Sky Force Box Office Collection Day 30: छावा के सामने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की तबाही

24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की Sky Force Box Office Collection Day 30 जो अभी अपने बजट से काफी दूर हो चुकी हैं कई समय से भले ही निर्माता ने इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सोशल मिडिया ओर शेयर नहीं किए है लेकिन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्काई फ़ोर्स के कलेक्शन काफी काम हैं. जो खराब बिजनेस प्रदर्शन को दर्शा रही है

हालांकि इसके सकारात्मक रिव्यूज हिट कलेक्शन की और संकेत दिया था। लेकिन इसने अपनी शुरुआती कलेक्शन को बनाए नहीं रखा ऐसे मे अब स्काई फ़ोर्स सबसे ख़राब समय से गुजर रही है दरअसल इसकी वर्तमान कमाई हर रोज 20 लाख से नीचे की रही हैं स्काई फ़ोर्स के 30 वें दिन के कलेक्शन सामने आए है जो खास नहीं हैं.

Sky Force Box Office Collection

2025 का शुरुआती महीना जनवरी मे कई बॉलीवुड फिल्मो के लिए बेहद निराशाजनक रहा हैं. जनवरी से लेकर अब तक कई फिल्मे रिलीज हो चुकी हैं केवल छावा को छोड़कर सभी ने काफ़ी कम कलेक्शन किया हैं इसी मे से एक स्काई फ़ोर्स थी जिसकी कमाई अब काफी कम आ आ रही हैं. जो छावा की रोजाना कलेक्शन काफी पीछे रहा हैं. फिहलाल स्काई फ़ोर्स के 29 वें दिन के कलेक्शन सामने आए है आइए जानते कितनी कमाई की

अक्षय कुमार और वीर पाड़िया की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स जिसे संदीप केबलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वार निर्देशित है. जो हवाई युद्ध पर बनाई गई हैं. जिसको इमोशनल सीन लोगो को काफ़ी पसंद आए थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल देखने को नहीं मिला जिसके कारण इसने टोटल कमाई काफ़ी कम रही हैं.

Sky Force Box Office Collection Day 30

जी जा स्काई फ़ोर्स जिसने एक हफ्ते मे 86.5 करोड़ की कमाई दुसरे हफ्ते मे 19.05 करोड़ की कमाई की और तीसरे वीक से 6 करोड़ और 29 वें दिन कुल मिलाकर इसने 29 दिनो तक सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.82 करोड़ की कमाई कर ली हैं। तो वही स्काई फ़ोर्स के 30 वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं इसने 30 वें दिन मात्र 19 लाख रुपये की ही कमाई की हैं जिससे पता लग रहा आने वाले दिनों मे अक्षय की ये फ़िल्म इससे कम कमाई करके सिनेमाघरों से हटने वाली हैं.

Sky Force Box Office Collection Day 30 Worldwide
Sky Force Box Office Collection Day 30 Worldwide

Sky Force Box Office Collection Day 30

DayIndian Net Collection
Day 112.53 करोड़ रुपये
Day 222 करोड़ रुपये
Day 328 करोड़ रुपये
Day 47 करोड़ रुपये
Day 55.75 करोड़ रुपये
Day 66 करोड़ रुपये
Day 75.5 करोड़ रुपये
Day 83 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 105.5 करोड़ रुपये
Day 111.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.5 करोड़ रुपये
Day 141.1 करोड़ रुपये
Day 150.8 करोड़ रुपये
Day 161.6 करोड़ रुपये
Day 171.85 करोड़ रुपये
Day 180.45 करोड़ रुपये
Day 190.45 करोड़ रुपये
Day 200.45 करोड़ रुपये
Day 210.4 करोड़ रुपये
Day 220.2 करोड़ रुपये
Day 230.25 करोड़ रुपये
Day 240.4 करोड़ रुपये
Day 250.1 करोड़ रुपये
Day 260.08 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.07 करोड़ रुपये
Day 290.07 करोड़ रुपये
Day 300.19 करोड़ रुपये
टोटल कमाई113.01 करोड़ रुपये

Sky Force Box Office Collection Day 30 Worldwide

देशभक्ति पर आधारित स्काई फ़ोर्स की आंकड़े विदेशो से भी काफी कम रहे है. निर्माता ने स्काई फ़ोर्स की रिलीज के शुरुआती दिनों मे वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किए थे लेकिन उसके बाद इसके आधिकारिक कलेक्शन सामने नहीं आए है लेकिन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर से स्काई फ़ोर्स ने 149 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं.

बजट को नहीं कर सकी पार

सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्काई फ़ोर्स भारत से बजट की भरपाई करने मे असमर्थ रही हैं क्योंकि अक्षय की ये फ़िल्म 160 करोड़ से बनी हैं जिसकी बॉक्स ऑफिस कमाई 160 करोड़ से पीछे है लेकिन देखते है कब तक ये फिल्म किस तरह का कलेक्शन करना होंगा।

Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment