Sky Force Trailer Release Date: खुस खबरी इस दिन रिलीज होंगा स्काई फोर्स का ट्रेलर?

इस समय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म Sky Force Trailer Release Date को लेकर कई दिनों से टकटकी लगाए हुए बैठे हैं लेकिन, अभी तक एक्टर मे अपने फैंस को खुस खबरी नहीं दी, जी हा स्काई फोर्स को रिलीज होने मे 1 महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे दर्शक इसके ट्रेलर का काफी दिनों से इंतेजार मे हैं लेकिन अब इसकी ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आई ह। आइए जानते हैं कब रिलीज हो रहा है स्काई फोर्स का ट्रेलर

Sky Force Release Date

साल 2024 अक्षय कुमार के लिए बेहद खराब गया हैं, उनकी फिल्मों ने निराशाजनक कलेक्शन किया है, लेकिन कुछ ही समय मे आने वाला साल उनका काफी अच्छा जाने वाला हैं। क्योकि उनके पास इंटरेस्टिंग कहानी के साथ फ़्रेंचाइजी फिल्में हैं। जिन्हें बड़ी सफलता के साथ देखा जा रहा हैं। ऐसे मे साल 2025 की शुरुआत वे बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स के साथ करने जा रहे है। जो इस समय दर्शको को अपनी और आकर्षित कर रही हैं जिसकी बजह इसका ट्रेलर हैं जो अभी तक रिलीज नहीं किया गया हैं। लेकिन अब फायनली मेकर्स ने इसके ट्रेलर की तैयारी शुरू कर दी हैं जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएंग।

स्काई फोर्स का ट्रेलर इस दिन होंगा रिलीज

बता दे कि, अक्षय के फैंस काफी निरास हैं क्योकि स्काई फोर्स के ट्रेलर को तो छोड़िए, इसका पहला पोस्टर भी रिवील नहीं किया गया है। साथ ही दर्शको को इस फिल्म मे अक्षय कुमार की झलक भी देखने को नहीं मिली है। ऐसे मे फैंस थोड़े निरास हैं। लेकिन अब फायनली एक्टर सीधे ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। कई न्यूज समाचार के मुताबिक स्काई फोर्स का ट्रेलर 3 जनवरी को रिलीज किया जाएंगा, खबरों के अनुसार मुंबई मे एक कार्यक्रम के दौरान ट्रेलर लॉन्च होंगा,

भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित हैं स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1965 युद्ध पर आधारित फिल्म बताई जा रही हैं। जो भारत की तरफ से सबसे पहला और सबसे घातक हवाई हमला बताया जाता हैं। जिसकी कहानी को ऑडीयंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसमे बेहतरीन हवाई एक्शन सीक्वेंस फिल्ममाए गए है। जो देखने ने रियल लगेंगे। फ़िहलाल इसके ट्रेलर मे सब कुछ खुलासा हो जाएंगा।

स्काई फोर्स इस दिन होंगी रिलीज

जानकारी के लिए बता दे की, अक्षय कुमार की फिल्म 3 जनवरी 2025 मे सिनेमाघरों मे दस्तक देने जा रही हैं। जिसमे अक्षय कुमार और सारा अलीखान के अलाबा निम्रत कौर भी मुख्य रोल मे नजर आएंगे, फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसके निर्माता ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक और दिनेश विजान है। साथ ही स्काई फोर्स को जियो स्टुडियोज और मैडॉक फिलिम्स प्रोडक्शन कंपनियां मिलकर बना रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment