Son Of Sardaar 2 Movie Budget: साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक और Ajay Devgn की दूसरी इस साल की बड़ी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जिसका आज 11 जुलाई को धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमे हमे फिर से अजय ‘जस्सी’ वाले किरदार में जबरदस्त अंदाज में नजर आए है। हालांकि निर्माता दावा कर रहे है इस बार 2010 की फिल्म की तुलना में सिनेमा प्रेमियों को ज्यादा मजा आने वाला है।
निर्माता ने Son Of Sardaar 2 की काहनी को और रोमांचित करने के लिए कई अनुभवी कलाकार और विदेश में भी शूट किया है। जिससे पहले पार्ट की तुलना में इसका बजट भी काफी ज्यादा है। चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 आखिरकार कितने Budget के साथ बनकर तैयार हुई है।
Son Of Sardaar 2 Movie Budget
जहा इस समय सलमान खान, अक्षय कुमार की फिल्में संघर्ष कर रही है। हालांकि कई समय बाद हाउसफुल 5 हिट रही है। किन्तु अजय देवगन पिछले कुछ सालों से एक से बढ़कर फिल्म लेकर आ रहे है। जो बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। जहा 2024 में ‘सिंघम अगेन’ और ‘शैतान’ ने धमाल मचाया था। तो वही इस साल छोटे बजट की रैड 2 ने बड़ी उपलब्धि हासिल करके हिट रही है। ऐसे में अजय देवगन फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस महीने के लास्ट में रिलीज के तैयार हो चुकी है। आज 11 जुलाई को ट्रेलर जारी किया जा चुका है।
2 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में रोमांचित कहानी और अजय का ‘जस्सी’ वाला किरदार दर्शकों पर छाप छोड़ रहा है। जिसमे सहकलाकारों ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से ट्रेलर दर्शकों का दिल जीतता नजर आ रहा है।
Son Of Sardaar 2 Budget कितना है?
अगर बजट पर चर्चा करें तो, इस कॉमेडी सीक्वल का बजट पहले पार्ट से कई गुना है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 में आया पहला पार्ट 30 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ था। ऐसे में इस बार बजट का आंकड़ा काफी अधिक होने वाला है। दरअसल NDTV.Com के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का बजट लगभग 150 करोड़ का है। जो एक कथित तौर पर ये लागत कम या ज्यादा हो सकती है। क्योकि फिल्म मेकर्स की तरफ से सन ऑफ सरदार 2 के बजट की जानकारी सामने नहीं है। अभी बजट स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अजय देवगन कर रहे फिल्म को प्रोड्यूस
बता दे कि, इस फ्रेंचाजी फिल्म के निर्माता अजय देवगन खुद है। एक्टर ने 2010 मे आई ‘सन ऑफ सरदार’ को भी प्रोड्यूस किया था। फिल्म के निर्माण में उनकी प्रोडक्शन कंपनी देवगन फिल्म्स का भी सहयोग था। इस बार भी अजय देवगन ने इसके सेकंड पार्ट को भी प्रोड्यूस किया है। जिसमे ज्योति देशपांडे, प्रवीण तलरेज़ा और एनआर पचीसिया का नाम भी शामिल है। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज़ ने मिलकर किया है।
फिल्म के बारें में अधिक जानकारी
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस सीक्वल फिल्म में कई कलाकार नजर आएगे, जिसके लीड किरदार में अजय ‘जस्सी’ वाली भूमिका का दोहराएगे, जिनके साथ इस बार 2 एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा नजर आने वाली है। साथ चंकी पांडे और रवि किशन संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे अन्य कलाकार भी फिल्म मुख्य किरदार का हिस्सा होगे।
Disclaimer: लेख में उपस्थित ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट के आंकड़े कथित तौर पर बताए गए है। जो विभिन्न श्रोतों पर आधारित है। कृपया फिल्म निर्माता के वास्तविक बजट को ही सही माने, अभी उसकी घोषणा नहीं हुई है। ध्यान दे बजट के आंकड़े संभावित है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20: ‘सितारे जमीन पर’ का दबदबा जारी बनी 150 करोड़ी फिल्म, आज भी शानदार कमाई
- Gunmaster G9: इंटरेस्टिंग विडियो से Emraan Hashmi कई नई फिल्म का ऐलान, झलक देख झूम उठे फैंस
- Maalik Movie Budget: राजकुमार राव की ‘मालिक’ का बजट है कम, जाने हिट और फ्लॉप की संभावना

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
