Sky Force Movie Box Office Collection Day 22: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22 कितना रहा

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22: पहले हफ्ते के बाद अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना स्टार्ट कर दिया था लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर सिमट थी हुई दिखाई दे रही है जी हा कल अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 21 वें दिन अनुमानित 30 लाख रुपये की कमाई की है तो वही आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 22 वां दिन है। पर आज भी इसका हाल कल खाफी निराशाजनक है आइए जानते है स्काई फोर्स आज 22 वें दिन कितनी कमाई कर रही हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22

इमोशनल स्टोरी जबरदस्त डायलॉग साथ ही शानदार क्लाइमेक्स जो आपको फिल्म की और आकर्षित करने को मजबूर कर देगा जी हा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स मे ये सभी खासियत है जिसके कारण फ़िल्म ने पहले हफ्ते से 100 करोड़ आसपास की कमाई कर ली थी। लेकिन इसके बाद जो प्रदर्शन किया है। वों हिट कलेक्शन नहीं हैं। भले ही इसका 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है लेकिन इसके सामने बजट आड़े आ रहा हैं। जिसके कारण ये फिल्म मुसीबत मे फस गई।

पर ये सब तो ठीक था पर आज विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी हैं जिससे स्काई फोर्सको ज्यादा मुश्किल मे फस चुकी है। क्योकि इसके रिलीज होने कारण स्काई फोर्स और भी धीमी हो चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल स्काई फोर्स शुरुआती कलेक्शन पर नजर डाले तो, मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ़्तों से ज्यादा का सामय का हो चुका हैं इस देशभक्ति फिल्म मे अक्षय कुमार, वीर पाड़िया, सारा अलीखान, सिमरत कौर मुख्य रोल मे नजर आए थे। जिन्हों ने अपनी शानदार अभिनय से स्काई फोर्स को 100 करोड़ के क्ल्ब मे आसानी से पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद ये संघर्ष करती हुई दिखी,

फ़िहलाल आज से इसका बॉक्स ऑफिस पर चौथा हफ्ता स्टार्ट हो गया है लेकिन इसके तीसरे हफ्ते की बात करें तो, स्काई फोर्स ने जहा 19 वें दिन 45 लाख रुपये कमाए थे, 20 वें दिन इसका कलेक्शन फिर एसआर 45 लाख रुपये का रहा था तो बात करे कल 21 वें दिन की स्काई फोर्स ने कल भी महज 40 लाख रुपये तक की ही कमाई की है जिसमे बदलाव हो सकता हैं। जिससे हवाई युद्ध पर बनी इस फिल्म का टोटल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों का 131 करोड़ के पार पहुंचा चुका हैं।

ये भी पढ़े…विक्की कौशल की छावा ने रच दिया इतिहास पहले दिन कर रही ब्लॉकबस्टर कमाई

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22
Sky Force Movie Box Office Collection Day 22

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22

Dayindian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 331.60 करोड़ रुपये
Day 48.10 करोड़ रुपये
Day 56.30 करोड़ रुपये
Day 66.60 करोड़ रुपये
Day 75.50 करोड़ रुपये
Day 84.60 करोड़ रुपये
Day 97.40 करोड़ रुपये
Day 107.80 करोड़ रुपये
Day 111.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.5 करोड़ रुपये
Day 141.1 करोड़ रुपये
Day 150.8 करोड़ रुपये
Day 161.6 करोड़ रुपये
Day 171.85 करोड़ रुपये
Day 180.45 करोड़ रुपये
Day 190.45 करोड़ रुपये
Day 200.45 करोड़ रुपये
Day 210.40 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई131.40 करोड़ रुपये
Day 220.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)
ध्यान दे: 10 दिन के बाद के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22

आज पर नजर डाले तो, आज अक्षय की इस फिल्म के सामने मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है जिससे इसके आंकड़े और भी काम आ रहे है जी हा छावा जिसका आज बॉक्स ऑफिस पहले दिन और अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके कारण आज स्काई फोर्स 22 वें दिन 50 लाख के आसपास की कमाई कर सकती है। क्योकि स्काई फोर्स का 22 वें दिन कलेक्शन आज 7 बजे तक 0.0 करोड़ रुपये का हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 22 Worldwide

स्काई फोर्स का शुरुआती कलेक्शन तो जबरदस्त रहा था लेकिन इसके बाद की परफॉरमेंस निराशाजंनक रही
हैं। ऐसे मे दुनिया भर मे इसने अपने बजट को ही रिकवर किया है। पुराने आंकड़े के अनुसार वर्ल्डडाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ स्काई फोर्स खड़ी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment