Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3: पहले संडे को सन ऑफ सरदार 2 कर रही शानदार कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3: पारिवारिक ड्रामा जिसमे कई कलाकारों के बीच में कॉमेडी का तड़का बड़े पर्दे पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में ठीक ठाक रिव्यू बटोर रही सन ऑफ सरदार 2 जिसे सैयारा की रिलीज से 15 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। किन्तु इतने दिनों के बाद भी सैयारा SOS 2 पर भारी पड़ रही है। सिनेमा प्रेमी अभी तक कम संख्या में थिएटर में नजर आए है। लेकिन आज सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिलने वाली है। आज पहला रविवार है चलिए जानते है SOS 2 Day 3 Collection कितना कर लिया है।

SOS 2 Box Office Collection: आज करेगी शानदार कमाई

कई समय से दर्शकों के बीच में हाइप क्रिएट करने वाली सन ऑफ सरदार 2 जिसके अनाउंसमेंट ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था। क्योकि ओरिजिनल पार्ट ने दिल जीता था। जिससे फिल्म के लिए दर्शकों के बीच में चर्चा बटोरना काफी आसान था। लोगों की उत्सुकता ट्रेलर से पहले काफी ज्यादा थी। लेकिन ट्रेलर के बाद सन ऑफ सरदार 2 का दर्शकों के बीच में जिक्र ज्यादा देखने को नहीं मिला है।

क्योकि मोहित सूरी की फिल्म दर्शकों को बड़ी तादाद में अपनी और खीच रही थी। ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन करने के बाद भी सैयारा ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पीछे नहीं छोड़ रही है। इसके दबादबे के कारण पिछले 2 दिन निराशाजनक रहे है। आज तीसरे दिन सन ऑफ सरदर 2 से काफी उम्मीदें है।

दूसरे दिन भी नहीं दिखा सकी ज्यादा कमाल

पहले दिन की कमाई डबल डिजिट से बेहद कम थी। जो महज 7.25 करोड़ की रही थी। हालांकि इसके ओरिजिनल पार्ट ने 13 साल पहले 10 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। जबकि वो फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद कल SOS 2 का सेकंड डे था। कल भी अजय देवगन और रवि किशन की ये फिल्म 10 करोड़ से काफी पीछे रही है कमाए है 8.25 करोड़ जिससे Son Of Sardaar 2 की टोटल 2 दिनों की कमाई 15.50 करोड़ की हो चुकी है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3

बड़े बजट के साथ बनी गई सन ऑफ सरदार 2 के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। जो हर किसी फिल्म के लिए होता है। क्योकि हॉलिडे पर फिल्में अच्छा बिजनेस करती है। खास कर पहले रविवार को है। ऐसे में SOS 2 की कमाई में भी बढ़ोतरी नजर आ रही है। पहले रविवार के कारण अजय और रवि किशन की ये फिल्म 10 करोड़ को पार करने वाली है। सन ऑफ सरदार 2 ने तीसरे दिन आज 9.25 करोड़ की कमाई की है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Son Of Sardaar 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 17.25 करोड़ रुपये
Day 28.25 करोड़ रुपये
Day 39.25 करोड़
टोटल कमाई24.75 करोड़ रुपये

पहले संडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

तीन महीने पहले अजय देवगन की रैड 2 रिलीज हुई थी। उसका कलेक्शन संडे को ताबड़ रहा था। इसका अलाबा कई बॉलीवुड फिल्मों ने 2025 में संडे को छ्प्पर फाड़ कमाई की है। नीचे हमने 2025 में पहले संडे को सबसे ज्यादा कमाई करनी फिल्में और कलेक्शन दिया है।

फिल्म का नामपहले संडे इंडियन नेट कलेक्शन
स्काई फोर्स28 करोड़ रुपये
छावा48.5 करोड़ रुपये
सिकंदर26 करोड़ रुपये
रैड 222 करोड़ रुपये
हाउसफुल 532.5 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर27.25 करोड़ रुपये
सैयारा35.75 करोड़ रुपये
सन ऑफ सरदार 29.25 करोड़ रुपये

Disclaimer: कलेक्शन की पुष्टि Utsuk Khabar द्वारा नहीं की गई है। आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment