Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन कर रही तगड़ी कमाई, जानिए कलेक्शन

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: जुलाई का खेल खत्म अब अगस्त आज से स्टार्ट हो चुका है। जहा एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने वाली है। लेकिन सबसे खास जिसके लिए सिनेमा प्रेमियों काफी इंतेजार में थे। आज उसे रिलीज कर दिया गया है। जी हा हम बात कर रहे सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Son Of Sardaar 2 की जो कई महीने से ऑडीयंस की पहली पसंद बनी हुई थी। खास कर ट्रेलर रिलीज के बाद हालांकि कुछ फिल्मों ने सन ऑफ सरदार 2 का प्लान चौपट किया है।

जिसकी बजह इसकी चर्चा कम हुई, लेकिन फिर भी SOS 2 बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की और अग्रसर हो रही है दरअसल आज अजय देवगन की इस फिल्म के सामने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ रिलीज हो हुकी है। उसके बावजूद पहले दिन टिकट घर पर अच्छी पकड़ देखने को मिल रही है। जिसकी बजह इसके रिव्यू भी है। चलिए जानते है आज Son Of Sardaar 2 Day 1 Collection कितना कर रही है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection डे 1 की रिपोर्ट

पोस्टपोन होने के बाद अब जाकर दर्शकों के लिए सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जिसमे अजय देवगन फिर से जस्सी वाले अवतार में स्क्रीन पर 2012 की तरह एंटरटेन करते नजर आ रहे है। हालांकि इस बार संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में नजर नहीं आए है। उनके किरदार में नए कलाकारों की एंट्री हुई है। मृणाल ठाकुर, रवि किशन साथ ही अन्य कई नए एक्टर्स फिल्म में नजर आए है। जिन्होंने इस बार अपने प्रभावशाली किरदर से सन ऑफ सरदार 2 एंटरटेनर फिल्म बना दिया है।

सन ऑफ सरदार 2 को मिल रहे पॉज़िटिव रिव्यू

अजय देवगन की इस कॉमेडी फिल्म को शुरुआती तौर पर दर्शकों पर साथ मिलता नजर आ रहा है। जिन्होंने फिल्म को बेहतर रिव्यू दिए है। दरअसल SOS 2 दर्शकों की तरफ से फैमिली एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है। जिसमे 2012 की ओरिजिनल फिल्म की तरह कॉमेडी के साथ रोमांस देखने को मिला है। जिससे सिनेमाघरों में बैठे दर्शक फिल्म से गहराई से जुड़ पा रहे है। जिसकी बजह अजय देवगन के साथ कॉमेडी किरदार में नजर आए रवि किशन, संजय मिश्रा और विंदू दारा सिंह ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में रोमांच पैदा कर दिया है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1

कमाई की बात करें तो, सन ऑफ सरदार 2 ने ट्रेलर के बाद कई चुनौती का सामना किया है। पहले सैयारा फिल्म ने इसके जबरदस्त माहौल को खराब किया था। जो कम कमाई का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में अजय ने 1 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया तो, यहा भी कई मुश्किल नजर आ रही है। आज धड़क 2 भी रिलीज हो चुकी साथ ही विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’

और पहले से ही मौजूद ‘महावतार नरसिम्हा’ की बजह से सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन आज 6 से 7 करोड़ की कमाई कर करती दिख रही है। सेकनिल्क के अनुसार SOS 2 ने कुल 7.25 करोड़ की कमाई की कमाई आज पहले दिन की है। जो अपेक्षा के मुताबिक नहीं है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1 के बारें में

सन ऑफ सरदार 2 डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 7.25 करोड़ रुपये

सन ऑफ सरदार ने पहले दिन की थी धाकड़ कमाई

बता दे कि, आज से 13 साल पहला आया इस फिल्म का ओरिजिनल पार्ट सन ऑफ सरदार जिसने धमाकेदार कमाई की थी। जिसका पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ 72 लाख का था। जो उस समय पर तगड़ी ओपनिंग थी। जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 161 करोड़ का था। जबकि बजट 30 करोड़ का था। ऐसे में 2025 में इसकी ओपनिंग ब्लॉकबस्टर मानी जा जा रही थी। किन्तु खराब समय और मौजूदा फिल्मी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सन ऑफ सरदर 2 पहले साधारण कमाई कर रही है।

फिल्म का बजट कितना है?

हाउसफुल 5 की तरह इस कॉमेडी फिल्म में कई कलाकारों की टोली नजर आई है। जिससे सन ऑफ सरदार का बजट काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार ये 150 से बनकर तैयार हुई है। जो शुरुआत में सुपरहिट फिल्म का सीक्वल के कारण ये बजट कम लग रहा था। किन्तु अब पहले दिन दिन और अन्य रिलीज फिल्मों को देखते हुए सन ऑफ सरदार 2 को लगातार मोटी कमाई करनी होगी, खास कर पहले हफ्ते से जिसे बाद वॉर 2, कुली रिलीज होगी।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1 Worldwide

ओवरसीज कलेक्शन जल्द अपडेट होगे

Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में परिवर्तन में होता रहता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment