Sky Force Movie Box Office Collection Day 1: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना

Sky Force Movie Box Office Collection Day 1: फायनली आज जिस फिल्म का इंतेजार ऑडीयंस 2024 से कर रही थी अब जाकर पूरा हो चुका है जी हा आज अक्षय कुमार की बहुप्रक्षिति फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज कर दिया गया है रिलीज़ होते ही इस भावात्मक फिल्म को कमाल का रिस्पांस मिल रहा है। अक्षय की पिछली फिल्मों से स्काई फोर्स रिव्यूस के मामले मे सबसे बेहतर नजर आ रही है जिसके कारण इसकी कमाई के आंकड़े जबरदस्त दिख रहे है ऐसे मे हम स्काई फोर्स के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट लेकर आ गए की ये फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंगे ले सकती है।

जाने कैसे है Sky Force Movie

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसकी हाइप ऑडीयंस के बीच मे तगड़ी बनी हुई थी। ऐसे मे आज इसेबड़े स्तर पर 24 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है रिलीज होते है इसे पब्लिक की तरफ से आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है जी हा सभी दर्शको का स्काई फोर्स सभी ने दिल जीता है साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म शानदार रेटिंग दी है। खास कर अक्षय कुमार की परफॉरमेंस जो आपको प्रशंसा करने पर मजबूर कर देंगी।

तो वही वीर पाड़िया जिन्हों ने अक्षय के साथ लीड रोल निभाया है वे इस फिल्म मे आपको पूरी तरह कॉन्फ़िडेंस दिखे है इसके अलाबा शरद केलकर ने भी कमाल की परफॉरमेंस दी है साथ ही सारा अली खान और सिमरत कौर भी फिल्म मे अच्छी लगी है। कुल मिलाकर स्काई फोर्स इसके इमोशनल सीन सिनेमाघरों मे आपके रोंगटे खड़े कर देंगी

डायरेक्टर ने जो मास्टरस्ट्रोक खेला है यानि लता मंगेशकर का गाना ‘ए मेरे वतन के लोगों’ जिसका इस्तेमाल बखूबी किया गया है जिससे फिल्म मे चार चंद लग गए है। फ़िहलाल फिल्म मे शानदार कलाइमेक्स, बेहतरीन डायलॉग, और रोंगटे कागड़े करने वाले भावुक पल और म्यूजिक जो बता रहा है अक्षय कुमार की ये फिल्म अब सिनेमाघरों मे लंबी चलने वाली है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 1

जी हा भले ही इसने कल अपने पहले दिन के लिए सामान्य एडवांस बुकिंग की थी। लेकिन जिस तरह के रिव्यूस इस फिल्म के आ रहे है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। फ़िहलाल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक Sky Force Movie Box Office Collection Day 1 7 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेती दिख रही है हालांकि ये कमाई इतनी ज्यादा नहीं है लेकिन स्काई फोर्स को मिल रहे आउट स्टैंडिंग रिस्पांस के कारण ये फिल्म आने वाले दिनों मे बम्पर कमाई करने वाली है और अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर विराम लगाएंगी।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 1
Sky Force Movie Box Office Collection Day 1

Sky Force Movie Live Box Office Collection

अगर बात करें तो इसके लाइव कलेक्शन की तो, स्काई फोर्स जो शानदार ऑक्यूपेंशी के साथ ओपन हुई है। Sky Force Day 1 पर सेकनिल्क के अनुसार 0.78 करोड़ की कमाई 11 बजे तक कर चुकी है। फ़िहलाल इसके स्काई फोर्स के कल ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ जाएंगे।

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 0.78 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)
Day 2
Day 3

Sky Force Movie Box Office Collection Day 1 Worldwide

अगर बात करें तो, स्काई फोर्स के ओवरसीज कलेक्शन की जिसे विदेशों मे भी आज 24 जनवरी को रिलीज किया है लेकिन अभी तक इसके ओवरसीज आंकड़े सामने नहीं आए है। लेकिन कल इसकी भी ओपनिंग डे की रिपोर्ट सामने आ जाएंगी की इस फिल्म ने विदेशों से कितनी कमाई की है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 1 Worldwide

Sky Force Movie Story

आपको जानकारी के लिए बता दे कि, स्काई फोर्स एक देश भक्ति फिल्म है जिसमे 1965 के भारत पाकिस्तान के हवाई युद्ध को दिखाया गया है, जो भारत की तरफ से सबसे खतरनाक हमला बताया जाता है। जिसमे अक्षय कुमार केओ आहूजा की भूमिका मे है जो एक विंग कमांडर थे। जिनकी पत्नी का रोल निमरत कौर ने निभाया है जबकि सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी के रोल मे है। इसका निर्देशन संदीप केवलानी और साभिषेक अनिल कपूर ने किया है जिसका निर्माण जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म के बैनर तले किया गया है।

Sky Force Movie Budget

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसमे कमाल के एक्शन सीन देखने को मिल रहा है जिसे देखर कर लग रहा है कि, मेकर्स ने खर्चा काफी किया है एक रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स का बजट लगभग 150 रुपये का है ऐसे मे इसे हिट होने के लिए इस वीकेंड मे धमाकेदार कमाई करनी होंगी। जो ऐसा होना मुमकिन सा दिखाई दे रहा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment