Sky Force Movie Box Office Collection Day 12: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 कितना रहा

स्काई फोर्स जिसकी भावुक कहानी दर्शको को थिएटर मे लाने मे कामयाब हो रही है जिसके कारण इसने इंडिया से 100 करोड़से ज्यादा की कमाई कर डाली है फ़िहलाल आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 12 है ऐसे मे आज स्काई फोर्स 12 वें दिन फिर से संघर्ष करती हुई दिख रही है हालांकि दूसरे वीकेंड मे इसने ठीक ठाक कमाई की है लेकिन जैसे ही वीक डेज शुरू होते है ये बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो जाती है।

जी हा आंकड़े तो यही बता रहे है स्काई फोर्स का कल 11 वां दिन था ऐसे मे जो कल के कलेक्शन आए है उसमे ये पिछड़ती हुई नजर आई है। आइए जानते Sky Force Movie Box Office Collection Day 12 पर कितनी कमाई कर कर सकती है और कल के आंकड़े क्या रहे है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 12

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसने सभी के दिल जीते है हर किसी ने इसकी प्रशंसा की है। ऐसे स्काई फोर्स के शुरुआती कलेक्शन शानदार रहे है जो इशारा कर रहे थे की फिल्म फुल पैसा वसूल है क्योकि जिस तरह से फिल्म मे भावुक पलो को दिखाया गया है। उससे आपकी आंखे नम हो जाएंगी। देशभक्ति फिल्म के कारण मेकर्स ने स्काई फोर्स को स्वातंत्रता दिवस रिलीज किया था। जिसका फायदा भी उन्हें मिला है इसने पहले वीकेंड से जबरदस्त कमाई की है। लेकिन उसके बाद इसके कलेक्शन मे ड्रॉप देखा गया। लेकिन फिर धीर-धीरे ही सही फिल्म का टोटल 100 करोड़ के पार पहुंच गया हैं।

फ़िहलाल इसके कलेक्शन की बात करें तो, हवाई युद्ध पर बनाई गई स्काई फोर्स जिसने ऑडीयंस को शिकायत को मौका नहीं दिया है क्योकि फिल्म का शानदार निर्देशन और कलाकारो की बेहतरीन एक्टिंग जो दर्शको को आकर्षित करने मे कामयाब रही है। जिसके कारण अक्षय की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते से लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया था। जो अक्षय कुमार की सूर्यावंशी के बाद सबसे शानदार कलेक्शन था। ऐसे मे जब स्काई फोर्स का सेकंड वीक सामने आया था फिर से नॉन हॉलिडे पर पिछड़ती हुई नजर आए हालांकि दूसरे वीकेंड से इसने 20 करोड़ को टच कर लिया था।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 11

लेकिन सोमवार को फिर से स्काई फोर्स की कमाई मे गिरावट देखी गई। दरअसल इसने जहा पहले वीक से भारत मे 99.70 करोड़ की कमाई की थी। तो वही दूसरे हफ्ते के तीन दिनों के वीकेंड मे 19.80 करोड़ की नेट कमाई भारत से की थी, लेकिन कल इसका सोमवार और 11 वां दिन था जहा पर ये फिर से कमजोर पड़ती हुई नजर आई।

जी हा सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 11 वें दिन स्काई फोर्स ने महज अनुमानित 1.13 करोड़ की ही कमाई की है। जो उम्मीदों की अपेक्षा ज्यादा कलेक्शन नहीं आए है। फ़िहलाल इसका टोटल संग्रह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों का 120 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 12
Sky Force Movie Box Office Collection Day 12

Sky Force Movie Box Office Collection Day 12

Day Indian Net Collection
Day 1 15.30 करोड़ रुपये
Day 2 26.30 करोड़ रुपये
Day 3 31.60 करोड़ रुपये
Day 4 8.10 करोड़ रुपये
Day 5 6.30 करोड़ रुपये
Day 6 6.60 करोड़ रुपये
Day 7 5.50 करोड़ रुपये
Day 8 4.60 करोड़ रुपये
Day 9 7.40 करोड़ रुपये
Day 10 7.80 करोड़ रुपये
Day 11 1.6 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 120.67 करोड़ रुपये
Day 12 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

Sky Force Movie Box Office Collection Day 12

आज स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर 12 वें दिन बिता रही है ऐसे मे आज के जो आंकड़े दिख रहे है उससे कह सकते है कि, स्काई फोर्स के लिए 12 वें दिन भी 3 आंकड़े को टच करना मुश्किल रहेंगा क्योकि अक्षय Sky Force Movie Box Office Collection Day 12 पर 8 बजे तक मात्र 0.01 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 12 Worldwide

बता दे कि, स्काई फोर्स का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अपने बजट से करीफ़ करीब आ चुका है क्योकि इसका बजट 160 करोड़ रुपये का है पर स्काई फोर्स की कमाई भारत और ओवरसीज के कलेक्शन को मिलाकर रिपोर्ट के अनुसार 149 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। ऐसे मे इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े के अनुसार ये अपने बजट से थोड़ी दूर है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment