Sky Force Movie Box Office Collection Day 10: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 कितना रहा।

इस समय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Sky Force सिनेमाघरों मे धमाल मचा रही है आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 10 है ऐसे मे आज की जो रिपोर्ट समाने आ रही है वो कमाल की है। जी हा भले ही देवा सिनेमाघरों मे एंट्री मार चुकी है पर इसके बावजूद भी इसके आंकड़े शानदार आ रहे है। ऐसे मे लग रहा है अक्षय की ये फिल्म अब हिट की तरफ बढ़ा रही है। फ़िहलाल आइए जानते Sky Force Movie आज Day 10 पर कितना कलेक्शन कर रही है साथ ही Sky Force Movie Worldwide Collection कितना हो चुका है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 10

24 जनवरी को रिलीज होने वाली स्काई फोर्स जिसे 1965 मे हवाई युद्ध के ऊपर बनाया गया है जिसको कहा जाता है कि, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे घातक हमला को अंजाम दिया था। ऐसे मे अब इस रियल कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा गया है जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ ने किया है। जिसमे अक्षय कुमार के साथ वीर पाड़िया और फ़ीमेल लीड मे सारा अली खान और निमरत कौर भी मौजूद है। जिनकी एक्टिंग को जनता की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है।

जिसके चलते इसने पहले हफ्ते से बेहतरीन कमाई की है। मगर शाहिद कपूर की देवा के आने के बाद फिल्म की कमाई मे गिरावट देखनों को मिली थी। पर धीरे-धीरे ही सही स्काई फोर्स इस वीकेंड से दमदार कमाई करने मे कामयाब हो रही है। दरअसल कल स्काई फोर्स शनिवार था जहा पर इसके कलेक्शन मे फिर से ग्रोथ देखी गई है। हालांकि फिर भी डबल डिजिट के आंकड़े को पार करने मे ये नाकामयाब हुई है।

इसकी शुरुआती कमाई की बात करें तो, स्काई फोर्स ने तीन दिनों मे 70 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन भारत से किया था। जो उम्मीदों से कही ज्यादा था। तो वही पहले हफ्ते मे अक्षय की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मैडॉक फिल्म्स के अनुसार 99.70 करोड़ की कमाई की जो स्काई फोर्स के लिए सबसे बेहतर कलेक्शन माना जा रहा था।

Sky Force Movie Box Office Collection Total

लेकिन दूसरे वीक मे देवा की रिलीज होने से इसकी कमाई मे हलचल नजर आई जिसके आंकड़े बता रहे है कि, देवा से स्काई फोर्स को जबरदस्त टक्कर मिली है जिसके कारण अक्षय की इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को मात्र 4.60 करोड़ की कमाई कर सकी तो वही कल इसका 9 वां दिन था जहा इसने फिर से ग्रोथ दिखाई है। और कल स्काई फोर्स ने अपने 9 वें दिन रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 5 करोड़ की शानदार कमाई की है। जिससे स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन भारत से 9 दिनों का 111 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

 Sky Force Movie Box Office Collection Day 10
Sky Force Movie Box Office Collection Day 10

Sky Force Movie Box Office Collection Day 10

DayIndian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 331.60 करोड़ रुपये
Day 48.10 करोड़ रुपये
Day 56.30 करोड़ रुपये
Day 66.60 करोड़ रुपये
Day 75.50 करोड़ रुपये
Day 84.60 करोड़ रुपये
Day 97.40 करोड़ रुपये
टोटल कमाई111.70 करोड़ रुपये
Day 103.25 करोड़ रुपये (शाम 5 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 10

फ़िहलाल आज इसका सबसे महत्वपूर्ण दिन होने वाला है क्योकि आज फिल्म के लिए दूसरा संडे है। ऐसे मे जो आंकड़े सामने आ रहे है वो जबरदस्त है दरअसल आज स्काई फोर्स का 10 वां दिन ऐसे मे आज इसकी शानदार ऑक्योपेंशी देखने को मिल रही है। जिसके चलते ये 8 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है हालांकि ये केवल अनुमानित आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इसका लाइव कलेक्शन कलेक्शन शाम 5 बजे तक स्काई फोर्स ने 10 वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 10 Worldwide

वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की बात करें तो, अभी तक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर से अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 131 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो अभी अपने बजट (160 करोड़) से काफी दूर है।

बता दे कि, स्काई फोर्स के लिए दूसरा हफ्ता सबसे अहम है जहा से ये अच्छी ख़ासी कमाई करने मे कामयाब हो सकती है। क्योकि आने वाले दिनों मे स्काई फोर्स के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है कमात्र14 फरवरी को विक्की कौशल की ‘छावा’ रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर दर्शको के बीच मे जबरदस्त हाइप बनी हुई है। लेकिन तब तक स्काई फोर्स अपने बजट को रिकवर करके हिट का टैग ले चुकी होंगी। फ़िहलाल देखना होंगा 7 फरवरी को रिलीज होने वाली ‘लवयापा’ स्काई फोर्स के हिट के रास्ते को रोकेंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment