Somy Ali: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी चर्चा मे क्योकि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) की गैंग ने जब से बाबा सिद्दीकी को मारने की जिम्मेदारी ली हैं। तब से लेकर सलमान खान के फैंस और चिंता मे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी आली (Somy Ali) ने सलमान खान के खातिर लॉरेंस बिश्नोई से मोबाइल नंबर मांगने की बात कही हैं।
Somy Ali ने मांगा नंबर
दोस्तों सभी को पता हैं कई सालो से सलमान खान और बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी हैं। वे अक्सर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। हाल ही हुई एनसीपी नेता की हत्या की ज़िम्मेदारी भी लोरेंश बिश्नोई गैंग ने ली है।
ऐसे मे सलमान खान की सुरक्षा को ज्यादा बढ़ा दिया गया हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) जोकि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। उन्हों ने सलमान खान के लिए हमदर्दी दिखाई हैं। सलमान खान के खातिर लॉरेंस के मंदिर आने की बात की हैं।
सोमी अली खान ने कही ये बात
जी हा दोस्तों सोमी अली ने हाल ही अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमे सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से उनके राजीस्टन मे मंदिर और उनका मोबाइल नंबर मांगने की बात की हैं। उन्हों ने इंस्टा के जरिय काफी बड़ा पोस्ट किया हैं जिसमे मुख्य उन्हों ने मुख्य तौर पर लिखा हैं। भाई मुझे आपसे मिलना हैं दुनिया मे सबसे सबसे अच्छी जगह राजस्थान हैं। मे आपके मंदिर आउंगी कृपया करके मुझे अपने नंबर दीजिए आपका एहसान होंगा।
दरअसल Somy Ali ने Salman Khan के लिए सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई से कोंटेक्ट करनी की कोशिस की हैं। बता दे की इससे पहले भी वें सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हमदर्दी दिखा चुकी हैं। और उन्हें न मारने की गुजारिश की हैं। लेकिन इस बार वें उनके मंदिर और उनका नंबर लेना चाहती हैं। लेकिन देखना होंगा की संदेश पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस पर किस तरह का रिएक्शन देते हैं।
लोग का रिएक्शन
बता दे की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा है “अच्छा संदेश’ एक यूजर ने लिखा “आप बहुत अच्छे है” तो कुछ का कहना हैं रोस्ट
तो कुछ इस तरह उनके इस पोस्ट पर लोग रिएक्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके पीछे की जानकारी पता हैं शायद वे रोस्ट के लिए कर रही हो फ़िहलाल ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं।
सोमी अली का सलमान खान पर क्रश
दोस्तों जब सोमी अली का सलमान खान पर बहुत बड़ा क्रश था। जब उन्हों ने बॉलीवुड ने कदम रखा तो तब से सलमान खान के प्यार मे पड़ गई थी। दोनों उस टाइम काफी करीब थे। कहा जाता हैं की सोमी अली जब 15 साल की थी तब सलमान खान से उनकी मूलाकात हुई थी। और दोनों को पहली नजर मे ही प्यार गया था। बता दे की उन्हों ने केवल 9 फिल्मों मे ही काम किया हैं। उसके बाद उन्हों ने अपनी फिल्मी करियर को छोड़ कर वें अमेरिका चली गई थी।
- Rohit Shetty Net Worth: रोहित शेट्टी की संपत्ति देख हिल जाएंगे आप
- Akshay Kumar ने दिया फैंस को बर्थ डे फिफ्ट Bhooth Bangla नई फिल्म का किया ऐलान 14 साल बाद एक साथ करेंगे
- Stree 2 Box Office Collection Day 53: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 53 का कितना रहा…
- Akshay Kumar की नई फिल्म ‘तिरंगा’ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के साथ