Son of Sardaar 2 Advance Booking Collection: सन ऑफ सरदार 2 एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए रिपोर्ट

Son of Sardaar 2 Advance Booking Collection: अजय देवगन रैड 2 के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने आ रहे है। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को रिलीज होने में दिनों का नहीं बल्कि कुछ घंटों का अंतर बचा है। 31 अगस्त को रिलीज होकर सैयारा की रफ्तार को रोकने का संकेत है। फ़िहलाल निर्माता ने लंबे इंतेजार के बाद पुराने नियम की तरह रिलीज से 2 दिनों पहले सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।

सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

सुपरस्टार अजय देवगन जिनके ‘जस्सी’ वाले किरदार को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस पिछले कई दिनों से उत्सुक है। साल 2010 में निभाया गया के किरदार सिनेमा प्रेमियों के बीच में काफी पॉपुलर है। जिसकी बजह दर्शक फिर से इस कॉमेडी भरे रोमांटिक किरदार को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। साथ ही इस बार रवि किशन , चंकी पांडे और संजय मिश्रा कहानी में जान डालने वाले है। जिनके किरदार पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई है। जिसके लिए दर्शकों को कुछ घंटों का और इंतेजार करना पड़ेंगा।

Son of Sardaar 2 Advance Booking Collection

सन ऑफ सरदार 2 2025 की मच अवेटेड फिल्म है। किन्तु सामान्य फिल्मों की तरह ही इसकी एडवांस बुकिंग रिलीज से दो दिन पहले ही शुरू हुई है। जो दर्शाता है। कि, सैयारा से पहले जो SOS 2 का जो शानदार माहौल बना हुआ था। अब वैसा नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते है। इसकी एडवांस बुकिंग लेट से शुरू हो पाई है। ऐसे में अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई सामने नहीं आई है। हालांकि जल्द ही एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रिपोर्ट जल्द ही अपडेट होने वाली है।

Son of Sardaar 2 Advance Booking Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 घिरी हुई है कई चुनौतियों से

सन ऑफ सरदार 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर कई चुनौती देखने को मिल रही है। जिसकी बजह सैयारा है। जिसके कारण इस मूवी को कई मुसीबत ने घेर रखा है। दरअसल पहले जुलाई में रिलीज हो रही थी। मगर सैयारा के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इसकी रिलीज डेट 1 अगस्त कर दी गई। जिससे फिल्म पर असर पहुंचा लोगों का जोश भी फिल्म की प्रति कम हुआ, साथ ही इसके साथ धड़क 2 आ रही है ये भी एक सीक्वल फिल्म है।

सबसे बड़ी बात धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म है जिससे सन ऑफ सरदार 2 को स्क्रीन कम मिलने वाली है। इसके आलाबा कुछ दिन बाद 14 अगस्त को साल को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्में मानी जा रही ऋतिक रोशन की वॉर 2 और कुली रिलीज होगी जिससे आगामी दिन भी अजय की इस फिल्म के हक में नजर नहीं आ रहे है।

सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन कर सकती इतनी कमाई

फ़िहलाल अजय देवगन की SOS 2 अपनी ओपनिंग मजबूत कलेक्शन से शुरुआत नहीं कर रही है। जो उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘रैड 2’ के 19 करोड़ से काफी कम कमाई करने वाली है। आशंका जताई जा रही है पहले दिन कलेक्शन 11 करोड़ के आसपास रह सकते है। जबकि 15 साल पहले रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ ने 10 करोड़ से ज्यादा के नेट कलेक्शन पहले दिन किया था। ऐसे में देखना होगा इन सब चुनौती के बाद सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं।

बता दे कि, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा भी सन ऑफ सरदार 2 का महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही इस बार भी टीटो सिंह और टोनी सिंह की भी जोड़ी नजर आएगी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment