलीज डेट क्या रखेंगे, फ़िहलाल ऑफिसियल तौर पर स्काई फोर्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment