Box Office Report: सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में निकला दम, जानिए कमाई

Box Office Report: इस महीने के शुरुआत में ही 2 बड़ी सीक्वल फिल्मों ने एंट्री मारी थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, दोनों ही फिल्मों का हाल काफी खराब रहा है। जो अब तक लागत से काफी पीछे है। दरअसल Son Of Sardaar 2 और Dhadak 2 दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थी। लेकिन दोनों को बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी है। दोनों फिल्मों के फर्स्ट वीक कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है। चलिए जानते है।

Box Office Collection Report

कारण जौहर की और से निर्मित की गई धड़क 2 जिसकी शानदार कहानी और कमाल के अभिनय की तारीफ हुई है। लोगों ने इस सीक्वल फिल्म को सराहना है। परंतु कमाई के माममे में ये मूवी निराशाजंक साबित हो रही है। तो वही दूसरी तरफ सन ऑफ सरदार 2 का भी यही हाल देखने को मिल रहा है। हालांकि ये तो सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार की दूसरी किस्त थी। लेकिन दर्शकों के बीच में ये फिल्म भी फीकी रही है। जिससे सीक्वल होने के बावजूद इसकी शुरुआत बेहद कम कलेक्शन के साथ हुई थी। ऐसे में अब दोनों का एक हफ्ता हो चुका है।

20 करोड़ को भी पार नहीं कर पाई धड़क 2

‘परियेरुम पेरुमल’ फिल्म का रिमेका धड़क 2 का एक हफ्ता कारोबार 20 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है। जो बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 की कमजोर स्थिति को दिखाता है। दरअसल 3.5 करोड़ के साथ खाता खोलने वाली पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई तीसरे दिन 4.15 करोड़ की ही रही थी। जिसके बाद 2 करोड़ से ऊपर नहीं जा पाई है। कल सात वां दिन था जहा धड़क 2 का कलेक्शन 89 (प्रारंभिक अनुमान) लाख रुपये का ही रहा है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार पहले हफ्ते से धड़क 2 की कमाई 16.33 करोड़ की हुई है।

सन ऑफ सरदार 2 की रही इतनी कमाई

अगर बात करें, सन ऑफ सरदार 2 की ये मूवी भी धड़क 2 की तरह कुछ खास नहीं कर पाई है। हालांकि सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म से ज्यादा कलेक्शन है। लेकिन फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर खराब स्थिति में है। जो अब तक 32 करोड़ रुपये के आसपास है। सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 फर्स्ट हफ्ते से कुल 32.91 करोड़ ही कमा चुकी है।

सन ऑफ सरदार 2 vs धड़क 2 की कमाई

डे सन ऑफ सरदार 2 धड़क
डे 1 7.25 करोड़ रुपये 3.5 करोड़ रुपये
डे 2 8.25 करोड़ रुपये 2.75 करोड़ रुपये
डे 3 9.25 करोड़ रुपये 4.15 करोड़ रुपये
डे 4 2.35 करोड़ रुपये 1.35 करोड़ रुपये
डे 5 2.75 करोड़ रुपये 1.7 करोड़ रुपये
डे 6 1.64 (प्रारंभिक अनुमान)1.15 करोड़ रुपये
डे 7 1.42 (प्रारंभिक अनुमान)1.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 32.91 करोड़ रुपये 16.7 करोड़ रुपये

दोनों फिल्म का बजट

एक तो कम कमाई ऊपर से बजट काफी ज्यादा है जो इनकी बर्तमान कमाई से काफी ज्यादा है। जिसे पार करना दोनों फिल्मों के लिए मुश्किल है भले ही कल रक्षा बंधन है। जहा सिद्धांत की धड़क 2 अनुमानित 60 करोड़ और SOS 2 80 से 90 करोड़ से बनी है। जिनके लिए अपने बजट तक आना काफी संघर्ष भारी यात्रा है क्योकि कुली, वॉर 2 अगले हफ्ते रिलीज होकर धमाल मचाना शुरू कर देगी।

Disclaimer: धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का लेख उत्सुक खबर द्वारा लिखा गया है। जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment